सरकार ने कहा है कि वो एफएम चैनलों के उन रेडियो जॉकी के खिलाफ एक्शन लेगी जो सांसदों पर चुटकुले सुनाएंगे या उनकी नकल उतारेंगे। समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में ये मुद्दा उठाया था और ऐसे आरजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जया बच्चन ने कहा कि निजी चैनलों पर रेडियो जॉकी द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा बहुत ही आपत्तिजनक है। अब उन्होंने संसद की खबरें देना शुरू किया है और वे कई सांसदों की नकल उतारते हैं। मैं ये जानना चाहती हूं कि क्या सरकार इस मामले में कुछ करेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है। द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सरकार को इस बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं। हम विचार कर रहे हैं कि इसपर क्या एक्शन लिया जाए।