कलेक्टर ने जायजा लिया फायनल रिहर्सल का
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम अभ्यास का बुधवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बारिश को ध्यानगत रखते हुए ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाएं। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।मुख्य समारोह में 11 प्लाटून कमाण्डर और एक बैण्ड दल के द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी जाएगी। इसके अलावा नगर के पांच शैक्षणिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें कन्या महारानी उ0मा0विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘भारत देश हमारा........’’, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गायन‘‘वन्दे मातरम्....’’, साकेत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को संरक्षण तथा वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘मेरा देश महान......’’ तथा ट्रिनिटी कान्वेंट के छात्रों देशभक्ति गीत की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी। समारोह स्थल पर अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाडी, उप पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री एके सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे, एसडीओ श्री शिवेन्द्र राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा, शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
नवीन पदस्थापना के आदेश जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह की नवीन पदस्थापना तहसील पठारी में, तहसीलदार श्री संजय कुमार जैन को गुलाबगंज का तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार श्री केएन ओझा को विदिशा का अतिरिक्त तहसीलदार, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव को ग्यारसपुर का अतिरिक्त तहसीलदार, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी को नटेरन का अतिरिक्त तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्रीमती यशाराय चैकसे की पदस्थापना सिरांेंज तहसील में और नायब तहसीलदार श्री अशोक शर्मा की नवीन पदस्थापना तहसील कार्यालय बासौदा में की गई है।
सर्पदंश के 15 प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में सर्पदंश के 15 प्रकरणों में मृतकों के वारिसो को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। सर्पदंश से मृत व्यक्तियों और जिन्हें आर्थिक मदद प्रदाय की गई है उनमें शमशाबाद तहसील के ग्राम मोही के श्री प्रहलाद की मृत्यु पर मृतक की पत्नि श्रीमती सुशीलाबाई को, ग्राम रमपुरा जागीर की श्रीमती जमनाबाई की मृत्यु उपरांत उनके पति श्री रतनदास को, शमशाबाद की श्रीमती विद्याबाई की मृत्यु होने पर उनके पति श्री शिवनारायण को, ग्राम थाना की श्रीमती छमलीबाई की मृत्यु उपरांत उनके पति श्री हजारीलाल को, ग्राम खजूरी के दुर्गेश की मृत्यु उपरांत मृतक की मां श्रीमती गीताबाई को, बासौदा तहसील के ग्राम कानीखेडी की काजल की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री डालचंद को, ग्राम किर्रोदा के अंशुल की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री महेश को और बासौदा की सुश्री टीना की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री मोहन को, इसी प्र्रकार नटेरन तहसील के ग्राम तोफाखेडी की श्रीमती गायत्रीबाई की मृत्यु होने पर उनके पति श्री मर्दन सिंह को तथा ग्राम इकोदिया के रवीन्द्र की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री गणपत को, कुरवाई तहसील के ग्राम दुधावरी के रामप्रसाद की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नि श्रीमती रामकली बाई को तथा विदिशा तहसील के ग्राम कमारी के लक्ष्मीनारायण की मृत्यु होने पर मृतक के पिता श्री लालसिंह को और त्योंदा तहसील के ग्राम मुराहर निवासी राकेश सिंह की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती लक्ष्मीबाई को आर्थिक मदद जारी की गई है। विदिशा तहसील के ग्राम सौंथर निवासी मोहनलाल की मृत्यु नदी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती बबली बाई को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद आरबीसी के प्रावधानों के तहत की गई है।
जिले में अब तक 605.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिषा जिले में इस साल अब तक 605.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1212.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। बुधवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 4.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 2 मिमी, बासौदा में 9 मिमी, कुरवाई में 2.4 मिमी, सिरोंज में 12 मिमी, लटेरी में 3 मिमी, ग्यारसपुर में 4 मिमी, गुलाबगंज में 2 मिमी और नटेरन तहसील में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 623.8 बासौदा में 586.4 मिमी, कुरवाई में 700 मिमी, सिरोंज में 471 मिमी, लटेरी में 690 मिमी, ग्यारसपुर में 604 मिमी, गुलाबगंज में 654 मिमी और नटेरन तहसील में 512 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।