Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 अगस्त)

राज्य पशुपालन कल्याण बोर्ड के गैर-सरकारी सदस्य नामित 

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश सरकार ने पशुपालन विभाग के सेवानिवृत निदेशक डा. के.एल. चंद्रबिहिया जिला चंबा निवासी, सेवानिवृत उप-निदेशक पशुपालन डा. श्रीकांत गौड़ जिला सिरमौर निवासी, पूर्व प्रधान श्री सुरेश कुमार, गांव रायपुर जिला कांगड़ा, श्री राजेन्द्र ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जिला सोलन को राज्य पशुपालन कल्याण बोर्ड हिमाचल के लिए गैर सरकारी सदस्य नामित किया है। 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला चंबा तथा लाहौल स्पीति जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में सेवारत 518 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को एक हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष फरवरी माह में चंबा जिला के सलूणी दौरे के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। बैठक में मैसर्ज ओम एनर्जी जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड को चंबा जिला में 7 मैगावाट की होली-11 ऊर्जा परियोजना के निर्माण के लिए चालीस वर्ष की निर्धारित लीज राशि पर वन भूमि उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अखिल भारतीय तकीनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) और हिमाचल प्रदेश निजी तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षण संस्थान (प्रवेश तथा शुल्क निर्धारण नियामन) अधिनियम, 2008 के निर्धारित मानदंडों में छूट को लेकर मंत्रिमडल ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को अनिवार्य बनाया जाए, हालांकि आरक्षित वर्ग को अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी। यह अंतिम छूट होगी और अगले वर्ष से एआईसीटीई एवं हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 2008 के निर्धारित मापदंडों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभूति राशि निर्धारित समयावधि में वापिस की जाए। मंत्रिमंडल ने मेडिकल व दंत महाविद्यालय के संकाय सदस्यों को पात्रता मापदंडों के पूरा करने पर उनके पदनामों को समयबद्ध तरीके से स्तरोन्नत करने की अनुमति देने का निर्णय लिया। बैठक में प्रदेश में कार्यरत दोनों मेडिकल कॉलेजों तथा व डेंटल कॉलेज में कोलेजियम प्रणाली स्थापित करने को भी स्वीकृति दी। बैठक में शिमला जि़ला के चोहारा खंड की ग्राम पंचायत शिलादेश में पशु चिकित्सालय खोलने तथा अनुबंध आधार पर दो पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। शिमला जिला की ग्राम पंचायत जवाग के पुलवाहल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलन का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा, जिला कांगड़ा के रैत (शाहपुर) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के शिमला ग्रामीण मंडल धामी को स्थानांतरित कर टूटू स्थानांतरित करने और धामी में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप, मंत्रिमंडल ने गृह रक्षा तथा नागगरिक सुरक्षा विभाग के चौपाल उप-मंडल में होम गार्ड वालंटियर की एक अतिरिक्त कंपनी स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्टाम्प नियम, 1973 के 25 तथा 28 नियम के संशोधन का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत न्यायिक एवं गैर-न्यायकि स्टाम्प पेपर बेचने की सीमा को 2000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये किया गया है। बैठक में कांगड़ा जिले के रैहन में स्कूल भवन एवं खेल मैदान के निर्माण के लिए डीएवी कालेज न्यास तथा प्रबंधन सोसायटी, नई दिल्ली को पट्टे पर भूमि आवंटित करने को स्वीकृति दी गई। मंत्रिमण्डल ने लाहुल-स्पीति जिले में विभिन्न श्रेणियों में पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। हिमऊर्जा के प्रस्ताव के अनुरूप चिन्हित एवं स्व-चिन्हित आधार पर पांच मैगावाट क्षमता तक की लघु जलविद्युत परियोजनाओं के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ब्रॉशर/दिशा-निर्देश को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी नए स्तरोन्न्त स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समितियों के माध्यम से पीरियड आधार पर शिक्षकों को संबद्ध करने का निर्णय लिया है। बैठक में उन स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति नीति को विस्तार देने का निर्णय भी लिया गया जहां गत दो वर्षों से स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं। बैठक में कांगड़ा जिले के नगरोटा-बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विभिन्न श्रेणियों के 24 पद सृजित करने एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने नगर निगम शिमला में पूर्व तिथि से मेट/श्रमिकों के पदों को स्तरोन्नत कर सुपरवाईजऱों के 13 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में हिमाचल प्रदेश मूल्य संवद्र्धित कर नियम, 2005 के नियम 45, 50 तथा 50(4) में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वार्ड सिस्टर को निकट भविष्य में 10,300-34,800 ़ 4800 ग्रेड पे प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में कैंसर रोगियों के लिए दो मंजिला पार्किंग एवं दो मंजिला सराय भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने यूजीसी वेतनमान प्राप्त कर रहे 2006 से पूर्व के हिमाचल प्रदेश राजकीय कालेज कैडर कर्मियों को संशोधित पैंशन भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला के नेफरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफैसर एवं एसोसिएट प्रोफैसर प्रत्येक का एक-एक पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। मंत्रिमण्डल ने गृह रक्षक एवं नागरिक रक्षा विभाग में हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वाटर मास्टर हवलदार के 10 पद भरने का निर्णय लिया है। बैठक में कोष, लेखा एवं लॉटरी विभाग में अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 50 पद भरने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, यह भी निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश वन निगम में स्वीकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से लगभग 100 कुशल एवं अद्र्धकुशल लोगों को अनुबंध आधार पर संलग्न किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने अभियोजन विभाग में अनुबंध के आधार पर सहायक जिला न्यायवादी के 20 पद तथा हिमाचल अधीनस्थ न्यायपालिका में सिविल जज के तीन पद को भरने का निर्णय लिया है।  

ब्रिगेडियर सतीश कुमार अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सदस्य नियुक्त

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ब्रिगेडियर सतीश कुमार को हि.प्र अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके द्वारा सेवा में प्रवेश की तिथि से पांच वर्षों की समयावधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो, तक की गई है। 

भारत में पहले पैराग्लाईडिंग विश्वकप की मेजबानी करेगा हिमाचल

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। पिछले वर्ष बीड़-बिलिंग में पैरा ग्लाईडिंग प्री-वल्र्ड कप के सफल आयोजन के बाद हिमाचल प्रदेश अब पैराग्लाईडिंग वल्र्डकप-2015 की मेजबानी करेगा। पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप एसोसिएशन, फ्रांस ने अगले वर्ष वल्र्ड कप की मेजबानी हिमाचल प्रदेश को देने का निर्णय लिया है। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा जो बिलिंग पैराग्लाईडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने आज यहां कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि देश में पैराग्लाईडिंग वल्र्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। यह वल्र्ड कप 24 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2015 तक कांगड़ा जिला के बीड़ में आयोजित किया जाएगा जिसमें विश्व के शीर्ष रैंक वाले लगभग 150 पैराग्लाईडर पाईलट और 500 फ्री-फलाइंग पायलट भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इसे देश में पहली पैराग्लाईडिंग विश्वकप की मेजबानी करने का अवसर मिला है। राज्य में इससे पूर्व तीन बार पैरा ग्लाईडिंग प्री-वल्र्डकप प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया जा चुका है। राज्य ने पिछले वर्ष नवंबर माह में विश्व एसोसिएशन से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्री-वल्र्डकप के सफल आयोजन के परिणामस्वरूप एसोसिएशन ने प्रदेश को इस आयोजन की मंजूरी दी गई है। प्री-वल्र्डकप प्रतियेागिता के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रबन्ध और सुरक्षा मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर के थे और जो नकद पुरस्कार प्रदान किए गए वे एशिया क्षेत्र में सर्वाधिक थे। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को और आकर्षण प्रदान करने के लिए एक्रो-शो और हॉट बैलूनिंग जैसी गतिविधियां भी इस प्रतियोगिता के साथ आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, पायलटों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए लाइव ट्रैकिंग सिस्टम सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी आपात स्थिति में राहत कार्य को तुरंत अंजाम देने में भी यह सुविधा बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार और एसोसिएशन व्यापक प्रबन्ध करेगी। टैक-ऑफ और लेंडिंग साईट तैयार करने का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा जबकि अन्य आधारभूत संरचना का निर्माण मार्च 2015 तक किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के कारण प्रदेश में खेल एवं पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा तथा देश-विदेश से आने वाले पायलट, अन्य खेल प्रेमी घाटी के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा पाएंगे। 

भाजपा पर विधान सभा में गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप 

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्द्र सिंह ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा पर विधान सभा में गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए अलोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार किया है। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा किसी भी तरीके से प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु उनकी हसरतें पूरी नहीं होने वाली है, क्योंकि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट व स्थिर है। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस सरकार को पूरे पांच वर्षों के लिए जनादेश दिया है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई है, हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं की हसरते हिचकोले खाने लगी है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश भाजपा का न तो लोकतंत्र में कोई विश्वास है और न ही उन्हें सदन की गरिमा की कोई परवाह है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के लगातार तीन सत्रों में भाजपा के नेता गैर जि़म्मेदाराना ढंग से व्यवहार कर सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहे हैं। विधान सभा के धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र में कुल 6 बैठकें, बजट सत्र में कुल 14 बैठकें तथा मानसून सत्र में कुल 5 बैठकें हुईं, जिसमें से भाजपा के नेताओं ने एक दिन भी विधान सभा की कार्यवाही नहीं चलने दी। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेताओं को प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है तथा उनका एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस सरकार के विरूद्ध द्वेषपूर्ण व मिथ्या प्रचार करना है। ज्ञापन में  कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मानसून सत्र को 16 दिन का करने के पीछे मंशा यही थी कि प्रदेश के विकास तथा लोगों के कल्याण से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकी, परंतु भाजपा ने पूरे सत्र में केवल हो-हल्ला करके यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें न तो प्रदेश के विकास की चिंता है और न ही उन्हें आम आदमी के कल्याण से कोई मतलब नहीं है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के नेता विधान सभा के दूसरे दिन भी नियम 67 के तहत चर्चा पर अड़े रहे, जबकि मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकती थी। ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय ने सत्ता तथा विपक्ष के माननीय सदस्यों को अपने चैम्बर में बुलाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया, परन्तु भाजपा के नेता अपनी बात पर अड़े रहे। विधान सभा सत्र के पांचवे दिन ही भाजपा के विधायकों ने माननीय मुख्य मंत्री से प्रश्न न पूछने का निर्णय लेकर एक गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष का व्यवहार किया है।यह संसद की उच्च परम्परा व गरिमा के विरूद्ध है, जिसकी पुरज़ोर निंदा की जानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब विपक्ष ने विधान सभा के किसी भी सत्र को नहीं चलने दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे देश की लोकतांत्रिक परम्परा में विपक्ष की अह्म भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एक जि़म्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल रहे और केवल राजनीतिक लाभ के लिए सदन की कार्यवाही को अवरूद्ध कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं ने बजट सत्र में भी इसी प्रकार व्यवहार किया और कुल 14 दिन में से चार बैठकों का वाकआउट किया और शेष 10 दिन सदन में ही नहीं आए। कांग्रेस पार्टी जनहित के किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार है, परंतु भाजपा के नेता किसी भी सार्थक चर्चा में भाग लेने में विश्वास ही नहीं रखते। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा भ्रामक व तथ्यहीन आरोप लगाकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, परंतु उनके यह मनसूबे पूरे नहीं होने वाले, क्योंकि प्रदेश के लोग भाजपा की कारनामों से भली-भांति परिचित हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर निराधार ब्यान देना है। भाजपा सदस्यों ने लोकतंत्र के सबसे उच्च संस्थान की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है, जो उनके प्रदेश के लोगों के प्रति कपटपूर्ण तथा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।  ज्ञापन में कहा गया है  कि लोकतांत्रिक प्रणाली में लोग इस आशा के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं कि वे उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा में उठाने के अतिरिक्त अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाएंगे, परन्तु भाजपा सदस्य लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने व विपक्षी दल के रूप में अपने कतव्यों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए। 

शहरी विकास मंत्री 16 अगस्त को करेंगे भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण 

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा 16 अगस्त, 2014 को दोपहर को इन्द्रुनाग के समीप कजलोट में भू-स्खलन से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व श्री सुधीर शर्मा प्रात: 11 बजे लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह, धर्मशाला में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा 12 बजे गांधी पैराडाईज द्वारा आयोजित बाईक-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 12.30 बजे इन्द्रुनाग के समीप कजलोट पंचायत के चोहला गांव में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा सायं 3 बजे न्यायिक परिसर चौक का सुधारीकरण एवं सिविल अस्पातल से गोरखा भवन सडक़ पर कंकरीट कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री 17 अगस्त को प्रात: 11 बजे वृत कार्यालय हिमुडा धर्मशाला की आधारशिला रखने के उपरांत 12.30 बजे दोपहर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर संसाधन केंद्र धर्मशाला शिलान्यास करेंगे तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनजातीय सराय भवन धर्मशाला समीप जोनल अस्पताल के पुनरूद्धार की भी आधारशिला रखेंगे।

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा श्री भारती 16 अगस्त, 2014 को ज्वाली में वन मंत्री द्वारा मत्स्य परिसर के उद्घाटन अवसर पर उनके साथ होंगे तथा दोपहर बाद 2 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देेते हुए बताया कि श्री नीरज भारती 17 अगस्त, 2014 को 12.30 बजे सिद्धपुरगढ़ में उपमंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

वन मंत्री 16 अगस्त को मंडोली और ज्वाली में

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। वन मंत्री, ठाकुर सिंह भरमौरी 16 अगस्त, 2014 को प्रात: 10.30 बजे मंडोली में मंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा ज्वाली में मत्स्य परिसर का उद्घाटन करने के पश्चात मछली पालकों को जाल वितरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद वन मंत्री 2 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

उपाध्यक्ष, वन निगम का प्रवास कार्यक्रम

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया 15 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शाहपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। श्री पठानिया 16 अगस्त को धर्मशाला में वन महोत्सव में भाग लेंगे और शहरी विकास एवं आवास मंत्री के साथ होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि श्री पठानिया 17 अगस्त को घरोह में सिंचाई के लिए हैंडपंप का शुभारंभ करेंगे।

पीएनबी देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण 

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। निदेशक, पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने हेतु जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं और उनके स्वरोजगार के लिए अल्पावधि के नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितम्बर, 2014 में प्लविंग एंड सैनीटरी वर्क के लिए 30 दिन, बेसिक फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए 21 दिन, डूने-पत्तल बनाने के लिए 15 दिन, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के लिए 45 दिन, डेयरी फार्मिंग का 6 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है जोकि पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से कांगड़ा जिला के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रशिक्षणार्थी इन प्रशिक्षणों में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी इन दूरभाष नम्बरों 8894719098 और 9805406569 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

निर्माण भारत अभियान के तहत स्कूल स्वच्छता पुरस्कार 15 अगस्त को दिए जाएंगे: एडीसी

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। निर्मल भारत अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये स्वच्छता पुरस्कारों का प्रावधान है। पुरस्कारों का उद्देश्य पाठशालाओं में बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता तथा पाठशाला में शौचालय का निर्माण तथा उचित रख-रखाव को बढ़ावा देना है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांश शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत जिला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी पाठशालाओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा  सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला स्तर पर प्रथम तथा खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले स्कूलों को पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि तथा प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पाठशालाएं राजकीय उच्च पाठशाला नालंागर हमीरपुर खण्ड, रामापा बलोखर भोरंज खण्ड तथा राज प्राथमिक पाठशाला, घिरथोली सुजानपुर खण्ड को जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि  खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उच्च व माध्यमिक पाठशालाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिसमें जिला के 6 विकास खण्डों में राउपा सासन प्रथम, राउपा ब्राहलड़ी द्वितीय, राउपा घिरवीं प्रथम, राउपा कुथड़ी द्वितीय, रावमापा महारल प्रथम, राउपा करेर द्वितीय, रावमापा लोअर हडेटा प्रथम , रावमपा कश्मीर द्वितीय, रावमापा करोट प्रथम , राउपा चमियाणा द्वितीय, रावमापा लम्बलू प्रथम , रावमापा पौंहज द्वितीय पुरस्कार के लिये चयनित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में डलयाहु प्रथम, खगल द्वितीय, सनेड़ प्रथम, घरसयाण द्वितीय , सकरी प्रथम, बरोटी द्वितीय , वन्न प्रथम, बेला द्वितीय, टीहरा प्रथम, बैरी द्वितीय, दिम्मी प्रथम, दाड़ी द्वितीय, पुरस्कार से सम्मानित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाओं में बाड़ी फरनोल प्रथम , अमरोह द्वितीय, जडोह प्रथम, बडैहर द्वितीय, देशन कोहडरा प्रथम, बरोटी द्वितीय, मझियार प्रथम, पल्याल द्वितीय, मंझेली द्वितीय, स्वाहल प्रथम, जंगल द्वितीय , समीरपुर प्रथम  तथा करसोह द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल पुरस्कार राशि का प्रयोग पाठशालाओं के स्वच्छता संबन्धी कार्यों पर करेंगे।

सुजानपुर के नाबार्ड के तहत पांच करोड़ की योजनाएं स्वीकृत : राणा

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर ब्लाक के लिए नाबार्ड के तहत चार करोड़ 77 लाख की विभिन्न जल संरक्षण, सिंचाई एवं पेयजल स्कीमें स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बुधवार को हमीरपुर में आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खनौली के गांव सचूही में बाढ़ नियंत्रण के लिए तीन करोड़ तीस लाख, पटलांदर समैणा पुंग खड्ड में चैक डैम के लिए 44 लाख, उठाऊ सिंचाई योजना खैरी के लिए 48 लाख की स्कीम स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त सुजानपुर के डोली के लिए एक लाख दस हजार लीटर की भंडारण क्षमता के टैंक के निर्माण के लिए 15 लाख, पनोह के लिए चालीस हजार लीटर भंडारण टैंक के लिए निर्माण के लिए दस लाख, धरोल के लिए पच्चीस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्वीकृत किया गया है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रंघड़ में तीस हजार लीटर नया टैंक, स्पाहल पंचायत के विपल गांव के ििलए 15 हजार लीटर तथा ग्राम पंचायत पटलांदर के लोहारा बस्ती के लिए बीस हजार लीटर क्षमता का टैंक निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटलांदर के जिंदडू में ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि चमियाणा के भरमाड़ , स्पाहल की धीमान बस्ती, कशीरी में ओवरहेड टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परनोह के भ्याड़ तथा जोल के समाना में भी टैंक का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है तथा इस के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं इसके साथ ही आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है इस के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट के भवन निर्माण के लिए 44 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, सुजानपुर विश्राम गृह के वीआईपीए सेट के निर्माण के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है और निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। प्रगौढ़-बल्ली सडक़ के लिए आठ लाख स्वीकृत किए गए हैं तथा टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। धु्रगधार वाया घरौडू सडक़, जोल लंबरी पंचायत के लिए सडक़ का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है इसके अतिरिक्त चमियाणा से डडर वाया मंगलेड़ सडक़ निर्माण के लिए 180 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है तथा निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। 
    
सनसाइन टीम रही अव्वल, राणा ने वितरित किए पुरस्कार

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर के ब्वायज स्कूल के ग्राउंड में युवा हिंद क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सनशाइन टीम हमीरपुर अव्वल रही जबकि नादौन की टीम रनर अप रही। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी उद्देश्य के चलते सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं जबकि राष्ट्रमंडल के खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले सभी हिमाचली खिलाड्यिों के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिसके तहत स्वर्ण पदक जीतने पर बीस लाख, रजत पदक जीतने पर दस लाख तथा कांस्य पदक विजेता को छह लाख प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अपनी ऐच्छिक निधी से युवा हिंद क्लब को पांच हजार की राशि भी प्रदान की गई। इससे पहले क्लब के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए क्लब की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य राजीव धरोच सहित विभिन्न खिलाड़ी उपस्थित थे।

वर्षा से 25.45 लाख रूपये का नुकसान 

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। गत दिन जिला में हुई वर्षा से 25.45 लाख रूपये का नुकसान का आंकलन किया गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 45 हजाररूपये का एक कच्चा घर तथा 25 लाख रूपये की सडक़ों का नुकसान हुआ । 

केन्द्रीय विद्यालय ने पौधा रोपण किया 

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। ।    वृक्ष धरा के आभूषण ही नहीं अपितु मान जीवन की प्राण वायु की जनक हैं। इनसे हमें वह सब मिलता है जिसकी हमें आवश्यकता होती है। यह विचार केन्द्रीय विद्यलाय की प्रभारी प्रचार्य मीना कुमारी ने वन विभाग द्वारा आयोजित पौधा रोपण के अवसर पर व्यक्त किये।  इस मौके पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधे रोपित किए। 
        


डीसी ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

ऊना, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। । उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा, देहलां लोअर तथा बरनोह पंचायतों के साथ-साथ इन पंचायतों में कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरकारी औषधालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत कार्यालयों में रोकड़ बहि, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु रजिस्टर, मास्ट्रोल रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि का विस्तार से निरीक्षण किया और इन सबके बारे विस्तार से दिशा निर्देश दिए। डीसी अभिषेक जैन ने जलग्रां टब्बा के निर्माणाधीन पंचायत घर का भी निरीक्षण किया तथा पंचायत प्रधान को संपर्क मार्ग से नए पंचायत घर तक पक्के रास्ते के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोअर देहलां के आंगनवाड़ी केन्द्र के विभिन्न स्टॉक रजिस्टर को चैक किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि घर-घर जाकर नन्हे बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने पंचायत घरों में सफाई, शौचालयों एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। डीसी द्वारा ग्राम पंचायत बरनोह के निरीक्षण के दौरान वहां के सभी रिकॉर्ड अधूरे पाए गए तथा डीसी द्वारा पूछे जाने पर पंचायत सहायक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाने के कारण पंचायत सहायक व ग्रामीण रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बरनोह पंचायत भवन के मरम्मत हेतु 50 हजार रूपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए चेतना खड़वाल, सहायक परियोजना अधिकारी एन.के. शर्मा, खंड विकास अधिकारी ऊना एच.सी. शर्मा तथा खंड अभियंता अमनदीप शारदा भी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>