68 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर में आजादी का 68 वाँ जश्न बंूदा-बंूदी के बीच समारोह पूर्वक मनाया गया। अनुमण्डल कार्यालय, अनुमण्डल पुलिस कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, बिस्कोमान कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, एसएफसी कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, जीआरपी पोस्ट, रेलवे कैरेज एण्ड वैगन कार्यालय, रेलवे इन्जिनीयरिंग विभाग कार्यालय, बिजली विभाग कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, ग्रामीण बैंकों, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बडौदा, सहारा इण्डिया, न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स, एसएसबी, टीपी वर्मा काॅलेज, उच्च विद्यालय नरकटियागंज, पं.केदार पाण्डेय मेमोरियल इण्टर काॅलेज, एसएसबी एरिया आॅफिस, आर्य वीर पुस्तकालय, अवर निबंधन कार्यालय, शिकारपुर थाना, भगत सिंह प्रतिमा स्थल, सरकारी अस्पताल, नगर परिषद कार्यालय, भारतीय डाक के कार्यालय, राजद कार्यालय, भाजपा कार्यालय, भाकपा माले कार्यालय, मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय, रेलवे प्रवेशिका विद्यालय, आदर्श विद्यालय, हैदराबाद सत्याग्रह दयानन्द आंग्लों वैदिक विद्यालय और सुअर छाप गाँव में भारतीय किसान संघ समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में स्वतंत्रता की 67 वीं वर्षगाँठ का समारोह धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रधानाध्यापक म. मनीर ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर द्वितीय प्रधानाध्यापक और विद्यालय के प्रतिपालक वासुदेव पाठक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मुकुन्द मुरारी राम ने किया। ध्वजारोहण का नेतृत्व स्काउट एवं गाईड के शिवकुमार साह ने किया। दूसरी ओर आदर्श विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पूर्व विद्यालय के गुलरेज असलम ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम पर अपने विचार और गायन से सबका मन मोह लिया और मंत्रमुग्ध कर दिया।