तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एन.टी. रामा राव को शनिवार को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एनटीआर के नाम से लोकप्रिय आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अभिनय से राजनीति में आए थे। वह राज्य के इतिहास में सबसे चर्चित नेताओं में से एक थे। यहां हुसैन सागर झील के किनारे एनटीआर घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान उनके परिवार में दूरियां स्पष्टतौर पर देखी गईं।
एनटीआर के दामाद और तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती, बेटी एवं केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी, बेटे एन. हरिकृष्णा, पोते और लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अलग-अलग श्रद्धांजलि दी। नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बेटे लोकेश के साथ पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी की नेता पुरंदेश्वरी के साथ उनके पति और राज्य के विधायक डी. वेंकटेश्वर राव मौजूद थे।
नायडू से दूरी रखने वाले हरिकृष्णा ने इस मौके पर कहा, "राज्य एक कठिन स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि कोई भी नेता, तेलुगू लोगों के लिए आत्मसम्मान, एकता और विकास के लिए लड़ने वाले एनटीआर जैसा दृष्टिकोण नहीं रखता है।"एनटीआर का जनवरी 1996 में हृदयाघात से निधन हो गया था।
चर्चित तेलुगू अभिनेता एनटीआर ने वर्ष 1982 में तेलुगू आत्मसम्मान के नारे के साथ तेदेपा की शुरुआत की थी और महज नौ माह के भीतर सत्ता में आकर एक रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही कांग्रेस के एकल पार्टी शासन को खत्म कर दिया था।