केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव पर 'चोट के निशान'पाए गए हैं और यह "अस्वाभाविक, अचानक मृत्यु का मामला है।"यह जानकारी पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों में से एक की राय है। सुनंदा शुक्रवार को एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। पोस्टमार्टम करने वाले एक चिकित्सक ने कहा, "पोस्टमार्टम के लिहाज से हम कह सकते हैं कि यह अस्वाभाविक अचानक मृत्यु का मामला है। शरीर पर कई चोट के निशान हैं, लेकिन हम इस बिंदु पर ब्योरे का विश्लेषण नहीं कर सकते।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी रिपोर्ट और राय का निष्कर्ष दो दिनों में प्रस्तुत करेंगे।"सुनंदा पुष्कर शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली स्थित द लीला पैलेस होटल के अपने कमरे में रहस्यमय स्थितियों में मृत पाई गई थीं। एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ विवाहेतर संबंधों को लेकर सुर्खियां छाए रहने पर दंपति ने संयुक्त बयान जारी कर 'सुखी वैवाहिक'जीवन का दावा किया था। इसके 24 घंटे बाद ही सुनंदा मृत पाई गईं।