विधानसभा उपाध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
- गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
सीधी 15 अगस्त 2014 , पूरे प्रदेश और देश के साथ-साथ सीधी नगर और जिले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग,उत्साह गरिमा और शालीनता के वातावरण में राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान का गायन हुआ और असीम आकाश के स्पर्श की भावना दर्शाने वाले रंगीन गुब्बारों का उड्डयन किया गया। इसी दौरान मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रदेश की जनता के नाम संबोधित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया। मुख्य समारोह के दौरान विशेष सशस्त्र बल रीवा कैंप सीधी, जिला पुलिस ब‘हो ल, होमगार्ड, वन विभाग, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर विंग तथा शालेय छात्र-छात्राओं के दल ने बैंड की मनमोहक धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह ने किया। इस दौरान जवानों द्वारा हर्षफायर किया गया तथा राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये गए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे और पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड दल कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शालाओं के छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति पर आधारित मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय आदर्श कन्या हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा ‘‘मेरे भारत का झण्डा फहरता रहे’’, श्री गणेश उ0.मा0वि0के बच्चों द्वारा ‘‘भारत माता वर दे’’, शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0के बच्चों द्वारा ‘‘माॅ तुझे सलाम’’, शा0क0.उ0.मा0वि0के बच्चों द्वारा ‘‘हो कश्मीर या कन्या कुमारी’’, सरस्वती उ0मा0वि0मड़रिया द्वारा ‘‘अपनी धरती अपना अम्बर अपना हिन्दुस्तान’’ तथा निभर्या पुलिस मोबाइल एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के द्वारा नारी सशक्तीकरण पर आधारित मार्शल आर्ट का बेहतर प्रदर्शन किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रमों की उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि के साथ सराहना की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नीलकंठ तिवारी तथा युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियों श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती जक्कू देवी, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती रामकली, श्रीमती सविता द्विवेदी, श्रीमती सुनीता सिंह और शहीद सैनिक श्री सुधाकर सिंह की पत्नी श्रीमती दुर्गा सिंह को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर परेड सीनियर में एस.ए.एफ.दल को प्रथम तथा वन विभाग के दल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड जूनियर में श्री गणेश हायर सेकेण्ड्री स्कूल के दल को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार तथा उ0मा0वि0मड़रिया के दल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए सरस्वती उ0मा0वि0. मड़रिया को प्रथम, शा0क0उ0मा0वि0 को द्वितीय तथा श्री गणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल अमहा को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्ष्ेात्रीय सांसद श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी, सीधी नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री के.के.तिवारी, ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकारगण, स्कूली बच्चे एवं उनके अभिभावक तथा बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही। समारोह का सफल संचालन डा0 संदीप पाण्डेय सहायक प्राध्यापक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा एवं शिक्षक श्रीमती ऊषा रानी श्रीवास्तव तथा प्राध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय डाॅ0 डी.के.द्विवेदी ने किया।
विशेष भोज में शामिल हुए मुख्य अतिथि
सीधी 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरान्त मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह ने शासकीय हाईस्कूल जोगीपुर में आयोजित विशेष भोज में भाग लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विशेष भोज के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती रीती पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री केमला प्रजापति, प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री के.के. तिवारी, सहित अधिकारीगण एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ0 श्री सिंह ने कहा कि हमें भारत में रहने पर गर्व होना चाहिए। विश्व में हमारी पहचान एक भारतीय के रूप में होती है। भारत की तरक्की के लिए तथा विश्व की अग्रिम पंक्ति में नम्बर-1 बनने हेतु भारत निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की बात कही। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि स्वतंत्र भारत को आजाद कराने में हमारे वीर पुरूषों, महान आत्माओं, वीरांगनाओं का विशेष योगदान एवं बलिदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी माॅ समान धरती पर गर्व होना चाहिए। हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का भलीभाॅति निर्वहन कर देश की तरक्की एवं विकास में अपना योगदान दें। साथ ही देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वालों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देने का दृढ़ संकल्प लें।
कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण
सीधी 15 अगस्त 2014 जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।