प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लालकिला के प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने निराशाजनक बताया है। उन्होंने मोदी पर खुद को योजना आयोग समझने का आरोप भी लगाया है। बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान पर निकलते समय शनिवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, "मोदी के भाषण में न कोई कार्य योजना दिखाई दी और न ही कोई नयापन दिखा। भाषण पूरी तरफ कन्फ्यूज था।"
उन्होंने कहा कि भाषण देकर मोदी सत्ता में पहुंच गए परंतु अब कोई योजना नहीं बता रहे हैं और न कोई कार्यक्रम तय है। योजना आयोग को समाप्त करने के सरकार के निर्णय पर लालू ने कहा कि मोदी खुद को योजना आयोग समझते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी क्या जरूरत है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने शुक्रवार को पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पर झंडा फहराया था और देश को संबोधित किया था।