आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) ने स्वतंत्रता दिवस पर श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को उड़ाने की धमकी से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी भरा यह पत्र रेल मंत्रालय से दानापुर मंडल के आरपीएफ को मिला है। इसे लेकर स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार को चौकसी बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों की सघन तलाशी ली गई।
पत्र मिलने के बाद आनन-फानन में दिलदारनगर आरपीएफ को सतर्क रहते हुए इधर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिए गए। आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने जमानियां, गहमर, भदौरा, सकलडीहा समेत अन्य स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के साथ ही पूछताछ शुरू कर दी। स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
यात्रियों से ट्रेनों में लावारिस या संदिग्ध वस्तु न छूने की हिदायत दी गई। दिलदारनगर थानाध्यक्ष तेज बहादुर, जीआरपी प्रभारी शिवप्रसाद सिंह व आरपीएफ प्रभारी रामाधार प्रसाद जवानों के साथ स्टेशन पर जम रहे। सर्कुलेटिंग एरिया समेत सभी प्लेटफार्मो पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। इस दौरान वीडियो रिकार्डिग भी कराई गई।