पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा के लिए नामित किया है। बनर्जी ने अपने सरकारी फेसबुक खाते पर लिखा, "हमारे राज्य से इस बार पांच राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे। इनमें से एक सीट अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती को दी जाएगी। उन्होंने अपना जीवन संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों के लिए सफलतापूर्वक समर्पित किया है।"
उन्होंने कहा है, "वह न सिर्फ पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे देश की पूंजी हैं। हम उन्हें नामित कर गर्व महसूस कर रहे हैं।"