जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलें रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर गए थे, लेकिन वहां से जाने के बाद आतंकियों ने दोबारा से हमला कर दिया। सोमवार रात को आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जिसमें सात जवान घायल हो गए थे। कश्मीर में आतंकियों के दूसरे हमले में रेलवे पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। कश्मीर में दो हमलों के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
दूसरा आतंकी हमला कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतिपुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ। हमले में स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एक कांस्टेबल को गोली मार दी। हमले के दौरान गोली लगने से कांस्टेबल राजिंदर सिंह घायल हो गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हमले के बाद सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। गौरतलब है प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आतंकियों ने सोमवार देर रात को बीएसएफ के दल पर हमला कर दिया। इसमें सात जवान घायल हो गए। बीएसएफ का काफिला पहलगाम से श्रीनगर जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।