मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम का उल्लघंन करने पर 32 व्यावसायियों पर प्रकरण दर्ज होगे
झाबुआ----मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत श्रम पदाधिकारी द्वारा दुकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाये गये उल्लंघन संबंधी संस्थाओं के विरूद्ध प्रकरण सी.जे.एम. न्यायालय झाबुआ में दायर किये जा रहे है।
इन पर हुई कार्यवाही
रूनवान सन्स राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री प्रवीण रूनवाल पिता श्री शांतिलाल, न्यू भवानी तबला स्टार्स,14, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री धीरज भाई परमार, सत्यम कुशन वक्र्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजन श्री हीरालाल पिता दुलीचन्द, मोहम्मद नुर की भंगार की दुकान चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री मोहम्मद नुर, बालाजी मोबाईल गेलरी चैतन्य मार्ग झाबुआ, के नियोजक श्री निलेश डामोर पिता श्री बहादुर, आयुष बेकरी, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री दीपक पिता भगवती लाल मालवी, इन्दीश शेख पिता मोहम्मद चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री इन्दीश शेख पिता मोहम्मद शेख, कृष्णा सायकल सर्विस चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री किशनलाल पिता कालुजी पांचाल, ओम साई राम फ्लोर मिल, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री सुरेश पिता श्री शंकरलाल राधे आईसक्रीम पार्लर एण्ड एब्हरफ्रेश जिला अस्पताल के सामने झाबुआ के नियोजन श्री प्रवीण उपाध्याय पिता श्री उमाशंकर, रामचन्द्र कचरूलाल राठौड जिला अस्पताल रोड झाबुआ के नियोजक श्री रामचन्द्र पिता कचरूलाल राठौड, भोलेनाथ किराना भंडार बस स्टेड झाबुआ के नियोजक श्रीमति शांति बाई पति स्व. श्री संगारमल, गुरूनानक टी स्टाल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री चंद पिता मेवाराम गोलानी, महुआ बिक्री सेन्टर जिला अस्पताल के पास चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री परवनी राठौर पिता श्री रणछोडलाल, मालवी प्राविजन्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र पिता विश्वनाथ मालवी, माॅ. अम्बिका ट्रेडर्स हार्ड वेयर चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोक श्री बापूसिह पिता श्री भीमसिंह मोहनी, राज मेडिकल अस्पताल परिसर झाबुआ के नियोजक श्री संजय कुमार पिता शरद कुमार, साई ट्रेडर्स सीटी फोस्ट आफिस के पिछे झाबुआ के नियोजक श्री राजेश चेलानी, तारमल प्लायवुड, अस्पताल परिसर झाबुआ के नियोजक श्री जितरा पिता भुरजी,वाणी ग्राफिक्स एण्ड कृष्णा श्री स्टोर्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र वाणी, शिव फ्लोर मिल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री अनिल महोनिया, सांई फ्लोअर मिल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री मुकेश पिता श्री मदनलाल राठौर, मेडा सायकल सविर्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री काला पिता मानसिंह, नारायण हेयर कटिंग चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री नारायण पिता मिस्त्रीलाल परमार, दिनेश सायकल दुकान चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोक श्री दिनेश पिता श्री टिकमसिंह, चैतन आर्टस चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री चैतन कुमार पिता श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, मेसर्स पटवा अभिकरण प्रा.लि.चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री महेन्द्र कुमार पिता समरथमल जी, पाश्वनार्थ डिस्पोजल पाटर्स, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री रमेशचन्द्र जैन पिता श्री अनोखिलाल, राजस्थानी ब्युटिक, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्रीमति संध्या पति श्री यशंवत बाबेल, भण्डारी आटो गैरेज चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र कुमार पिता श्री शांतिलाल भण्डारी, प्रदीप आटो गैरेज चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री प्रदीप भण्डारी पिता श्री शांतिलाल, टच एण्ड ग्लो, फब्वारा चैक झाबुआ के नियोजक श्री अशोक देवडा पिता श्री हिम्मतराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेगे एवं अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जलगुणवत्ता पेयजल योजना 25 अगस्त को प्रारंभ करे, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 13 अगस्त को शासकीय एकलव्य माॅडल स्कूल अगराल उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका नंदनफलोद्यान गोरिया खांदन एवं जलगुणवत्ता पेयजल योजना बालवासा का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, ई.ई. पीएचई श्री पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डावर, उद्यानिकी अधिकारी श्री कनेश, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित फील्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने माॅडल स्कूल अगराल के प्राचार्य को निर्देशित किया कि शासन से प्रति विद्यार्थी जितनी राशि आती है, उतनी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। प्राचार्य जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करे। बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए टी.वी. एलसीडी प्रांेजेक्टर इत्यादि के माध्यम से भी पाठ्यक्रम का ज्ञान कराये। हर कक्षा में दो सेक्शन रखे एक हिन्दी माध्यम का एवं एक अंग्रेजी माध्यम का। अंग्रेजी के जिन शिक्षको को अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है उन्हें हटाकर अच्छे शिक्षक रखे। बास्केट बाल के ग्राउन्ड को खेलने योग्य बनाये। माॅडल स्कूल में खेल शिक्षक की व्यवस्था करवाने का आशवासन भी दिया। भ्रमण के दौरान उन्होने जिले के ऐसे सभी स्कूल छात्रावास जहां पर टी.वी.है वहाॅ पर विशषेज्ञ शिक्षको के लेक्चर बच्चों को दिखाने के लिए निर्देशित किया।
उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका की एएनएम से समक्ष में करवाया एचबी टेस्ट
भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी चन्द्रशेखर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका का निरीक्षण किया। बच्चों एवं गर्भवती माताओं के टीकाकरण रजिस्टर का अवलोकन किया एवं एएनएम से समक्ष में हिमोग्लोबीन टेस्ट करवाया। एएनएम के पास टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची उपलब्ध नहीं थी। टीकाकरण रजिस्टर भी प्रिंट नहीं दिया गया था। एएनएम द्वारा स्वयं फोटोग्रापी करवाई गई। उप स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत लाईन नहीं थी। कलेक्टर ने प्रिंट टीकाकरण रजिस्टर उपलब्घ करवाने, टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की सूची एएनएम को उपलब्घ करवाने एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तक विद्युत लाईन डलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बालवासा जल गुणवत्ता, पेयजल योजना 25 अगस्त से प्रारंभ होगी कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बालवासा जलगुणवत्ता पेयजल योजना का शुभारंभ 25 अगस्त करने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिये की योजना के शुभारंभ अवसर पर गाॅव में कार्यक्रम रखा जाये। कार्यक्रम जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर की उपस्थिति में करवाया जाये। जलगुणवत्ता पेयजल योजना खेडी पिटोल का शुभारंभ 20 अगस्त को करवाये। जलगुणवत्ता पेयजल योजना प्रारंभ होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इससे वे अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से बच सकेगे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने श्रीमती हिरजी पति मानसिंह निवासी गोरिया खांदन के नंदन फलोद्यान का भी निरीक्षण किया। हितग्राही को विभागों के समन्वय से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर ने और अन्य ग्रामों में भी ऐसे ही समन्वित प्रयास के लिए निर्देशित किया। हिरजी को उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध करवाये गये। सिंचाई के लिए कपिलधारा कूप ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया। विकास के लिए शासन की योजनाओ से लाभान्वित कर शासन की मंशानुसार विकास के लिए पहल की गईं।
प्लास्टिक के झण्डो का उपयोग न करे
झाबुआ ---- गृह मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किये गये है। कि आमजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवल कागज से बने झण्डो का ही उपयोग करे प्लास्टिक के झण्डों का उपयोग नहीं करे। समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाय और न ही जमीन पर फेंका जाय, ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकान्त में किया जाय भारतीय झण्डा संहिता 2002 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत अंतर्विष्ट उपलब्धों का पालन करवाने के निर्देश जारी किये गये हैै।
जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में होगा झंडा वदंन
झाबुआ---- 68 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा एवं महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा तथा इस अवसर पर वरिष्ठ कांगे्रसी व स्वंतत्र सेनानीयों का सम्मान किया जावेगा । जिला कांग्रेस ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों को भी निर्देश दिये है कि वे भी अपने अपने ब्लाक मुख्यालय पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन करें तथा उसके पश्चात जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में सम्मिलत हो। इस समारोह में जिला प्रभारी अध्यक्ष हनुमतसिंह डाबडी, सुश्री कलावती भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस , महिला कांगे्रस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल , युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. किसान कांग्रेस व विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी , कार्यक्रर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे ं।
जिला पंचायत कार्यालय में होगा झंडा वदंन
झाबुआ--- देश के 68 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा प्रातः 8.00 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजु एस सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें।
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर शासनज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री का केशलोचन
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में आज तीर्थ पर विराजित त्रिस्तुतिक जैन संघ की महान तपस्वी समता साधिका 90 वर्षीय शासनज्योति वरिष्ठ प्रमुख साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. का केशलोचन की विधि उनकी शिष्या साध्वीवृन्दों द्वारा पूर्ण की गई । प्रवचन के दौरान मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजय जी म.सा. ने कहा कि पर्युषण पर्व में साधना - आराधना के लिये आराधक अपनी मन की भावनाओं को उत्तम कर ले और आराधना हेतु स्वयं को तैयार कर ले । मुनिश्री ने बताया की तीर्थ पर अल्प समय में विविध धार्मिक आयोजन आयोजित होगें । जिसमें पूनिया श्रावक की सामायिक, चलो महाविदेह धाम आदि कार्यक्रम होगें । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में आगामी चतुर्थ महामांगलिक प.पू. अर्हतध्यान योगी वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से 17 अगस्त रविवार को श्रवण करायी जायेगी । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । प्रथम चैविसी का आयोजन मित्र मण्डल की और से किया गया । ततपश्चात् श्री प्रकाशचंदजी मांगीलालजी मिश्रीमलजी पावेचा के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में आराधक महिलाओं व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । 14 अगस्त तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्रीमती सुशीला बेन लीला बेन इन्दौर द्वारा लिया गया एवं प्रवचन की गहुली का लाभ नागदा निवासी श्री धनराज जी रांका परिवार द्वारा लिया गया ।
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी अब्दुल गफुर पिता मजीर खा मन्सूरी उम्र 60 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी जहु पिता दलसिंह देवडा, निवासी खजूरी घाटी के पास के यहाॅं पर गिरदावर, पटवारी-मय पुलिस बल के उसकी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने गये थे आरोपी ने शासन के आदेशो की अवहेलना कर शासकीय कर्मचारियों को अपशब्द कहे व शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 379/14, धारा 186 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।