बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में रविवार रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या कर दी तथा उसके घर और दुकान में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, रात नौ बजे के करीब 25-30 हथियारबंद नक्सलियों ने रामनगर बाजार में धावा बोल कर मोहम्मद कलाम के घर और दुकान को घेर लिया। कलाम के सामने ही नक्सलियों ने उनके घर और दुकान में आग लगा दी और कलाम को अपने साथ लेते गए।
नक्सलियों ने घर से कुछ दूरी पर ले जाकर कलाम को गोली मार दी। कलाम का दुकान और घर एक ही इमारत में स्थित है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।