Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 अगस्त)

$
0
0
हिमाचल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नाहन के धौलाकुआं में खुलेगा आईआईएम  

शिमला, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश भर में 68वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राज्य, जिला तथा उप मंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस, गृह रक्षा, एन.सी.सी., आई.टी.बी.पी. के जवानों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। सुबह से ही भारी संख्या में लोग पारम्परिक वेशभूषा के साथ आयोजन स्थल पर समारोह का गवाह बनने के लिए एकत्रित होना आरम्भ हो गए थे।  

नाहन   
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में मनाया गया। शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत मुख्यमंत्री     श्री वीभद्र सिंह ने सिरमौर जिला के नाहन के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम वीर जवानों के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान देकर आजादी की लौ जलाई।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश के लोगों ने धामी गोलीकांड, पझौता आंदोलन, सुकेत सत्याग्रह तथा प्रजामण्डल जैसे संघर्षों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण बलिदान दिया है। स्वतंत्रता की खातिर अनेक युवाओं ने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर स्वतंत्रता संग्राम की गतिविधियों में भाग लिया है। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. डॉ. यशवंत सिंह परमार को याद करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि डॉ. परमार ने स्वतंत्रता आंदलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे हिमाचल प्रदेश के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके पश्चात, डॉ. परमार ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर संभव उपाय किए ताकि यह प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके।

प्रमुख घोषणाएं:
ऽ    सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुंआ में स्थापित होगा राष्ट्रीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम)
ऽ    शिमला जिला के ज्योरी के निकट कोटला में खोला जाएगा राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय
ऽ    राज्य सरकार के कर्मचारियों और पैंशनभोगियों के लिए प्रथम जनवरी 2014 से      10 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किश्त जारी करने की घोषणा।

himachal news virbhadra
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों एवं उनके परिवारों का सम्मान करती है और राज्य के सेवारत एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की ‘सम्मान राशि’ को 7500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों तथा पुत्रियों को दी जाने वाली सम्मान राशि को भी 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेताओं की वार्षिकी को भी 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वतंत्रता बाद अभूतपूर्वक विकास हुआ है और वर्तमान सरकार ने श्रीमती सोनिया गांधी तथा श्री राहुल गांधी के मार्ग निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक पग उठाए हैं। सामाजिक कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और विधवाओं, वृद्धों एवं शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 550 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से किए गए वायदों को पूरा करते हुए, प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी कौशल विकास भत्ता योजना आरम्भ की है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास के लिए 1000 रुपये का भत्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, इस योजना के तहत शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं को 1500 प्रति माह दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट देने का अलग से प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी अन्न योजना’ आरम्भ की है। योजना के तहत लगभग 37 लाख लोगों को अनुदान दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘खाद्य उपदान योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने पर 220 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में राजीव गांधी डिजिटल योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के 7500 प्रतिभावान विद्यार्थियों को निशुल्क नेटबुक उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रदेश के उन विद्यार्थियों जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) तथा भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) स्नातकोत्तर/डिप्लोमा कोर्सिज के लिए चुनने प्रवेश प्राप्त किया है को 75,000 रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा अधोसंचना सुदृढ़ करने को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। वर्तमान सरकार ने अपने इस कार्यकाल के दौरान 693 स्कूल खोले गए हैं अथवा स्तरोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के युवाओं विशेषकर छात्राओं को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 14 डिग्री कालेज खोले गए हैं। लडक़ों के मुकाबले आज लड़कियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें उच्च एवं बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के दूर-दराज एवं जनजातीय क्षेत्रों में अनेक शिक्षण संस्थान आरम्भ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आरम्भ किए गए कालेजों में छात्राओं को हास्टल सुविधा भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को भी विशेष प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिरमौर, हमीरपुर तथा चम्बा में तीन नए मेडिकल कालेजों की घोषणा की है तथा शीघ्र ही इन कालेजों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। नाहन में मेडिकल कालेज खोलने के लिए 190 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित बनाने के लिए 638 चिकित्सकों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरे गए हैं तथा 719 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि शिमला में घनाहट्टी के समीप 150 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के नए परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, डेंटल व नर्सिंग कालेज शामिल होंगे। कांगड़ा जिले के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, टांडा में सुपर स्पेशियेलिटी विंग स्थापित किया गया है और प्रदेश सरकार इस चिकित्सा संस्थान को प्रदेश का अग्रणी संस्थान बनाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए टी.डी. अधिकार बहाल किए हैं। अब नये मकान निर्माण के लिए 15 वर्षों में एक बार 7 घन मीटर तथा पुराने मकान की मुरम्मत के लिए 5 वर्ष में एक बार 3 घन मीटर लकड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पात्र आवासहीन व्यक्तियों को शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा जमीन नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है ताकि वे इसपर आवास का निर्माण कर सकें। इंदिरा आवास योजना तथा राजीव आवास योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 10,700 नए आवासों का निर्माण किया जा रहा है तथा इन योजनाओं के अन्तर्गत आवास निर्माण के लिए दिए जाने वाली वित्तीय सहायता को 38500 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये किया गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में महिला कल्याण बोर्ड गठित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई जाने वाली राशि को 21000 रुपये बढ़ाकर 25000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरजातीय विवाह के लिए दिए जाने वाले वित्तीय सहायता को 25,000 से बढ़ाकर 50,000  रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के नाम भूमि व संपत्ति के पंजीकरण के मामले में स्टांप डयूटी पर दो प्रतिशत की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार का लक्ष्य है ताकि उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस दिशा में राज्य में 100 करोड़ रुपये की डॉ. वाई.एस. परमार किसान स्वरोजगार योजना आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 8.30 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में 4700 पॉलीहाउस स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री कृषि आदर्श गांव योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। इन पंचायतों में कृषि अधोसंरचना के विकास के लिए 10-10 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेब उत्पादकों को बिचौलियों से बचाने के लिए सेब के विपणन के लिए स्टेंडर्ड यूनिवर्सल कार्टन आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में और अधिक उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा निवेश प्रोत्साहन प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है और सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 2000 मैगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित बनाने के लिए लगभग 93 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन उद्योगों के स्थापित होने से लगभग 8500 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ऊना, कांगड़ा तथा सोलन जिलों को नये औद्योगिक क्षेत्रों के रुप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में स्थापित हो रही सभी औद्योगिक इकाइयों में हिमाचली युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि दैनिकभोगी मजदूरों की दिहाड़ी बनाकर 170 की गई है। अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण एवं निर्माण बोर्ड द्वारा मजदूर वर्गों के कल्याण के लिए अनेक पग उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 6 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों को नियमित किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 वर्ष कार्यकाल पूरा कर चुके दैनिकभोगियेां को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सडक़ों के विकास तथा मौजूदा सडक़ अधोसंरचना के विकास के प्रति वचनबद्ध है। प्रदेश की 3243 पंचायतों में से 3027 पंचायतों को मोटर योग्य सडक़ से जोड़ा जा चुका है और शेष बची पंचायतों को शीघ्र सडक़ सुविधा से जोड़ा जाएगा।   सडक़ विकास की जीवनरेखा है, वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक जनगणना गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सडक़ों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परियोजना के द्वितीय  चरण में 516 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं ताकि दूर-दराज क्षेत्रों को सडक़ सुविधा से जोड़ा जा सके। सिरमौर जिला में चलाए जा रहे विकास कार्यों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सिरमौर  जिले का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और जिसके लिए अनेक प्रभावी पग उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिपुरधार, पझौता तथा नारग में तीन नई उप-तहसीलें स्वीकृत की गई हैं। इसके अतिरिक्त शिलाई में उप मंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि शिलाई तथा संगड़ाह तहसील को कठिन क्षेत्र सब कैडर में शामिल किया गया है ताकि इन क्षेत्रों में तेजी से विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार जिले के ट्रांस गिरी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के प्रति वचनबद्ध है और मामले को केन्द्र सरकार के पास प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 105 से अधिक स्कूल खोले तथा स्तरोन्नत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सराहां में डिग्री कॉलेज खोला गया है जिसके लिए 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाहन में कॉलेज भवन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन किया गया है और संगड़ाह, हरिपुरधार तथा राजगढ़ महाविद्यालयों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई में 14 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण किया जा रहा है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि नाहन के क्षेत्रीय अस्पताल में 5.40 करोड़ रुपये के नये ओपीडी ब्लाक का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त सराहां में 6.30 करोड़ तथा पांवटा में 7.70 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन के लिए 72.57 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत की गई है ताकि शहर की पेयजल समस्या को दूर किया जा सके। इस योजना का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत टयूब वैल लगाने तथा पंपिग मशीनरी के लिए 11 करोड़ रुपये के निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और इस योजना के पूरा होने पर शहरवासियों की पेजयल समस्या का आगामी 25 वर्षों के लिए समाधान होगा।   इसके अतिरिक्त जिले में 29 करोड़ रुपये की लागत से बिजली की लाईनों को सुधारा जा रहा है जिसमें से 6 करोड़ रुपये नाहन के लिए स्वीकृत किए गए हैं ताकि शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत 80.60 करोड़ रुपये की योजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके तहत इस वित्त वर्ष के दौरान 17 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नाहन स्थित आई.टी.आई. परिसर में 1.21 करोड़ रुपये की लागत से कौशल विकास केन्द्र स्थापित किया गया है ताकि युवाओं का दक्षता विकास किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाहन में इनडोर स्टेडियम निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा शहर में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से शूटिंग रेंज स्थापित की जा रही है।  मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले की 228 पंचायतों में से 220 पंचायतों को सडक़ सुविधा से जोडऩे पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि लाल ढंाग-शिलाई-रोहडू़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उददेश्य से कफोटा में लोक निर्माण विभाग का उप-मंडल कार्यालय खोला गया है। इसके अतिरिक्त नाहन-कुमारहटटी सडक़ को चौड़ा करने तथा पक्का करने के लिए 142 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भारी वर्षा के कारण नुकसान उठाने वालों की सहायता तथा पुनर्वास किया जाएगा तथा जिले तथा प्रदेश के दूरदराज की सभी सडक़ों को शीघ्र बहाल करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से प्रदेश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया ताकि हिमाचल प्रदेश को देश के सभी पहाड़ी राज्यों में अग्रणी राज्य के रूप में उभारा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस तथा सभी को विकास का लाभ प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने भारतीय निर्वाचन आयोग के प्राथमिक डाटा के उपयोग से नवीन प्रकिया अपनाकर मतदाता सूची तैयार करने किए राज्य निर्वाचन आयोग को ‘नागरिक सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री अनुपम कश्यप ने प्राप्त किया। पुरस्कार के रूप में 2.50 लाख रुपये नकद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  उन्होंने श्रीमती अंजु देवी को अपने पति की मृत्युपरांत देह दान करने के लिए ‘प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार’ प्रदान किया, जिन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 51000 रुपये के नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने श्री ओम प्रकाश सुजानपुरी को कला क्षेत्र तथा कांगड़ा एवं पहाड़ी चित्रकला को बढ़ावा देने के लिए ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने श्री विकास ठाकुर को हाल ही में ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पुरस्कार जीतने पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने श्री ठाकुर को 10 लाख रुपये के चैक के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।  वृक्ष रोपण अभियान को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल, नाहन, राजगढ़ तथा नौहराधार व उच्च पाठशाला ढांडा पगार को पुरस्कृत किया गया। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कांस्टेबल नवराज शर्मा तथा हैड कांस्टेबल कंवर पाल सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोआ तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) नाहन को पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्टाउट एण्ड गाईड तथा स्कूली विद्यार्थियों की आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दलों तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, श्री जगजीवन पाल तथा श्री विनय कुमार, रोजगार सृजन एवं रिसोर्स मोबिलाईजेशन के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गंगूराम मुसाफिर, विधायक श्री करनेश जंग, हिमफैड के अध्यक्ष श्री अजय बहादुर, महिला समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती सत्या परमार, पूर्व विधायक श्री कुश परमार, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, सचिव सामान्य प्रशासन श्री भरत खेड़ा, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री राकेश शर्मा, उपायुक्त सिरमौर श्री विकास लाबरू, पुलिस अधीक्षक श्री बलबीर ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।           

सोलन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बी.बी.एल. बुटेल ने सोलन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश ने अस्तित्व में आने के बाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी तथा सडक़ विस्तार इत्यादि में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि शिमला-परवाणु सडक़ को फोर-लेन करने का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा जिससे शिमला-चंडीगढ़ के बीच जहां दूरी कम होगी वहीं समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में 12241 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अधीन 9 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला गैर मौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए आदर्श जिले की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जैविक खेती के अन्तर्गत 2195 हैक्टेयर क्षेत्र लाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सीमावर्ती तीव्र औद्योगिकीकरण का गवाह है। उन्होंने कहा कि अनेक औद्योगिक घराने अपने उद्योग स्थापित करने के लिए यहां आ रहे हैं और राज्य सरकार द्वारा उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 
इससे पूर्व श्री बुटेल ने चंबाघाट में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनी राम शांडिल, हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रमेश चौहान, पूर्व विधायक मेजर कृष्णा मोहिनी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कुल राकेश पंत, हिमाचल प्रदेश राज्य कांग्रेस समिति के महासचिव श्री विनोद सुलतानपुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश पर्यटन बोर्ड के निदेशक श्री सुरेन्द्र सेठी, उपायुक्त श्री मदन चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश छाजटा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

धर्मशाला
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने धर्मशाला में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल 53604 बस्तियों में से 32416 बस्तियों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 2509 बस्तियों को इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों तथा आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 6 वाटर ए.टी.एम. स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें से 2 वाटर ए.टी.एम. कागड़ा जिला में स्थापित किए जाएंगे। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि कांगड़ा जिला के इंदौरा तहसील की छौंछ खड्ड के तटीकरण का कार्य प्रगति पर है जिस पर 180 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अनेक राष्ट्रीय संस्थान जिनमें राष्ट्रीय फैशन डिजाईनिंग, फूड एवं क्राफट संस्थान तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय इत्यादि शामिल हैं, स्थापित किये गये हैं। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोगों को सम्मानित किया। मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती तथा श्री जगजीवन पाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार, उपायुक्त श्री सी.पालरासु, वरिष्ठ अधिकारी तथा जिले के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

शिमला
शिमला में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चंबा, हमीरपुर तथा नाहन मेें मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के 638 पद भरे गए हैं तथा 719 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है ताकि लोगों को उनके घरद्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के समीप घणाहटटी में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के नये कैंपस का निर्माण किया जाएगा जिसमें रोगियों को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के अतिरिक्त नर्सिंग तथा डेंटल कॉलेज शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ठियोग-हाटकोटी-रोहडू सडक़ को स्तरोन्नत करने पर 323 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे इससे सेब उत्पादकों सहित अन्य लोग भी लाभान्वित होंगे। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर, शिमला नगर निगम के महापौर संजय चौहान, उप महापौर श्री टिकेन्द्र पंवर, जल प्रबन्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरभजन सिंह भज्जी, राज्य कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सुखविन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक श्री आदर्श सूद, उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक डी. डब्ल्यू नेगी तथा प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। 

बिलासपुर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जी.एस. बाली ने बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सभी को खाद्यान सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार ने राजीव गांधी अन्न योजना आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के 37 लाख से अधिक लोगों को उपदान दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 220 करोड़ की खाद्य उपदान योजना के अन्तर्गत लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्री बाली ने कहा कि एनएचपीसी तथा एनटीपीसी की सहभागिता से बिलासपुर जिला के बंदला में हाईड्रोपावर इंजिनियरिंग कॉलेज स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए 62.6 बीघा जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने बिलासपुर स्थित एचआरटीसी डिपो के सुदृढ़ीकरण के लिए दो करोड़ रुपये की राशि तथा घुमारवीं से दिल्ली के लिए ए.सी. बस आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कंदरौर से बिलासपुर के बीच मुद्रिका बस चलाने को भी स्वीकृति प्रदान की और बिलासपुर से घुमारवीं के बीच शटल बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने बिलासपुर से चंडीगढ़ के लिए नॉन स्टाप बस चलाने की घोषणा की, इस बस का किराया 150 रुपये निर्धारित किया गया है। श्री बाली ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काय करने वाले लोगों को सम्मानित किया। मुख्य संसदीय श्री राजेश धर्माणी, राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल, विधायक श्री बंबर ठाकुर, श्री संजय रत्न, पूर्व विधायक श्री तिलक राज तथा बाबू राम गौतम, उपायुक्त डा. अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ अधिकारी तथा जिले के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

कुल्लू
ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया ने कुल्लू में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 23000 मैगावाट जलविद्युत की क्षमता है जिसके दोहन के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास के क्षेत्र में पर्वतीय राज्यों के लिए आदर्श राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने गत डेढ़ वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मील के पत्थर स्थापित किए हैं। कुल्लू जिले के विकास की चर्चा करते हुए श्री पठानिया ने कहा कि जिले में इस वित्त वर्ष के दौरान विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आनी क्षेत्र के नगान में 13 करोड़ रुपये की लागत से 66 के.वी. विद्युत उप केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो पूर्ण होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि भुट्टी-रियासन तथा शाडाबाई में शीघ्र ही 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया। विधायक श्री कर्ण सिंह और श्री महेश्वर सिंह, जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं पुरेन्द्र वैद्य, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री हरिचंद शर्मा, उपायुक्त श्री राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

मंडी    
उद्योग, श्रम, एवं सूचना व जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी के पडडल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., एन.एस.एस , स्काउट एंड गाईड की टुकडियों से सलामी ली। श्री अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके अतिरिक्त डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए 90 दिनों के भीतर उद्योग स्थापित करने के लिए सभी स्वीकृतियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं, पर्यटन तथा औद्योगिक इकाइयों में हिमाचली युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए भूमि हस्तांतरण तथा स्टाम्प डियुटी पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत युवाओं को उनके दक्षता में स्तरोन्नत के लिए 1000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। मंडी जिला के विकास की चर्चा करते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी शहर के लिए 84 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्तपाल मंडी में मातृ-शिशु देखभाल अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त कैंसर देखभाल केन्द्र के लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल ठाकुर, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सौंखला, उपायुक्त श्री संदीप कदम, पुलिस महानिरीक्ष श्री पी.एल. ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित चावला अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

चंबा
शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने चंबा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक कल्याण क्षेत्र को अतिरिक्त प्राथमिकता प्रदान की जा रही है तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लोगों को 1000 रुपये पैंशन के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कमजोर वर्गों को आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 48500 रुपये से 75000 रुपये किया है। उन्होंने कहा कि चंबा में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। सुधीर शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों को सम्मानित भी किया।विधायक श्री बी.के. चौहान, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र भारद्वाज, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री दिलदार अली भट्ट, जिला परिषद अध्यक्ष श्री अमित भरमौरी, जिला विपणन कमेटी के अध्यक्ष श्री नीरज नैयर, नगर परिषद के अध्यक्ष सुश्री अनिता ठाकुर, पदमश्री विजय शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

केलंग 
आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने लाहौल स्पीति जिला के केलंग में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन-जातीय क्षेत्र उप योजना के तहत 351 करोड़ का प्रावधान किया गया है और उप योजना के अन्तर्गत लाहौल स्पीति जिला में वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए 46 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सडक़ निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा पेयजल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए 4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रीय में नये होटलों को 10 वर्ष तक विलासिता कर में छूट प्रदान की है जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय विधायक श्री रवि ठाकुर, वूल फेडेरेशन के अध्यक्ष श्री रघुबीर ठाकुर, उपायुक्त श्री हंसराज चौहान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

हमीरपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों को और अधिक शक्तियां प्रदान की जा रही हैं क्योंकि ये लोकतंत्रत की मूल इकाई है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया है तथा 80 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के पात्र लोगों को 1000 रुपये पैंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ की पात्रता के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया गया है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्री इंद्र लखनपाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

रिकांगपियो
किन्नौर जिला के रिकांगपियो में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र के लोगों को नौतोड़ पुनर्बहाली का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि चोलिंग वाया उरनी चगांव और टापरी सडक़ मार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए दुरूस्त किया जा रहा है ताकि फल उत्पादकों के उत्पादों को मंडी तक पहुंंचाया जा सके। नेगी ने मुख्यमंत्री का जिले के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

राजभवन में ‘ऐट होम’ आयोजित

शिमला, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां राजभवन में शिमला शहर के विशिष्ट नागरिकों के लिए ‘ऐट होम’ का आयोजन किया।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, नागालैंड के पूर्व राज्यपाल श्री अश्वनी कुमार, नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान, उप महापौर श्री टिकेन्द्र पंवर, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सुखविन्द्र सिंह ठाकुर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमी जैनब चंदेल, मुख्य सूचना आयुक्त श्री भीम सैन, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर, आरट्रेक के जीओसी-इन-सी ले. जनरल संजीव मधोग, प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश और पूर्व न्यायधीश, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी तथा श्रीमती उपमा चौधरी, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, नगर निगम शिमला के पार्षद, स्वतंत्रता सेनानी, राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और सेना के अधिकारी, शहर के वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व सैनिक इस अवसर पर उपस्थित थे।  

हि.प्र.लो.से.आयोग में मनाया स्वतंत्रता दिवस 

शिमला, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोग परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आयोग के सदस्य प्रो. जे.सी. शर्मा और श्री प्रदीप चौहान, सचिव     श्री बी.सी. बढ़ालिया और अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

नैतिकता व मूल्यों को बनाएं जीवन का अंग- कौल सिंह ठाकुर

शिमला, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज यहां गेयटी थियेटर में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय हास्य मिश्रित कवि दरबार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।इस अवसर पर श्री कौल सिंह ठाकुर ने लोगों से नैतिकता व मूल्यों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया । हमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढ़ते रहना चाहिए ताकि देश की उन्नति व विकास में सक्रिय भूमिका अदा कर सकें । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यण मंत्री ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस ऐसा पावन अवसर है जब हम अपने उन महान नेताओं और स्वतन्त्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं जिन्होंने विदेशी नियन्त्रण से भारत को आजाद करने के लिए अनेक बलिदान दिए और अपने जीवन न्यौछावर कर दिए ।कौल सिंह ठाकुर ने इस आयोजन के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कविता पाठ भी किया । इससे पूर्व उन्होंने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की पुस्तक  ‘‘हिमाचल प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास ’’ का विमोचन भी किया ।  निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति श्री अरूण कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत तथा उन्हें सम्मानित किया ।   इस अवसर पर उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) श्री डी.के रत्तन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) श्री नीरज कुमार, विभिन्न राज्यों से पधारे कविगण और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एसएसबी केंद्र शमशी ने भी मनाया स्वतंत्रता दिवस

कुल्लू  , 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।    सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र शमशी में भी 68वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रशिक्षण केंद्र के सेनानायक संजीव यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा जवानों की भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रशिक्षु जवानों को संबोधित करते हुए सेनानायक संजीव यादव ने कहा कि हमारे देश को लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली है और इसकी रक्षा हेतु अपना सर्वस्व त्याग करने के लिए सदैव तत्पर रहना हर सिपाही का परम कर्तव्य है।   एसएसबी के इतिहास और प्रशिक्षण केंद्र शमशी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सेनानायक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के जवान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहते हैं और प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग करता रहा है। हाल ही में थलौट के पास ब्यास नदी में बहे हैदराबाद के इंजीनियरिंग छात्रों के शवों के सर्च ऑपरेशन में भी इस केंद्र की काफी सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा प्रशिक्षु जवानों के लिए पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण अभियान और अन्य सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं, ताकि वे अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सजग रहें। परेड के बाद जवानों ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट अनिल पठानिया, एसएओ देवी चंद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

आनी में एसडीएम ने फहराया तिरंगा

कुल्लू  , 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। आनी उपमंडल मुख्यालय में भी 68वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेला मैदान में आयोजित इस समारोह में एसडीएम नीरज गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। इस परेड में पुलिस और एनसीसी की टुकडिय़ों ने भाग लिया। समारोह में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए। 
        
ऊना में वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
  • पर्यावरण सरंक्षण के लिए 310 करोड़ की परियोजना होगी क्रियान्वित, मछुआरा दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख

ऊना, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  वन व मत्स्य पालन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी  ने आज ऊना के सीनियर सकैंडरी स्कृल (बाल) के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड , एनसीसी , एनएसएस और स्काइड एंड गाईड की टुकडिय़ों ने भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व सब इन्सपैक्टर दर्शन सिंह ने किया। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने स्वतत्रंता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई में हिमाचल के वीर सपूतों ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया था । उन्होंने कहा कि वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि हम इनके द्वारा दिखाए गये मार्ग का अनुसरण करेें । उन्होंने आजादी की लड़ाई में ऊना जिला के योगदान को भी रेखांकित किया और देश के लिए कुबार्नियां देने वाले यहां के शहीदों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा  श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 19 माह  के छोटे से कार्यकाल में सभी वर्गों के कल्याण तथा प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और समाज के निर्धन, जरूरतमंद तथा कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा का सशक्त छत्र प्रदान करने पर विशेष बल दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये प्रतिमाह किया। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जा रही है। कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 35 हज़ार रुपये किया गया है। वन मंत्री ने कहा कि कांगड़ा व चंबा जिलों में जर्मन सरकार के सहयोग से पर्यावरण सरंक्षण की 310 करोड़ रूपए की परियोजना मंजूर की गई है। यह परियोजना इसी वर्ष सिंतंबर में शुरू होगी और पर्यावरण में हो रहे बदलावों के दृश्टिगत पौधारोपण व लैंटाना हटाने पर विशेश रूप से फोकस किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मछुआरा दुर्घटना बीमा योजना के तहत मछुआरों की मृत्यु पर दी जाने वाली बीमा राशि को 1 लाख रूपए से बढ़ाकर 2 लाख रूपए कर दिया गया है। पूर्ण अपंगता पर मिलने वाली 50 हजार रूपए की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रूपए किया गया है। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त मछुआरों को उपचार के लिए 10 हजार रूपए की सहायता सरकार की ओर से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जलाशयों व तालाबों की मछली की मांग पूरी करने के लिए ऊना जिला के दियोली गांव में स्थित मछली बीज फार्म के आधुनिकीकरण हेतु 4 करोड़ 70 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजग़ार युवाओं के लिए 500 करोड़ रुपये की कौशल विकास योजना आरंभ की गई है। योजना के अंतर्गत बेरोजग़ार युवाओं को कौशल विकास के लिए एक हज़ार रुपये का मासिक भत्ता दिया जा रहा है। ‘राजीव गांधी अन्न योजना’ के तहत लगभग 37 लाख लोगों को हर महीने 3 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो और 2 किलो चावल 3 रुपये प्रति किलो प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पात्र आवासहीन व्यक्तियों को शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा ज़मीन मुफत उपलब्ध करवाई  जा रही है। प्रदेश में इंदिरा आवास योजना तथा राजीव आवास योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 हज़ार 700 नए आवासों का निर्माण किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि टी.डी. के अधिकार बहाल किए गए हैं।। नए मकान बनाने के लिए 15 वर्षों में एक बार 7 घन मीटर तथा पुराने मकान की मुरम्मत के लिए 5 वर्ष में एक बार 3 घन मीटर खड़े वृक्ष देने का सरकार ने निर्णय लिया है। ऊना जिला का उल्लेख करते हुए वन मंत्री ने कहा इस जिला को विकास का एक मॉडल बनाया जायेगा और कई नई विकासात्मक योजनाओं को यहां प्रभावी ढंग से अमलीजामा पहनाया जायेगा।  उन्होंने कहा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद से ऊना जिला के विकास को नए पंख लगे हैं और जिला को कई बेशकीमती तोहफे मिले हैं। वीरभद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशाक्ति की बदौलत 922 करोड़ लागत की देश की सबसे बड़ी चेनेलाईजेशन परियोजना ऊना जिला के लिए मंजूर हुई है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने का गौरव हासिल करेगा जिसकी सभी खड्डें चेनेलाईज हो जायेंगी। उन्होंने कहा ऊना जिला तेजी से औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है। 1972 में यहां केवल 91 लघु औद्योगिक इकाईयां थीं लेकिन आज इनकी संया बढक़र 2226 हो गई है। इन औद्योगिक इकाईयों में 1 हजार 730 करोड़ रूपए का निवेश हुआ है और 15 हजार 679  लोगों को इनमें रोजगार मिला है जिनमें 13 हजार 215 हिमाचली व 2 हजार 460 गैर हिमाचली हैं।

हरोली में बनेगा वन विभाग का गैंग हट
वन मंत्री ने इस अवसर पर एलान किया कि हरोली में साढ़े छह लाख रूपए की लागत से वन विभाग का गैंग हट स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा जिला में इस वर्ष वन विभाग द्वारा 260 हेक्टेयर भूमि में साढ़े चार लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला में पौधारोपण अिायान को एक जन आन्दोलन का रूप देने के लिए स्कूल के बच्चों को भी इसमें भागीदार बनाया गया है, ताकि जगह-जगह पौधारोपण हो सके। जिला में इस बार सागवान के पौधे भी लगाये जाएंगे। जिला में लैंटाना हटाने की मुहिम भी चलाई जाएगी। इस अवसर पर वन मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री भरमौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, एग्रो पैकजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एडीएम राजेश कुमार, अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर, स्वां वानिकी परियोजना के परियोजना निदेशक डा. सुरेश , एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएफओ आरके डोगरा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मसिंह, जिला कांग्रेस सचिव सतपान रायजादा, हरोली कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, रविन्द्र फौजी, देशराज गौतम, कामरेड जगतराम , विजय डोगरा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को समानित किया

ऊना, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी  ने हैंडबाल की  राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक जीतने वाली ऊना जिला की टीम की खिलाडिय़ों - शिक्षा, प्रिया, संजना, सुखविन्द्र कौर, शीतल, सुरेश कुमारी, ज्योति रानी, रितु शर्मा, सुमन बाला व नेहा देवी और कोयंबटूर में आयोजित हुई अंडर - 19 ओपन महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली मनप्रीत, निशा व शालिनी को इस समारोह में समानित भी किया। इसके अलावा इन खिलाडिय़ों की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जिला हैंडबाल के कोचों- अश्विनी कुमार, जगदीश राम, रमेश सैणी, मनीष राणा, प्रवीण कुमार व विपन कुमार को भी वन मंत्री ने समानित किया।

स्वच्छता के लिए जिला के स्कूलों को ईनाम

ऊना, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  वन माकुर सिंह भरमौरी ने इस समारोह में निर्मल भारत अभियान के तहत खंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहे प्राईमरी, मिडल, हाई व सीनियर सकैंडरी स्कूलों को क्रमश: बीस हजार व दस हजार की राशि से पुरस्कृत किया। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल रहे प्राईमरी स्कूल नारी, मिडल स्कूल टकोली व हाई स्कूल धलवाड़ी को  को 50-50 हजार की राशि के चैक प्रदान करके वन मंत्री ने समानित किया। प्राईमरी स्कूलों के वर्ग में ब्लाक स्तर पर बटूही, धुंधला, मुबारिकपुर, नंगल जरियालां, बढेहड़ा उत्तरी, द्वितीय रहे उदयपुर, चुरडी, गंगोह, धातावर व हीरां स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। मिडल स्कूलों के वर्ग में लमलेहड़ा, बैरियां, नारी, बबेहड़ और ललड़ी लोअर प्रथम रहे जबकि आबादा बराना, भलौण, भैरां मध्या, चलेट अप्पर व कांटे स्कूल द्वितीय रहे। हाई व सीनियर सकैंडरी स्कूलों के वर्ग में भड़ौलियां कलां, अंबेहड़ा धीरज, गंगरेट, डंगोह व धर्मपुर ब्लाक स्तर पर प्रथम व बदौली, बुधावर, मैडी, कलोह और हरोली द्वितीय स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किए गए।

रणजीत राणा ने लोअर भदसाली पंचायत में फहराया ध्वज

ऊना, 15 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  लोअर भदसाली पंचायत ने भी आज स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा ने राष्ट्रीय ध्वज पुहराया और गांव वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग बड़ी तादाद में उपसिथत थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>