महापुरूषों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें- डाॅ शेजवार
- देश के विकास के लिए हर व्यक्ति करे पूरी निष्ठा से काम- डाॅ शेजवार
रायसेन 13 अगस्त 2014, महापुरूषों की स्मृति में जयंती या पुण्यतिथि आदि समारोह के आयोजन का उद्देश्य उनके त्याग, बलिदान तथा राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पण तथा उनके अच्छे कार्यो का स्मरण कर उनके दिखाए मार्ग का अनुकरण करना है। यह विचार वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने वीर शिरोमणी राष्ट्रवीर श्री दुर्गादासजी राठौर की जयंती के अवसर पर व्यक्त किए। यह कार्यक्रम जिला राठौर क्षत्रीय समाज द्वारा मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया। डाॅ शेजवार ने कहा कि देश, काल तथा परिस्थितियों के परिवर्तन के बाद भी महापुरूषों, समाज सेवियों की जयंती मनाते हैं। क्यांेकि समाज उनके आदर्शो को अपनाकर या उनसे प्रेरणा लेकर देश, समाज और मानव कल्याण की दिशा में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणी राष्ट्रवीर श्री दुर्गादासजी ऐसे राष्ट्रभक्त थे जिन्होंने राष्ट्र की संपत्ति की रक्षा के लिए जो साहसिक कार्य किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा और सभी को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करेगा। श्री दुर्गादासजी हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे। उनके साहस और राष्ट्रभक्ति को देखकर तत्कालीन शासक जसवंत सिंह ने उन्हंे अपना सेनापति बना लिया। श्री दुर्गादासजी जीवन पर्यन्त मुगलों से लड़ते रहे। डाॅ शेजवार ने कहा कि देश के विकास और उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। व्यापारी पूरी ईमानदारी से व्यापार करें, उद्योगपति उत्पादन बढ़ाएं, किसान खेतों में काम करें, श्रमिक पूरी मेहनत करें और अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करें तो यह उनकी राष्ट्रभक्ति होगी और तभी देश आगे बढ़ेगा। देश के आगे बढ़ने में ही सभी का विकास और कल्याण है। डाॅ शेजवार ने अपने संबोधन में कहा कि राठौर समाज ने वीर शिरोमणी राष्ट्रवीर श्री दुर्गादासजी राठौर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर न केवल उनकी राष्ट्रभक्ति और साहस का स्मरण दिलाया है बल्कि वर्तमान पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर जिला राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री कामताप्रसाद राठौर तथा सचिव श्री अशोक राठौर सहित समाज के अनेक विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया। समाज की ओर से श्री अशोक राठौर द्वारा डाॅ शेजवार को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
धर्मशाला का शिलान्यास
जिला राठौर क्षत्रीय समाज द्वारा निर्मित की जाने वाली धर्मशाला का वनमंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने शिलान्यास किया। इस धर्मशाला के निर्माण के लिए समाज के अनेक व्यक्तियों द्वारा दान भी दिया गया। इस अवसर पर डाॅ शेजवार ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जनकल्याण और समाज सेवा के लिए बनाई जाती हैं पद, प्रतिष्ठा आदि पाने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य जनमानस की सेवा होना चाहिए।
सामाजिक समरता का पर्व है भुजरिया
वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार मण्डी प्रांगण में आयोजित भुजरिया मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ऐसा पर्व है जो सभी धर्मो एवं वर्गो को आपस में प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है और आपसी सदभाव बढ़ाता है। भुजरिया पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। इस अवसर पर डाॅ शेजवार द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं छात्रों सहित शामिल हुए अनेक नागरिक
रायसेन 13 अगस्त 2014, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दौड़ (फ्रीडम रेस) का आयोजन किया गया है। इस दौड़ में कलेक्टर श्री जेके जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी सहित स्कूल काॅलेजों के छात्र-छात्राओं सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कलेक्टर श्री जेके जैन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता का संदेश देने आयोजित यह दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। इस दौड़ में छात्र-छात्राओं सहित लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा, प्रभारी मंत्री श्री गौर करेंगे ध्वजारोहण, प्रस्तुत किए जाएंगे सांस्कृति कार्यक्रम
रायसेन 13 अगस्त 2014, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाला कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउन्ड में होगा। कलेक्टर श्री जेके जैन और एसपी श्री केबी शर्मा ने प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउन्ड पहुंचकर पुलिस परेड तथा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की पूरी रिहर्सल देखी। उन्होंने परेड तथा कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम अगस्थी सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों से कहा कि वे समारोह के दौरान पूरे कार्यक्रमों का संयोजन इस प्रकार करें कि कार्यक्रमों में क्रमबद्धता तथा गति में अवरोध या रिक्तता प्रतीत न हो। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के संचालकों, प्रशिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को पर्याप्त अभ्यास करवाएं ताकि कार्यक्रमों को न केवल सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया जा सके बल्कि इससे समारोह की भव्यता एवं गरिमा भी बढ़े।
15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समरोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल गौर के आगमन एवं झण्डावंदन के साथ होगा। प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रधुन एवं सलामी तथा प्रातः 9.07 मिनिट पर मुख्य अतिथि श्री गौर द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 09.15 मिनिट पर मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़े जाएंगे तथा प्रातः 09.17 मिनिट पर श्री गौर द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रातः 09.27 मिनिट पर हर्ष फायर एवं भारतमाता की जय के नारे एवं प्रातः 09.29 मिनिट पर मार्च पास्ट किया जाएगा। प्रातः 9.40 बजे मुख्य अतिथि परेड कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त करेंगे तथा प्रातः 09.43 बजे मध्यप्रदेश गायन किया जाएगा तथा प्रातः 09.47 मिनिट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसाबंदियों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 09.50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रातः 10.30 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्लास्टिक से बने झण्डे का उपय¨ग नहीं करें, झण्डा संहिता अ©र राष्ट्रीय ग©रव अपमान निवारण अधिनियम के कड़ाई से पालन के निर्देश
रायसेन 13 अगस्त 2014, राज्य शासन ने राष्ट्रीय, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा अन्य महत्वपूर्ण अवसर¨ं पर प्लास्टिक के झण्ड¨ं का उपय¨ग नहीं करने क¨ कहा है। प्लास्टिक के झण्ड¨ं के स्थान पर कागज से बने झण्ड¨ं का उपय¨ग किया जाना चाहिये। भारत सरकार ने राज्य शासन से यह अनुर¨ध किया है। भारत सरकार द्वारा भारतीय झण्डा संहिता-2002 तथा राष्ट्रीय ग©रव अपमान निवारण अधिनियम-1971 में निहित उपबंध¨ं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं। केन्द्र के निर्देशानुसार समार¨ह के पश्चात झण्ड¨ं क¨ न त¨ विकृत किया जाये अ©र न ही जमीन पर फेंका जाय। ऐसे झण्ड¨ं का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकांत में किया जाय। यह भी कहा गया है कि प्लास्टिक से बने झण्डे जैविक रूप से अपघट्य नहीं ह¨ने के कारण यह वातावरण के लिए भी हानिकारक ह¨ते हैं। राज्य शासन ने इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी जिला कलेक्टर्स क¨ दिये हैं।
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््ध-घुमक्कड़ छात्र-छात्राअ¨ं के लिये 141 लाख आवंटित
रायसेन 13 अगस्त 2014, प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ अ©र अदर््ध-घुमक्कड़ जनजाति के छात्र-छात्राअ¨ं क¨ वर्तमान शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति वितरण के लिये विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग क¨ 1 कर¨ड़ 41 लाख रुपये की राशि प्रदाय की है। प्रदत्त राशि में से प्राथमिक शिक्षा छात्रवृत्ति य¨जना में 50 लाख रुपये, माध्यमिक शिक्षा छात्रवृत्ति य¨जना में 35 लाख, प¨स्ट-मेट्रिक य¨जना में 16 लाख अ©र कन्या साक्षरता प्र¨त्साहन य¨जना में 26 लाख रुपये शामिल है। विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने बताया कि विभाग इन छात्र¨ं क¨ छात्रवृत्ति स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से वितरित करता है। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2014-15 में प्राथमिक शिक्षा छात्रवृत्ति य¨जना में 50 लाख रुपये, माध्यमिक शिक्षा छात्रवृत्ति में 35 लाख, प¨स्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति में 40 लाख अ©र कन्या साक्षरता य¨जना में 65 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। प्राथमिक शिक्षा छात्रवृत्ति य¨जना में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत सभी विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््ध-घुमक्कड़ जनजाति के बालक-बालिकाअ¨ं क¨ छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा छात्रवृत्ति में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थिय¨ं क¨, प¨स्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना में कक्षा 11 अ©र इससे ऊपर की कक्षाअ¨ं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राअ¨ं क¨ अ©र कन्या साक्षरता प्र¨त्साहन य¨जना में कक्षा 6, कक्षा 9 अ©र कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाली विमुक्त, घुमक्कड़ अ©र अदर््ध-घुमक्कड़ जनजाति की छात्राअ¨ं क¨ क्रमशरू 500 रुपये, 1000 रुपये अ©र 3000 रुपये की छात्रवृत्ति अतिरिक्त प्र¨त्साहन के रूप में दी जाती है। इस वर्ष के बजट में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली कन्याअ¨ं के लिये 40 लाख अ©र कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाली कन्याअ¨ं के लिये 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।