रजनी राजदान ने शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. डी.पी. अग्रवाल ने उन्हें शपथ दिलाई। राजदान हरियाणा कैडर के 1973 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
वे 19 अप्रैल, 2010 को आयोग की सदस्य बनी थीं। यूपीएससी में आने से पूर्व वह सचिव, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण और प्रशासनिक सुधार तथा जन शिकायते विभाग में सचिव थीं। वे भारत सरकार और हरियाणा सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं।