Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अगस्त)

$
0
0
दमोह के संकुल प्रचार्य ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • 6 शिक्षक बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित मिले, वेतन काटने के निर्देश जारी

balaghat map
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह के संकुल प्राचार्य श्री डी.के. गुप्ता ने 16 अगस्त को संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 शिक्षक बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। इन सभी 6 शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के साथ ही उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। संकुल प्राचार्य श्री गुप्ता ने 16 अगस्त को संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला बैगाटोला, प्रा. शाला सुंदरवाही, सिंघनपुरी, जमुनिया एवं चिखला की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला बैगाटोला के सहायक अध्यापक सीताराम इनवाती, प्रा. शाला सुंदरवाही की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती गीता टेकाम, माध्यमिक शाला सिंघनपुरी के श्री भागीरथी पांचे बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक शाला सिंघनपुरी के शिक्षक सत्यप्रकाश अनमोले 9 से 16 अगस्त तक बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक शाला चिखला के सहायक अध्यापक बेलनसिंह मरकाम एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 विपत सिंह मेरावी भी बिना सूचना के शाला से अनुपस्थिम पाये गये। संकुल प्राचार्य श्री गुप्ता ने शाला से गायब रहने वाले इन सभी लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाये। इन सभी शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश भी जारी कर दिये गये है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>