भाकपा माले की नुक्कड़ सभा, वाम मोर्चा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव में संयुक्त वाममोर्चा के भाकपा माले प्रत्याशी मोख्तार मियां के समर्थन में भाकपा माले ने कई नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नरकटियागंज के पोखरा चैक, शहीद भगत सिंह चैक, मस्जिद चैक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा में कहा गया कि भाजपा विगत लोक सभा चुनाव में देश के मतदाताओं को किये वादा से मुकर गयी है। सŸाा मिलते ही भाजपा ने कांग्रेस की गलत नीतियों को अक्षरशः लागू किया है। जिससे आमजन महंगाई से त्रस्त हो गयी है, जनता अपनी मूलभूत आवश्यकता की मांग न शुरू कर दे उसी से बचने की खातिर भाजपा ने सांप्रदायिक ताकतों का सहारा लिया है और नफरत फैलाने का काम कर रही है। वैसे लोगो को भारत रत्न देने की वकालत की जा रही है जिनका देश निर्माण मंे कोई योगदान नहीं है। नुक्कड़ सभा में कांग्रेस पार्टी को गरीबों के नाम पर देश का लुटेरा करार दिया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता मैनेजर साहनी ने की, उनके अलावे विष्णुदे प्रसाद यादव, सुरेन्द्र चैधरी, सुजायत अंसारी, रामेश्वर मांझी, नजरे आलम, सेराजुल मियां, दिनेश राम, महंथ दास और वीरेन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त माले प्रत्याशी मोख्तार मियां ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
मूसलाधार वर्षा ने शहर की सूरत बिगाड़ी, नाली सड़क उँचीकरण से आवाम बेहाल
नरकटियागंज(पच) मंगलवार की रात्री से हो रही मूसलाधार वर्षा ने किसानों की खुशी को जहाँ बढा दिया है वही शहरी जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रख दिया है। मुख्य शहर के जानकी राम चैराहा, भगवती सिनेमा रोड, पोखरा चैक पर तालाब सा नजारा है दूसरी ओर प्रमुख धार्मिक स्थल देवी स्थान के सामने एक विशाल तालाब सा दिखाई देने लगा है। मुख्य बाजार के निवासी व व्यवसायी अजीत सर्राफ और रवीन्द्र सर्राफ का कहना है कि मंगलवार की रात्री हुई वर्षा ने शहर की सीवरेज व्यवस्था की कलई खोलकर रख दिया है। शहर में आधे अधूरे निर्माण कार्य ने एक करेला दूजा नीम चढा वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है। नाली और सड़के आमजन के घरों से उँची बना दी गयी है ताकि नाली और सड़क का पानी लोगों के घर में धुसे, यह सुविधा आम जनता को बिहार के एनडीए सरकार की देन है, जिसमें जद यु और भाजपा दोनो शामिल रहे। समाजिक न्याय के साथ विकास की बात करने वाली सरकार ने गरीबों के साथ मजाक ही तो कर रही है। गौरतलब है कि न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क और नाला का निर्माण जनता की सुविधा के लिए होता है, इससे यदि किसी व्यक्ति व समाज को तकलीफ होती है तो ऐसे निर्माणकर्ता पर भारतीय संविधान के तहत कार्रवाई होगी। किन्तु नरकटियागंज में तो यह आम बात है डीपीआर के तहत मंगायी गयी राशि का इतना दुरूपयोग किया गया है कि आम आदमी के साथ खास भी परेशान हो गया है।