Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अगस्त)

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी ने उल्लासमय तरिके से मनाया स्वतत्रंता दिवस

झाबुआ--- स्वतं़त्रता दिवस की 68 वीं वर्शगांठ पर षुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय सहित षहर मे विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्र्रम आयोजित किया गया । मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा कार्यालय पर जिला भाजपाध्यक्ष षैलेश दुबे ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर विधायक षांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्षविजय नायर, प्रदेष कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार, सोमसिंह सोलंकी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष महेन्द्र तिवारी,बबलु सकलेचा,ओमप्रकाष षर्मा, रमेषजैन, रामेष्वरसोनी,भूपेष सिंगोड,पार्शद सईदुल्लाखान,दिलीप कुष्वाह, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । भाजपा कार्यालय पर झण्डा वंदन के बाद सभी भाजपाई पदाधिकारियों ने बस स्टेंड पहूंच कर टंण्टिया मामा की प्रतिमा पर  श्री दुबे एवं श्री बिलवाल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया । तत्पष्चात विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं षैलेश दुबे द्वारा झाबुआ-इन्दौर नान स्टाप एसी बस को हरी झण्डी दिखा कर रवना किया । स्थानीय आजाद चैक में नगरपालिका द्वारा आयोजित झण्डा वंदन कार्यक्रम में सभी भाजपा पदाधिकारी षामील हुए जहां नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों ने थोक उपभोक्ता भंडार पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में षामील हुए ध्वजारोहण भंडार अध्यक्ष विजय नायर ने किया । मार्केटिंग सोसायटी पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में ध्वजारोहण सोमसिंह सोलंकी ने तथा मंडी पर मंडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल ने ध्वजारोहण किया ।  वही जिला केन्द्रीय बेंक पर अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने ध्वजारोहण किया । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे एवं विधायक बिलवाल तथा सीसीबी अध्यक्ष श्री वसुनिया सभी को स्वतंत्रतादिवस की बधाइ्रया  दी ।

रंग बिरंगी वेश भूशा में नृत्य करते स्कूली बच्चो ने मन मोहा, कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने ली परेड की सलामी

jhabua news
झाबुआ---स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त समारोह का आयोजन स्थानीय डी आर पी पुलिस लाईन प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात श्री बी.चन्द्रशेखर ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, उप पुलिस अधीक्षक श्री कनेष सहित सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्र्ता श्रीमति सन्नुपति कमल सिंह निवासी दूधी खजूरखों ब्लाक रामा, श्रीमती गुलाबी हाडा झाराडाबर ब्लाक मेघनगर तथा श्रीमती संबली शंकर गोला बडी ब्लाक रामा को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। अन्य विभागो में श्री बालुसिंह गिरवर सोलंकी विद्युत वायरमेन अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग झाबुआ, श्री वेस्ता पाल झाबुआ, श्री दिलीप वर्मा, झाबुआ, श्री मानसिंह सिंगाड थांदला, श्री भीलजी सिंगाड मोटीवेटर थांदला  जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ को बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने के लिये पुरस्कृत किया गया। कु0 हर्षिता पिता श्री सुरेन्द्रसिंह गेहलोत, कु0 रश्मि पिता श्री बलवीर सिंह बघेल शा.उत्कृष्ट उमावि झाबुआ को हाई स्कूल परीक्षा 2014 में प्रावीध्य सूची में आने पर पुरस्कृत किया गया। श्री राकेश वतनानी डाटा इंट्री आपरेट झाबुआ, श्री भावसिंह बाुमनिया सहायक शिक्षक प्रा.शा.बियाडाबर रामा, श्री खेमचन्द्र पे्ररक पंचायत बिसोली झाबुआ, श्री भोजा डामोर प्रेरक रानापुर, श्री करणसिंह प्रेरक ग्राम पंचायत झकेला रामा, श्री गंगराम प्रेरक पंचायत उदयपुरिया थांदला, श्री राकेश प्रेरक पंचायत बरवेट पेटलावद, श्रीमती विमला प्रेरक डंडूका मेघगनर, निरी.आर.सी. भाकर थाना प्र0कोतवानी झाबुआ, उनि के0एल0बरकडे थाना प्र0कल्याणपुरा झाबुआ, उनि तारा मण्डलोई प्रभारी जिला स्तरीय परिवार परामर्श केन्द्र झाबुआ, उप निरीक्षक एम0एल0भाटी थाना प्रभारी यातायात झाबुआ, उनि रेडियो सूर्यप्रकाश कटारा प्रभारी रेडियों झाबुआ, डाॅ0 व्ही के0 मिश्रा मेल नर्स पुलिस चिकित्सालय झाबुआ, सउनिअनिता तोमर तैनात निर्भया मोबाईल झाबुआ, प्र0आर0324 संतोष तैनात रा0के0झाबुआ, श्रीमती शशिकला दुबे श्रीमती मंजू चैहान एवं श्रीमती देवकन्या सोनकरा परामर्शदात्री तैनात जिला स्तरीय परिवार परामर्श केन्द्र झाबुआ, श्री राजेश बारिया सहायक ग्रेड-3 नगरपालिका झाबुआ को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्षन में पीटी प्रदर्षन में पुरस्कार आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को, परेड प्रदर्षन समूह 1 में प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल 15 वी वाहिनी बी.क. झाबुआ, एवं द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ को दिया गया, परेड प्रदर्षन समूह 2 में प्रथम एनसीसी सीनियर महाविद्यालय झाबुआ, एवं द्वितीय में एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उमावि झाबुआ को, तथा परेड प्रदर्षन समूह 3 में प्रथम पुरस्कार जुनियर रेडक्रास दल क.उ.मा.वि. झाबुआ को, द्वितीय जुनियर रेड क्रास दल उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, परेड प्रदर्शन समूह 4 में प्रथंम स्काउट दल केथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम, द्वितीय स्काउट उमावि. रातीतलाई झाबुआ को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शा.क.मा.वि. झाबुआ को एवं द्वितीय केथौलिक मिशन स्कूल झाबुआ को दिया गया।

द्रुतगामी यात्री वाहन सेवा योजना का शुभांरभ, विधायक ने दिखाई हंरी झण्डी

jhabua news
झाबुआ----मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा प्रदेश में द्रुतगामी यात्री वाहन सेवा (नानस्टाप बस सर्विस) योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में आज 15 अगस्त से किया गया। इस योजना के तहत झाबुआ जिले में झाबुआ से 1 यात्री बस झाबुआ से इन्दौर का शुभारंभ आज 15 अगस्त 2014 को प्रातः 8.00 बजे झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने वाहन को बस स्टेण्ड से हरी झंडी दिखाकर किया। उक्त वाहन सेवा प्रत्येक दिन झाबुआ से सुबह 8.00 बजे इन्दौर के लिये रवाना होगी। इन्दौर से झाबुआ के लिये रात्रि 7.30 बजे चलाई जायेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका श्री धनसिंह बारिया, आरटीओ श्री श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैक अध्यक्ष श्री वसुनिया ने किया ध्वजारोहण 

झाबूआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा 68 वें ’स्वतंत्रता दिवस’’ पर बैंक भवन पीलीकोठी मे ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयसिंह कुर्मी द्वारा जिले के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, ऋणी सदस्यो एवं ग्राहको सहित जिलेवासियो को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम मे बैंक उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालक  शांतिलाल बाबेल, भाजपा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, भाजपा नेता ओमप्रकाष शर्मा एवं बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबूलाल कोठारी सहित बैक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुवे।

पशु क्रूरता अधिनियम मे दो अपराध पंजीबद्ध चार आरोपी गिरफतार 

झाबूआ--प्रभारी-पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ ने बताया कि थाना थांदला में प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सफेद रंग के पिक-अप वाहन क्रमांक एमपी-13-जीए-4457 को चेक किया गया, वाहन में गायों को क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहा था। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 389/2014, धारा 11-घ पशु क्रूरता अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक संतोष एवं अन्य 01, निवासी बैंगनबर्डी को गिरफ्तार किया, पिक-अप वाहन को जप्त किया व प्रकरण विवेचना में लिया गया। गायों को गौशाला भेजा गया। थाना पेटलावद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी-43-एच-1834 में गायों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाया जा रहा है। वाहन को चेक करने पर सूचना सही पाई गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 336/2014, धारा 4,3 व 11-घ पशु क्रूरता अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर आरोपी दिनेश पिता सुरता, उम्र 23 वर्ष एवं अन्य 01, निवासी चारेल को गिरफ्तार किया गया व टाटा लोडिंग वाहन को जप्त किया। गायों को गौशाला भेजा गया। 

सर्व शिक्षा अभियान की मे राशी गबन 

झाबूआ---फरियादी कीर्तिश पिता ब्रजबिहारी त्रिवेदी, उम्र 46 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि सरपंच श्रीमती कक्कुबाई पति कालुसिंह वसुनिया, निवासी रेहन्दा एवं सचिव श्री जामसिंह पसानिया, निवासी डूगरा द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला रेहन्दा की स्वीकृत राशि का गबन करना जांच में पाया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 603/2014, धारा 409,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पानी मे डूबने से मौत

झाबूआ--अतरू पिता जवरिया हटीला, उम्र 35 वर्ष, निवासी पीलियाखदान ने बताया कि उसका लड़का केकडि़या पिता जावरिया हटीला, उम्र 65 वर्ष, निवासी पीलियाखदान की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 29/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जाॅंच में लिया गया।

सर्प दंश से मौत

झाबूआ--रतन पिता पूना गामड़, उम्र 50 वर्ष, निवासी बैंगनबडऱ्ी ने बताया कि पारीबाई पति शंभु गामड़, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैंगनबडऱ्ी अपने खेत में निंदाई कर रही थी कि अचानक सांप ने बांएं हाथ के अंगूठे के पास काट लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 56/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

अश्लील हरकत कर छेडछाड की

झाबूआ--फरियादिया कालीबाई पति पुनिया ने बताया कि वह खेत में काम रही थी कि आरोपी रमेश पिता लूला, निवासी डुडका उसके सामने आया व अश्लील गालियां देने लगा, एकदम नंगा हो गया व गुप्तांग बताकर जमीन छोड़ने की बात कहने लगा व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 161/14, धारा 354(क)-1, 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>