Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 अगस्त)

$
0
0
बिहार का उपचुनाव देगा देश को नई दिशा, जरूरत पड़ी तो नीतीश को कन्धा पर उठा लुँगा: लालू
  • मैने बिहार को नई बुलंदी पर पहुँचाया: नीतीश
  • कांग्रेस नीतियों वाली पार्टी है क्षणिक उद्देश्यों वाली नहींः सीपी जोशी

nitish lalu narkatiaganj
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) बिहार की जनता विशेषकर नरकटियागंज की जनता धन्यवाद की पात्र है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को नकारने का काम किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह कहते है कि नीतीश लालू की गोद में बैठ गये। अरे भाजपाइयों ने 17 बरस मेरे छोटे भाई का अपहरण कर लिया था, उ भाई आज बडे़ भाई की गोद में आ गया तो कौन गुनाह किया है कि शोर मचा रहे हो, अरे ! जरूरत पड़ी तो हम नीतीश को कन्धा पर उठा लेंगे। उपर्युक्त बाते राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने नरकटियागंज उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित महागठबंध की एक महती चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा। लालू यादव ने कहा कि नरकटियागंज की जनता काफी समझदार है। बिहार की जनता से आग्रह है कि लोकसभा में लोगों ने जो गलती की है उसे दोहराने की आवश्यकता नहीं, आप सब महागठबंधन के प्रत्याशी फखरूद्दीन खाँ को विजयी बना कर विधानसभा में भेजे। लालू प्रसाद ने आलू और रेलवे किराया में बढती महंगाई पर केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। लालू ने कहा कि जब आलू 30 रूपये किलो हुआ तो सावन से भादो काहे कमजोर टमाटर 80 रूपये किलों हो गया। मोदी बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते है, क्या देशवासियांे के साथ मजाक नही तो और क्या ? भारतीय गरीबों को दो जून की रोटी नसीब नही ये काॅरपोरेटी पार्टी भाजपाइयों ने गरीबों की रोटी की जगह अमीरांे को और अमीर बनाने का काम किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने काम किया बिहार की जनता का मान बढाया और बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया। आपसे आग्रह है कि युपीए गठबंधन के उम्मीद्वार फखरूद्दीन खाँ को विजयी बनावे। कांग्रेस के वरीय नेता सीपी जोशी और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी ने कांगे्रस प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव में युपीए महागठबंधन के उम्मीद्वार कांग्रेस नेता फखरूद्दीन खाँ के पक्ष में आयोजित चुनावी आम सभा में जनसैलाब उमड़ा। बिहार के दोनो अन्तर्राष्ट्रीय नेता के दीदार को बहुत से लोग तरस गये क्योंकि कांग्रेस और राजद नेताओं ने लोगों की उपेक्षा की। जदयु के कतिपय नेताओं ने स्थिति को सम्हालने का काम किया बावजूद इसके लोगों में नाराजगी देखी जा रही है, जिसका खामियाजा भी महागठबंधन को चुकाना पड़ सकता है। चुनावी सभा कार्यक्रम की शुरूआत जद यु के नगर अध्यक्ष मुरली मनोहर गुप्ता ने की और समापन भाषण बैद्यनाथ प्रसाद ने किया। महागठबंधन के चुनावी सभा की अध्यक्षता पूर्णमासी राम और संचालन सतीशचन्द्रा उर्फ सतीश पासवान ने किया। 

कुछ उम्मीद्वार फैला रहे हैं भ्रम: नौशाद

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा के उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीद्वार डाॅ नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान बताया कि हमारी बढती लोकप्रियता से घबराकर हमारे विरूद्ध आवाम और हामियों के बीच अफवाहे व भ्रम फैलाकर कुछ प्रत्याशी मेरे मतदाताओ को बहकाने काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक भ्रम के हालात में चुनाव प्रभारी अभिकर्ता एवं मीडिया प्रभारी आफताब आलम और जेड.कासिमी से मोबाईल नम्बर 9122526512, 9973882271 पर सम्पर्क स्थापित करे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>