Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अगस्त)

$
0
0
उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता पर्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह ने किया ध्वजारोहण
  • मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ वाचन, उल्लास से सराबोर रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम

khandwa newsखंडवा (15 अगस्त,2014) - जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूर्ण उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। यहाँ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। जिले के नवागत कलेक्टर एम.के. अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। निरीक्षण में सभी प्लाटून कमांडर से परिचय भी प्राप्त किया। श्री शाह ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘‘जनता के नाम संदेश ‘‘ का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और गुब्बारे आसमान में छोड़े। जिला पुलिस बल, होमगार्ड्स, एन.सी.सी. सहित अन्य टुकडि़यों ने मनमोहक मार्च-पास्ट किया। हर्ष फायर के बाद राष्ट्रगान की धुन पर स्टेडियम में मौजूद सभी नागरिकों ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। मंत्री श्री शाह ने विभिन्न बलों के परेड की सलामी ली। जिस पर दर्शक दीर्घा से जोरदार करतल ध्वनि की आवाज गूंज उठी। स्कूली बच्चों के बैंड दल ने इस दौरान देशप्रेम से ओत-प्रोत धुन से वातावरण को देशभक्तिपूर्ण बना दिया। इसके बाद पांच विभिन्न विद्यालयों द्वारा संदेशपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमे  ओ भारत मॉ के शहीदों की प्रस्तुति के लिए भण्डारी पब्लिक स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान सेन्ट जोन्स उ.मा. वि खण्डवा को एक दुलारा देश हमारा की प्रस्तुति के लिए व तृतीय स्थान सुन्दर बाई गुप्ता कन्या उ.मा.वि खण्डवा को तिरंगा लहराएं तिरंगा लहराएं के लिए दिया गया। वहीं प्रियंका डुडवे उपपुलिस अधीक्षक और टू आई सी सूबेदार देवेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में आयोजित परेड के अंतर्गत सिनीयर डिवीजन में एनसीसी एसएन कालेेज को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ व द्वितीय पुरस्कार एनसीसी गर्ल्स माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय खण्डवा को प्राप्त हुआ वहीं तृतीय स्थान  एस.ए.एफ 34 बटालियन खण्डवा को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार  जूनियर डिवीजन में एनसीसी गर्ल्स सेंट जोसेफ कालेज खण्डवा को प्रथम , रेडक्रसा सेंट जोसेफ को द्वितीय और स्काउट संत थामस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हे मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने परितोषिक प्रदान किया । वहीं मंत्री श्री शाह ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि व परेड में हिस्सा लेने वाले टीम को 2000-2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । कार्यक्रम में महापौर श्री मती भावना शाह, विधायक देवेन्द्र वर्मा जिलापंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर तथा अन्य गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ अधिकारीगण सहित विद्यार्थी व नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी एवं प्रफुल्ल मंडलोई ने किया। 
टीप- फोटो संलग्न ।

कलेक्ट्रेट में प्रभारी कलेक्टर अमित तोमर ने किया ध्वजारोहण

खंडवा (15 अगस्त,2014) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08ः00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुॅंचकर प्रभारी कलेक्टर अमित तोमर ने ध्वजारोहण किया इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, संयुक्त कलेक्टर जी.एस.डोडिया, एस.डी.एम महेन्द्र ंिसंह कबचे डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गोयल समेत अन्य विभागों के विभाग प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। 

माध्यमिक शाला छैगांवदेवी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह हुए शामिल
  • डीपीसी को संपूर्ण खण्डवा जिले की शालाओं में रोटेशन पद्वति से विद्यार्थियों को बैठाने के दिए निर्देश

खंडवा (15 अगस्त,2014)। देश की नौजवान पीढ़ी ही देश का भविष्य है, और इस पीढ़ी को यह याद रखना चाहिए कि वीरों की शहादतों के बाद हमें आजादी मिली । यह बात प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला छै्रगांव देवी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान कही। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की बात करते हुए उन्होने सभी विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए शिक्षकों की जागरुकता को जरुरी बताया। साथ ही परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान को खण्डवा जिले के सभी शालाओं में रोटेशन पद्वति से विद्यार्थियों केा बैठाने के निर्देश दिए, ताकि कक्षा का प्रत्येक विद्यार्थी  का मनोबल उंचा हो सके। इसके बाद श्री शाह ने मध्यान्ह भोजन किए। इस अवसर श्री शाह के साथ खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री मती योगिता नवल सिंह बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, जिला पंचायत सी.ई.ओ अमित तोमर, और डी.एफ. ओ. श्री रावत समेत अन्य जनप्रतिनिध व कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोमर ने किया ध्वजारोहण

खंडवा (15 अगस्त,2014) - देश के 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने झण्डा वंदन किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, जिला पंचायत के सम्माननीय सदस्य और परियोजना अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

नगर निगम में महापौर श्रीमती भावना शाह ने किया ध्वजारोहण

खंडवा (15 अगस्त,2014) - देश के 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में महापौर श्रीमती भावना शाह ने झण्डा वंदन किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एस. आर सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि और नगरनिगम मंे कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>