Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 अगस्त)

$
0
0
विश्व बैंक टीम ने बागवानी परियोजना कार्यान्वयन पर की चर्चा

शिमला, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स से आज यहां विश्व बैंक की एक टीम ने श्री मनीवनन पाथी की अगुवाई में भेंट कर हाल ही में भारत सरकार के आर्थिक मामले विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विश्व बैंक को वित्त पोषण के लिए अनुमोदित 1000 करोड़ रुपये की बागवानी परियोजना की तैयारी तथा कार्यान्वयन से सम्बन्धित विभिन्न मुददों पर चर्चा की। यह परियोजना 5 से 6 वर्षों के भीतर पूर्ण होगी।विश्व बैंक की टीम ने बागवानी मंत्री को विभिन्न हितधारकों जैसे राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें प्रधान सचिव बागवानी, प्रधान सचिव वित्त, कृषि तथा बागवानी विभाग के अधिकारी, हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन निगम, कृषि उपज विपणन निगम और हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन से हुई चर्चाओं के बारे में अवगत करवाया। बागवानी मंत्री को टीम ने फल उत्पादकों, फल व्यापारियों तथा निजी क्षेत्र में कोल्ड-चेन आपरेटरों से हुई चर्चा के बारे में भी जानकारी दी।विश्व बैंक की टीम ने शिमला में सेब के बागीचों के अतिरिक्त कृषि विपणन बोर्ड नीलामी यार्ड, एचपीएमसी कोल्ड स्टोरेज और पैक हाऊसिज का भी दौरा किया। उन्होंने परियोजना तैयारी दल के तुरंत गठित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि बिना समय की बर्बादी के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और परियोजना कार्यान्वयन को सुनिश्चित बनाया जा सके। परियोजना के अन्तर्गत उत्पादन में वृद्धि, फसलोत्तर प्रबन्धन, विपणन, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और देश और विदेश की कृषि व्यवसाय की बेहतर प्रचलित कार्यप्रणाली को लाने जैसे क्षेत्रों को शामिल हैं। विश्व बैंक की टीम ने प्रदेश सरकार की समयबद्ध तरीके से इस परियोजना के कार्यान्वयन की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। बागवानी मंत्री ने विश्व बैंक की टीम को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की ओर इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।  विश्व बैंक की टीम में श्री अनिमेश श्रीवास्तव और सौजन्या कृष्णा भी शामिल हैं।

ठियोग क्षेत्र में विकास कार्यो पर 83 करोड़ रूपये खर्च - विद्या स्टोक्स 

शिमला, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी व सूचना प्रोद्योैगिकी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि ठियोग क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो पर लगभग 83 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इस राशि का प्रावधान वर्तमान प्रदेश सरकार के डेढ वर्ष के कार्यकाल के दौरान किया गया है। श्री मती विद्या स्टोक्स आज ठियोग में दो दिवसीय जिला स्तरीय ठियोग उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रही थी। श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि 50 करोड़ रूप्ये की लागत से बनने वाले ठियोग बाईपास सडक़ के कार्य के लिए 15करोड़ रूपये की राशि, पहली किश्त के रूप में जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ठियोग में 25 करोड़ रूपये की लागत से बनने वालेे 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए 5 करोड़ रूपये की पहली किश्त जारी की जा चुकी है और इसके टैंडर बरसात के बाद किए जायेंगें। ठियोग में अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए 3 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी । सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ठियोग क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए  2 करोड़ रूपये की लागत से 66 के.वी. का सब- स्टेशन संधु क्षेत्र में खोला जाएगा । उन्होने कहा कि ठियोग क्षेत्र का यह ऐतिहासिक मेला अति प्राचीन है। इस मेले के माध्यम से न केवल हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों का स्मरण करते हैं बल्कि अपनी समृद्ध संास्कृतिक धरोहर और परम्पराओं का निर्वहन भी करते हैं। उन्होंने नेहरू ग्राउंड में रेलिंग लगाने के लिए 2 लाख रूपये, ठोड़ा व चोलटु नृत्य के लिए प्रत्येक दल को 11000 -11000 रूपये तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 5000 रूपये की राशि प्रदान की। श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि ठियोग बाजार के लिए शॉपिंग कॉम्पलैक्स के निर्माण का कार्य भी इसी वर्ष आरम्भ किया जाएगा जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर दिया गया हैै। उन्होंने कहा कि ठियोग क्षेत्र में 5 नये वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खोले गए हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत ठियोग के अध्यक्ष हेमराज वर्मा ने बागवानी मंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर उपाध्यक्ष एच.पी.एस.आई.डी.सी. श्री अतुल शर्मा, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, मंडलाध्यक्ष कैप्टन श्री नाथूराम, बी.डी.सी. अध्यक्ष श्री विद्या शर्मा, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, नगर परिषद के पार्षदगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

बच्चों को संस्कृत के लिए प्रेरित करें: कौल सिंह
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कि दो दिवसीय संस्कृत सम्मेलन का समापन

himachal news
कुल्लू, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि संस्कृत सबसे प्राचीन और सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को संस्कृत पढऩे के लिए प्रेरित करें। शनिवार को देव सदन में दो दिवसीय प्रदेश संस्कृत सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कौल सिंह ने कहा कि संस्कृत के संरक्षण से ही हमारी संस्कृति का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि वेद, पुराण, रामायण, महाभारत और संस्कृत में लिखे गए अन्य भारतीय ग्रंथ हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनमें छिपे रहस्यों व विज्ञान को समझने के लिए संस्कृत का ज्ञान अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कालेजों में संस्कृत के विद्यार्थियों की घटती संख्या चिंताजनक है और स्कूली अध्यापकों को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी संस्कृत पढऩे की ओर अग्रसर हों। दो दिवसीय संस्कृत सम्मेलन के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी को बधाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत भाषा को संरक्षण प्रदान कर रही है। प्रदेश में पांच संस्कृत महाविद्यालयों के अलावा 18 निजी संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं। संस्कृत को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई निजी महाविद्यालयों को भी आर्थिक मदद दे रही है। कौल सिंह ने कहा कि कुल्लू जिला के सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए यहां भविष्य में संस्कृत कालेज खोलने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी और संस्कृत अकादमी का बजट बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अकादमी को अपनी ऐच्छिक निधि से पंद्रह हजार की धनराशि देने की घोषणा भी की। इससे पहले संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संस्कृत के प्रसिद्ध आचार्य रामानंद, मनोहर आर्य और डा. सीता राम ठाकुर ने भी संस्कृत के महत्व व संरक्षण पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले विद्वानों को स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। समापन सत्र में संस्कृत महाविद्यालय कुल्लू के विद्यार्थियों ने संस्कृत नाटक पेश किया। इस अवसर पर विधायक कर्ण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, प्रदेश भर से आए संस्कृत के विद्वान व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

भू-स्खलन प्रभावित परिवारों को शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी भूमि- सुधीर

धर्मशाला, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा आज धर्मशाला के समीप गत दिनों चोहला में हुए भू-स्खलन से प्रभावित परिवारों से मिले और उन्होंने इस अवसर पर प्रभावित परिवारों के साथ हुई आपदा बारे विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा शीघ्र ही भूमि चयन करके उन्हें मकान बनाने हेतु भूमि आबंटित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने 11 प्रभावित परिवारों को 75-75 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान करने के दिशा-निर्देश देते हुए प्रशासन से कहा कि प्रभावित परिवारो समुचित सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएं। श्री सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर प्रभावित क्षेत्र में पुल तथा रिटेनिंग वॉल निर्मित करने के भी आदेश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त सी.पॉलरासु, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम बलवीर ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे। 

नीरज भारती ने 44 लाख रुपए की लागत से निर्मित मत्स्य भवन का लोकार्पण

धर्मशाला, , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती ने आज ज्वाली में 44.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित मत्स्य कार्यालय और आवास भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 11 हजार परिवार नदियों व जलाश्यों में मछली पकडऩे के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में पूरे प्रदेश में 80.58 करोड़ रुपए की कीमत की 9834.24 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ है। इस उत्पादन में 1830.22 मीट्रिक टन उत्पादन जलाश्यों से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने मछली उत्पादकों को जाल भी वितरित किए। मत्स्य विभाग के निदेशक गुरूचरण ने उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा मछली पालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्द्र कुमार, एसडीएम मोहन दत शर्मा, डीएसपी धर्मचंद वर्मा, मडलाध्यक्ष रण सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमर सिंह, मीडिया प्रभारी संसार सिंह ससारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा निकाले गए लक्की ड्रॉ

धर्मशाला, , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा निकाले गए लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार टिकट नम्बर 022178 को स्कूटी, दूसरा पुरस्कार टिकट नम्बर 032928 को एलईडी, तीसरा पुरस्कार टिकट नम्बर 003413, को रेफ्रीजेटर,  चौथे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 024087 को वांशिग मशीन, पांचवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 024070 व टिकट नम्बर 024670 को माईक्रोओवन, छटे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 028520 व टिकट नम्बर 012367 को डिजिटल कैमरा, सातवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 026466 व टिकट नम्बर 063440 को सिलाई मशीन तथा आठवें पुरस्कार के रूप में पांच पुरस्कार एक-एक हजार रुपए के नकद प्रदान किए जायेंगे जिनके टिकट नम्बर 033190, 032150, 014472, 072455, 022442 हैं।

पंचायती राज पर व्यय होंगे 355 करोड़: बुटेल

पालमपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सरकार आधार स्तर पर लोकतन्त्र के सुदृढ़ीकरण के लिए वचनबद्ध है, चालू वित वर्ष में पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण एवं विकास के लिए 355 करोड़ की राशी व्यय की जा रही है। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज भवारना और पंचरूखी विकास खण्ड के अंतर्गत पालमपुर विधान सभा के विभिन्न महिला मण्डलों के लिए प्रोत्साहन राशी और राश्टीय परिवार सहायता योजना के अतंर्गत चेक वितरण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पंचायत सषक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत 55 करोड़ की राषी स्वीकृत की गई है। इस परियोजना के अन्तर्गत 200 ग्राम पंचायत कार्यालयों के उन्नयन तथा पंचायतों मेें 1,425 लैपटॉप व प्रिन्टर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के माध्यम से विकास खण्ड भवारना के अंतर्गत पालमपुर की विभिन्न पंचायतों में 670 लाख से 744 विकास योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त भवारना विकास खण्ड में प्लानिंग हैड में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 515 लाख रूपये भी व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया कि पंचायतें षीघ्र प्लानिंग हैड की राषी को व्यय करें, जिससे लोगों को इन योजनाओं का फायदा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने भवारना और पंचरूखी ब्लॉक के 20 महिला मण्डलों को 2 लाख 36 हजार रूपये के प्रोत्साहन राषी और राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अतंर्गत 23 लाभार्थियों को 4 लाख 60 हजार रूपये के चेक वितरित किये। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष संजीव राणा, भवारना ब्लाक आत्मा परियोजना के अध्यक्ष सुरजीत पठानियां, औंकर ठाकुर, रोषन लाल चौधरी, मोलीचक्क के प्रधान लेख राज, त्रिलोक चंद, संतोष कुमार, राजेंद्र कौल, परियोजना निदेशक आतमा रिपन सूद, बीडीओ भवारना कंवल देव, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं चुने हुए प्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, महिला मण्डल सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।           

रक्कड़ में 6 करोड़ 87 लाख व्यय करेगा हिमुडा - सुधीर

धर्मशाला, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा ने सिद्धबाड़ी के समीप रक्कड़ पंचायत में 6 करोड़ 87 लाख रुपए से निर्मित होने वाले दो भवनों का शिलान्यास किया जिसमें 4 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से वृत कार्यालय हिमुडा का निर्माण किया जाएगा जबकि 2 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से परागमन आवास निर्मित किए जायेंगे। इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन भवनों के निर्माण से रक्कड़ व आस-पास की पंचायतों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त होगा। इससे पूर्व प्रात: शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरा 17500 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें जंगली जानवरों को वनों तक ही सीमित रखने के उद्देश्य से 25 प्रतिशत जंगली फलदार पौधे लगाए जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘अर्जुन’’ का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वनीकरण कार्यों पर विभिन्न राज्य योजनाओं के अंतर्गत 120 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके उपरांत उन्होंने मैक्लोडग़ंज में गांधी पैराडाईज द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं राष्ट्रीय एकता बाईक-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि कन्याकुमारी तक जाएगी। श्री सुधीर शर्मा धर्मशाला के ऐतिहासिक सैंट जोन चर्च में प्रार्थना की तथा गिरिजाघर का निरीक्षण तथा चर्च की छत की मुरम्मत के लिए 12 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया और बताया कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से चर्च की मुरम्मत के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने चर्च के समीप निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवा दी गई है तथा शेष व्यय होने वाले धन को उपलब्ध करवाया दिया जाएगा। श्री सुधीर शर्मा ने न्यायिक परिसर चौक के सुधारीकरण एवं सिविल अस्पताल से गोरखा भवन सडक़ तक एक करोड़ 34 लाख रुपए के कंकरीट कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि न्यायिक परिसर चौराहे के सौंदर्यकरण पर 6 लाख 50 हजार रुपए व्यय किए जायेंगे। इस अवसर पर एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम बलवीर ठाकुर और वन मंडलाधिकारी डी.आर.कौशल, अधिशाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय चौधरी, अधिशाशी अभियंता आईपीएच दीपक गर्ग, अधिशाशी अभियंता विद्युत अजय गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सीर खड्ड में प्रोटेक्शन वाल बनाने के लिए प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश
  • उपायुक्त ने किया निरीक्षण, उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जाहू की सीर खड्ड, चंदरूही, धीरड़ तथा नगरोटा गाजियां में बारिश हुए नुक्सान का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि सीर खड्ड में प्रोटेक्शन वाल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सीर खड्ड का पानी जाहू के बाशिंदों को प्रभावित नहीं कर सके। फिलहाल पानी के बहाव को रोकने के लिए जेसीबी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि लोगों को नुक्सान नहीं हो सके। उपायुक्त ने बताया कि भोरंज उपमंडल में सडक़ों, पेयजल तथा खड्डों के किनारे प्रोटेक्शन दीवारें बनाने के लिए पांच करोड़ की राशि का प्राकल्लन तैयार किया गया है तथा इस बाबत उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भोरंज-सरकाघाट वाया चंदरूही मार्ग में भी भारी बारिश के चलते पुलों के क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही प्रभावित हुई है तथा लोक निर्माण विभाग को मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि धिरड़ मार्ग पर स्थित खाद्यान्न गोदाम का मार्ग भी क्षतिग्रस्त  हुआ है तथा इसे भी शीघ्र दुरूस्त करने के लिए कहा गया है। नगरोटा गाजियां के खड्ड बाजार में दुकानें तथा स्कूल के क्षतिग्रस्त हुआ इन क्षेत्रों में पुनर्वास तथा राहत के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

अनीता राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की सदस्य बनीं      
     
हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  कांग्रेस नेत्री अनीता राणा को राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की सदस्य मनोनीत किया गया है। अनीता राणा को समीक्षा समिति का सदस्य बनाने पर  जिला परिषद सदस्य लेखराज ठाकुर तथा खुशहाल जगोता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनीता राणा समाज सेवा से जुड़ी रहीं हैं तथा महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनीता राणा को राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा समिति की सदस्य मनोनीत कर महिलाओं को सम्मान दिया है साथ ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को सरकार में अधिमान मिला है इससे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।  

धूमल वन महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल 17 अगस्त रविवार को सुजानपुर मंडल द्वारा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के परिसर के समीप आयोजित किए जाने वाले वन महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। इस मौके पर सुजानपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर एवं अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी। 

20 हजार का एलसीडी टी.वी कूपन नं0 105299 के नाम

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  रेडक्रास रेफल ड्रा का आयोजन किया। रेडक्रास रेफल ड्रा ग्रामीण विकास एवं पंचायरी राज मंत्री अनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निकाला गया । यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी रोहन चंद ठाकुर  ने दी। उन्होंने बताया कि रैफल ड्रा में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये की एलसीडी टीवी रेडक्रॉस टिकट संख्या 105299, दूसरे दो पुरस्कार मोबाईल टिकट नम्बर 103927 तथा 136191 के पक्ष में निकले, तीसरे नम्बर पर तीन जुसर ग्रांडर  टिकट नम्बर 149334, 146935 और 125784 के पक्ष मेें निकले हैं। चौथे नम्बर पर  4 इण्डेक्शन  स्टोव टिकट नम्बर 114867,140867,123606 तथा 140821 के पक्ष में निकले हैं। पॉचवें नम्बर  पर 5 वॉटर फिल्टर  टिकट नम्बर  141763, 119999, 112651, 142311, 100071 के पक्ष में निकले हैं। उन्होंने बताया कि छटा पुरस्कार के रूप में छ: स्टीम प्रेस टिक्ट नम्बर 105814, 101565, 142430,101273,148808 तथा 124999 के पक्ष में निकले हैं। उन्होंने विजेतओं से आग्रह किया है कि वे अपना टिकट साथ लाकर अपना पुरस्कार परिणाम घोषित होने के एक माह के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चत करें ।  

विद्युत बिल की अदायगी उपरान्त सीएससी-एसपीपी ऐजेंसी की मोहर अवश्य देखें

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ने विद्युत उपमण्डल नं0 2  हमीरपुर के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेट ने  सीएससी-एसपीपी एजेन्सी को लोक मित्र केन्द्रों के  संचालन के लिये अधिकृत किया है। उन्होंने उप-मण्डल के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इच्छुक उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों  का भुकतान लोक मित्र केन्द्रों के माध्यम से करवा सकते हैं लेकिन बिल अदायगी की रसीद पर सीएससी-एसपीपी एजेन्सी द्वारा राशि प्राप्ति की अंकित मोहर अवश्य सुनिश्चित करवाएं । 

सीपीएस का प्रवास कार्यक्रम

himachal news
हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल 17  से 19  अगस्त तक  लोक निर्माण विश्राम गृह बड़सर में 11 बजे जन समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । उन्होंने बताया कि संसदीय सचिव 21 अगस्त को घोड़ी धबीरी में आयोजित किये जा रहे प्रशासन जनता के द्वार में  भाग लेंगे और 22 अगस्त को 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेेंगे।  उन्होंने बताया कि सीपीएस 23 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहड़ा में लडक़ों की जोनल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और 24 अगस्त को सीपीएस लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में 11 बजे जन समस्याएं सुनेंगे। 

एनएच पर भोटा के समीप कुणाह खड्ड पुल असुरक्षित, शिमला तथा कांगड़ा जाने के लिए वैल्पिक रूट किया निर्धारित
  • लंबलू, सलौणी तथा तरकवाड़ी जेसीबी रखने के निर्देश, उपायुक्त ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर के डिडवीं टिक्कर के नजदीक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित कुणाह खड्ड पुल को यातायात के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने शनिवार को जाहू, चंदरूही, कलाहू, नगरोटा में बर्षा प्रभावित क्षेत्रों में नुक्सान का जायजा लेने के उपरांत कहा कि हमीरपुर से शिमला की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कोहली वाया दोसडक़ा-लंबलू-तरकवाड़ी-पट्टा सडक़ का प्रयोग कर सकते हैं जबकि ज्वालाजी से शिमला की तरफ जाने वाले यात्री भोटा-सलौणी-गलोड़-कांगू-नादौन की तरफ से जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इस के लिए लंबलू, तरकवाड़ी तथा गलोड़ में लोक निर्माण विभाग की तरफ से जेसीबी भी लगाने के आदेश भी दिए गए हैं, तथा जेसीबी के लिए तरकवाड़ी तथा गलोड़ में एक्सीयन बड़सर के मोबाइल नंबर 94180-23077 तथा लंबलू के लिए एक्सीयन टौणी देवी के मोबाइल नंबर 94181-03303 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एनएच के अधिकारियों को दोसडक़ा, पट्टा, नादौन तथा सलौणी साइनबोर्ड लगाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से हुए नुक्सान का आकलन भी किया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बरसात के दौरान खड्डों तथा नदियों के किनारे जाने से परहेज करें तथा संवेदनशील स्थानों पर अस्थाई झुज्गियों एवं झोपंडियों को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटनाएं नहीं हो सकें। इस अवसर पर एसपी अजय बौद्व तथा उपमंडलाधिकारी बलवान चंद मंढोत्रा सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।
           
जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन संपर्क नंबर किए प्रदर्शित

हमीरपुर, 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला में आपदा प्रबंधन के तहत आपात संपर्क नंबर भी विभिन्न जगहों पर प्रदर्शित किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान लोग इन नंबरों पर संपर्क कर तुरंत राहत हासिल कर सकें। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि  पुलिस सेवा 100 नम्बर, फायर सर्विस 101 नम्बर , मेडिकल सहायता 102, 108 , उपायुक्त कार्यालय नियंत्रण कक्ष  1077, एसएमएस कण्ट्रोल रूम शिमला 04591-00100, एसपी कार्यालय कण्ट्रोल रूम  01972-224339, सीएमओ कार्यालय 01972-222223, आपातकालीन एसएमओ आफिस 01972-222222,  फायर ब्रिगेड आफिस 01972-222533, एसडीओ(नागरिक) हमीरपुर 01972-224304, पुलिस लाईन, हमीरपुर 01972-258410, पुलिस स्टेशन 01972-224306, अधिशाषी अभियंता,एनएच मण्डल हमीरपुर 01972-222783, पुलिस स्टेशन सुजानपुर 01972-272021, फायर स्टेशन सुजानपुर 01972-272833,ब्लाक सीएचसी सुजानपुर 01972-272043, ब्लाक सीएचसी टौणीदवी 01972-278433, पुलिस स्टेशन अवाहदेवी 01972-275637, एसडीओ(नागरिक), बड़सर 01972-288045, पुलिस स्टेशन बड़सर 01972- 288021, पुलिस स्टेशन दियोटसिद्ध 01972-286188, ब्लाक सीएचसी बड़सर 01972-288388, पुलिस सहायता कक्ष बिझड़ी 01972-283021, एसडीओ( सिविल) नादौन 01972-232248,पोस्ट असिस्टेंट रूम गलोड़ 01972-242007, ब्लाक सीएचसी गलोड़ 01972-242047, एसडीओ (ना0) भोरंज 01972-266928, पुलिस स्टेशन भोरंज 01972-266040, पुलिस पोस्ट जाहू 01972-263073, ब्लाक सीएचसी भोरंज 01972-266026 पर संपर्क किया जा सकता है।

मनोहर धीमान ने मंदोली में बड़ और पीपल का पौधा किया रोपित

धर्मशाला,  16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    इदौरा विधानसभा क्षेत्र के मंदोली में मंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह का शुभारंभ विधायक मनोहर धीमान ने बड़ और पीपल का पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर मंदोली में सराय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को गीतों व नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। विभाग की वरिष्ठ कलाकार देसराज राणा ने ‘‘कोयल बोले कू-कू’’, कुशल सूद ने ‘‘घाटी वो चढ़ेदा’’ प्रमोद कुमार ने ‘‘बगदी रावी दा रेत नही’’ और अमरीक सिंह ने ‘‘झिक परदेसा ते चि_ियां जे आईयां’’ तथा ‘‘पेड़ों को मत काटना’’ समूह गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरांत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जसूर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बोध राज, मुख्य अरण्यपाल अमिताभ गौतम, वनमंडलाधिकारी संजय सेन, स्थानीय प्रधान जर्म सिंह तथा जिद्दी के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित थे।

भाजपा सरकार घमण्ड में आकर काम कर रही

ऊना , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  भाजपा सरकार घमण्ड में आकर काम कर रही है । यह बात प्रदेश इंटक के मु य प्रवक्ता कामरेड जगत राम ने कही है । उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार केन्द्रीय योजनाओं  में नेहरू-गांधी के नाम पर गरीबों व किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं के नाम बदलकर देश के लोंगों को गुमराह कर रही है और आरएसएस के एजैंण्डे को आगे बढ़ा रही है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना का नाम बदलकर दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना कर दिया गया है तथा इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर सांसद ग्राम आवास योजना बनाने जा रही है । जगत राम ने कहा कि अच्छा होता अगर भाजपा सरकार देश के लिए कुर्बानी देने वाले किसी भाजपा नेता के नाम पर नई योजनांए चालू करती । लेकिन भाजपा द्वारा देश के लिए कुर्बानी देने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नामों पर चल रही योजनाओं के नाम बदलना उचित नहीं है । जगत राम शर्मा ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के मुताबिक देश में 3.25 करोड़ मकान गरीब परिवारों को बनाकर दिए और सभी को बिजली पानी टायलैट आदि की सुविधा दी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यो को पलटने की कोशिश कर रही है । कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं के नाम से जुड़ी योजनाओं को बदलने की कोशिश की जा रही है । कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता राजधर्म निभाने के बजाय ईर्षा धर्म निभा रहे है । उन्होंने कांग्रेस नेताओं से भी आहवान किया कि वह भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ किए जाने वाले दुष्प्रचार और एनडीए सरकार की नाकामियों को उजागर करें । जगत राम ने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में शब्दजाल से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा है कि देश भर के स्कूलों में कांग्रेस सरकार द्वारा पहले ही शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन अब प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में स्कूलों में शौचालयों के निर्माण की बात करना लोगों को ा्रमित करना मात्र है । जगत राम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के बैंकों में खाते खोलने की घोषणा तो की गई है लेकिन इस मंहगार्ई के दौर में उन बैंक खातों में डालनें के लिए पैसों का प्रावधान कहां से होगा ,इस बात को बताना प्रधानमंत्री भूल गए ।

मारूति सजूकी देगी हिम गौरव आई टी आई के युवाओं को नौकरियां, २१ अगस्त को शिमला में होगा टैस्ट

ऊना , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिन्दोस्तान की मशहूर कम्पनी मारूति सजूकी इण्डिया ने अपने गुढगांवां व मनैशर पलांटों के लिए आई टी आई युवकों का चयन करना है जिसके लिए कम्पनी २१ अगस्त को राजकीय आई टी आई शिमला में आई टी आई युवको का टैस्ट व साक्षताकार लेकर उन्हे नौकरी के ऑक्तर लैटर देगी । यह जानकारी हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ के पलैसमैन्ट अधिकारी निशान्त जोशी ने देते हुए वताया कि हिम गौरव आई टी आई से क्तिटर व वैल्डर ट्रैड से पास युवक इस टैस्ट में भाग लेने २१ अगस्त को शिमला आई टी आई में पहुंचे । उन्होने वताया कि जिस छात्र का अभी ट्रैड परीक्षा परिणाम भी नहीं आया है वह भी इस टैस्ट में भाग ले सकता है । वशर्त उसकी आयु १८ वर्ष से २६ वर्ष के वीच होनी चाहिए । चयनित युवको को कम्पनी से १५२७३/- प्रति माह वेतन के साथ अन्य भत्ते व लाभ दिए जाएगें। उन्होने  वताया कि इस टैस्ट सम्वन्धी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवक किसी भी कार्य दिवस में हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ के कार्यलय में सम्पर्क कर सकते हैं। 

दयोली में मछली बीज फार्म के आधुनिकीकरण का शुभारंभ

himachal news
ऊना , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  गगरेट के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश कालिया ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत पडऩे वाले दयोली गांव में स्थित मछली बीज फार्म के आधुनिकीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस पर 4 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए राकेश कालिया ने कहा कि प्रदेश में मछली बीज की बढ़ती हुई मांग के दृष्टिगत सरकार द्वारा मछली बीज फार्मों के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण की जो कार्य योजना तैयार की गई है, उसी कड़ी में राज्य औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से 4.70 करोड़ रूपए खर्च करके दयोली के इस बीज फार्म का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में निर्मित इस मत्स्य बीज फार्म के आधुनिकीकरण के तहत इसमें हैचरी निर्माण, बोरवैल व भवन निर्माण कार्य को भी अंजाम दिया जायेगा और यहां एक करोड़ मछली बीज उत्पादित होगा जिसे स्थानीय मछली पालकों को उपलब्ध करवाने के साथ साथ प्रदेश के जलाशयों में भी संग्रहीत किया जायेगा। इससे जहां मछली पालकों को लाभ होगा, वहीं जलाशयों में मछली पकडऩे के व्यवसाय में लगे हजारों मछुयारे भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को मिलने वाली बंद सीजन राहत भत्ता राशि को 600 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 900 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इस अवसर पर मत्स्य पालन निदेशक गुरचरण सिंह ने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध मत्स्य स्रोतों के विकास हेतु प्रतिवर्ष करीब 4 करोड़ कार्प मछली के बीज की आवश्यकता है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के मध्यनजर प्रदेश मत्स्य पालन विभाग के मछली बीज फार्मों से यह मांग पूरी नहीं हो पाती है तथा विभाग को बाहर से मछली बीज क्रय करना पड़ता है। उन्होंने कहा प्रदेश में 11 हजार से अधिक मछुआरा परिवार जलाशयों तथा नदियों में मछली पकडऩे के व्यवसाय में लगे हैं और इन मछुआरों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई हैं। इस अवसर पर निदेशक मत्स्य पालन गुरचरण सिंह , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत परमार, पंचायत प्रधान राजेश कुमार, राज्य युवा कल्याण बोर्ड के सदस्य देवी लाल व आत्मा परियोजना के चेयरमैन अनिल डढवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

3 से 9 अक्तूबर तक होगा अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव, ‘प्राइड फॉर कुल्लू’ और 11 विदेश सांस्कृतिक दल होंगे मुख्य आकर्षण

कुल्लू   , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।      अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा इस वर्ष 3 से नौ अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने आज बचत भवन में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस वर्ष भी उत्सव में 11 विदेशी सांस्कृतिक दल आमंत्रित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे। उन्होंने बताया कि कुल्लू की प्राचीन संस्कृति को लिमका बुक ऑफ रिकाड्र्स तथा गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल करवाने के लिए पांच हजार महिलाओं को एक साथ पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य का आयोजन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें जिले भर के सभी देवी-देवताओं के साथ आए बजंतरी भी इस लोकनृत्य में शामिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, कारदार संघ के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के महिला मंडलों को इस लोकनृत्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस लोकनृत्य आयोजन को ‘प्राइड फॉर कुल्लू’ का नाम दिया जाएगा। उपायुक्त ने कुल्लू के महिला मंडलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्राओं से इस लोकनृत्य में स्वेच्छा से शामिल होने की अपील भी की। बैठक में हरिपुर और मणिकर्ण के दशहरा उत्सवों के लिए 50-50 हजार रूपये जारी करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में विधायक कर्ण सिंह, महेश्वर सिंह, गोविंद ठाकुर, एसपी सुरेंद्र वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, समिति के अन्य सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

रैडक्रॉस सोसाइटी ने मौहल में किया पौधारोपण

कुल्लू   , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।      जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को मौहल के निर्माणाधीन नेचर पार्क में पौधारोपण किया। सोसाइटी की उपाध्यक्ष मीनाक्षी कंवर के नेतृत्व तथा वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया और लगभग 100 पौधे रोपे। मीनाक्षी कंवर ने बताया कि पौधारोपण अभियान के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को चार ग्रुपों में बांटा गया है और मौहल में झांसी ग्रुप ने पौधारोपण किया। इस अभियान में सोसाइटी की संरक्षक सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान ईशरा देवी, सोसाइटी की अन्य सदस्यों और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। 

एससी, एसटी, ओबीसी युवा कर सकते हैं कंप्यूटर कोर्स, कल्याण विभाग प्रतिमाह दे रहा है 1000 रूपये की छात्रवृति
  • कुल्लू जिला में इस वर्ष 165 युवाओं को दिया जा चुका है लाभ

कुल्लू   , 16 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।          हिमाचल प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। सामाजिक सेवा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार ने योजना परिव्यय का तीस प्रतिशत भाग आवंटित किया है। प्रदेश सरकार का यह निर्णय समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार इन वर्गों के युवाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले निदेशालय के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स की योजना आरंभ की है। जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रति माह एक हजार रूपये छात्रवृति प्रदान करती है। इसके तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करके कमजोर वर्गों के युवा स्वावलंबी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में इस वर्ष एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए लगभग बीस लाख रूपये का बजट रखा गया है। अभी तक इन वर्गों के कुल 165 युवाओं के लिए 7.15 लाख रूपये खर्च भी कर दिए गए हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के आईआरडीपी या बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले बारहवीं पास युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना में डीसीए/डीटीपी ऑपरेटर का एक वर्ष का कोर्स करवाया जाता है। इसके अलावा छह माह का डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और आठ माह का टैली कंप्यूटर कोर्स भी इसी योजना के तहत किया जा सकता है। स्नातक युवाओं के लिए एक वर्षीय पीजीडीसीए का भी प्रावधान है। इस प्रकार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों के युवा इस योजना के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स करके अच्छा रोजगार हासिल कर सकते हैं। इन वर्गों के युवाओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकती है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>