भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को भारत और चीन के सीमा सुरक्षाकर्मियों के बीच एक औपचारिक बैठक हुई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बैठक में भारत की ओर से भारतीय सेना और इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रतिनिधि, जबकि चीन से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधि मौजूद थे। समारोह की शुरुआत भारत और चीन दोनों ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की सलामी से शुरू हुई।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘लगभग चार घंटे चला यह समारोह सांस्कृतिक, मनोरंजक और खेल-कूद कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह में दोनों देशों की महिलाओं ने भाग लिया, जो परस्पर विश्वास बढ़ाती शांति और सीमा पर शांति स्थापित करने की इच्छा का प्रतीक है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चीन के प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी एक संकेत है। इससे भारत और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और आपसी विश्वास स्थापित होगा।’’
बयान में कहा गया कि दोनों ही पक्षों ने प्रोटोकॉल और समझौतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और विश्वास को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसा ही एक समारोह एक अगस्त को चीन की तरफ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था।