बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने 'बिहार ब्रांड'को मजबूत करने के लिए 'बिहार ऑन विकिपीडिया'अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बिहार के सभी लोगों, खासकर युवाओं से इससे जुड़ने का आह्वान किया है। नीतीश ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, "हम हर बिहारवासी से जानना चाहते हैं कि बिहार ने आपको जो भी दिया हो, पर आप बिहार को क्या दे रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि प्रत्येक बिहारी अपने राज्य के लिए क्या कर रहे हैं?"
उन्होंने कहा कि 'ब्रांड बिहार'को मजबूत करने के लिए हम सतत अभियान चलाएंगे। इस अभियान की शुरुआत 'बिहार ऑन विकिपीडिया'से की जा रही है। उन्होंने बिहार के लोगों, खासकर इंटरनेट का उपयोग करने वाले युवाओं से आह्वान किया है कि विकिपीडिया पर अपने गांव अथवा शहर, उसकी विषिष्ट संस्कृति, इतिहास और विकास के बारे में लिखें, वहां जन्म लेने वाले महापुरुषों के बारे में बताएं।
उन्होंने कहा कि इससे देश-विदेश में रह रहे बिहार के लोग भी अपने प्रदेश की अस्मिता को बढाने में बड़ा योगदान दे पाएंगे। नीतीश ने 'ब्रांड बिहार'बनाने में इसे एक सकरात्मक कदम बताया।