जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस पर अलगाववादियों को चेतावनी दी और दावा किया कि राज्य में अलगाववादी हिंसा की वारदतों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।
उमर ने अलगाववादियों के इस दावे को खारिज किया कि हजारों लोग जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त केवल 100 लोग जेल में हैं। स्वतंत्रता दिवस पर बख्शी स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि उनके अब तक के करीब पांच साल के कार्यकाल में राज्य में अलगाववादी हिंसा में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों एवं कस्बों से सुरक्षा बलों की मौजूदगी कम करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीमा पार करने वाले करीब 35० लोग राज्य सरकार की ओर से चलाई गई पुनर्वास नीति के कारण यहां लौट आए हैं। सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) हटाने की मांग पर उमर ने कहा, ''यदि राज्य में आतंकवादी गतिविधियों में 80 प्रतिशत तक की कमी है तो वह दिन दूर नहीं जब एएफएसपीए भी हटा लिया जाएगा।''