बारिश से किसान खुश, बच्चे परेशान
नरकटियागंज(पच) तीन दिन से आसमान में छाये बादल को देखकर लोगों को आशंका बनी रही कि अब वर्षा होगी। इधर आज शनिवार की सुबह थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा मानो आसमान साफ होगा। लेकिन अचानक ठंढी हवा के साथ आसमान से बूंदा-बांदी शुरू हो गयी। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई जो बिना तैयारी के स्कूल पहुंचे और वर्षा से सामना हो गया। स्कूल की लड़कियों की हालत तो लड़को से भी बदत्तर रही। वे काफी देर तक स्कूल में रूकी रही और उसके बाद रूक-रूक वे स्कूल से निकती रही। काफी देर तक बारिश होती रहने के कारण भिंगते हुए स्कूल से घर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा और आवारा लड़कों की फब्तियाँ सुनने को मिला। बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ महेशपुर के किसान दीनानाथ प्रसाद, मजदूर सुरेश राम और मल्दहिया के अजहर अली तथा जकाती बताते है, इस बारिश से रबी फसलों को फायदा हुआ है। किसानों के चेहरे खिल गये और गर्म कपड़ा के व्यवसायियों की बाँछे खिल गयी है।
युवक की पिटायी से मौत, सड़क जाम
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) अनुमण्डल के लौरिया थाना अन्तर्गत पटहेरी टोला गाँव में एक युवक रंजय कुमार राम को ग्रमाीणो ने घर में घुसने के आरोप में बुरी तरह से पिटाई किया कि उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों की माने तो उक्त युवक का पड़ोस की महिला के साथ नाजायज ताल्लुकात रहने के कारण शुक्रवार की रात उसे गाँव के लोगों ने धर दबोचा और मार-मार कर अधमरा कर दिया। खबर पाकर लौरिया पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत को देख बेतिया रेफर कर दिया, अलबत्ता उसे बेतिया ले जाने से पहले उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई विजय राम के बयान पर लौरिया थाना के प्रभारी अध्यक्ष बृजनाथ सिंह ने मामला में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं। उसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसी गाँव के बंका यादव की पत्नी माला देवी को गिरफ्तार कर लिया है। नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बेतिया-बगहा मार्ग को चार घंटे तक अवरूद्ध कर दिया। सड़क जाम होने से लोगों को हुई परेशानी की खबर जब अनुमण्डल प्रशासन को मिली तो अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और प्रभारी अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर, लौरिया के कृषि पदाधिकारी तारेकश्वर राम सड़क जाम करने वालों से मिले और उन्हे शांत कराया। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी मामले की जाँच कर शीघ्र कर ली जाएगी। एसडीओ विजय पाण्डेय के अनुसार मृतक रंजय कुमार राम के परिजनों को तत्काल कबीर अन्त्यंेष्ठी योजना के तहत राहत मुहैया कराया जा रहा हैं, जबकि मृतक की माँ के कैंसर के इलाज के लिए प्रशासन हर संभव सहायता करेगा।.़