लिएंडर पेस की गैरमौजूदगी में सोमदेव देववर्मन डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ के तहत अगले मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह मैच 12 से 14 सितंबर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा। अनील धूपर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने बुधवार को डेविस कप के अगले मैच लिए सोमदेव, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी का चयन किया।
टीम के कोच जीशान अली होंगे। गौरतलब है कि लिएंडर पेस डेविस कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और महेश भूपति भी पिछले कुछ महीनों से टेनिस टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम का चयन करने के दौरान एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे सभी छह सदस्यों के नाम पर विचार किया गया, हालांकि सनम सिंह को शामिल नहीं किया गया।
डेविस कप के पिछले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सनम सिंह को पूर्व स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण कई उच्च वरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद एशियाई खेलों के लिए टीम में शामिल किया गया है।