प्रतिष्ठित अभिनेत्री-निर्देशक अपर्णा सेन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए पेश हुईं। सेन, शारदा ग्रुप द्वारा निकाली जाने वाली पत्रिका की संपादक थीं। घोटाले की जांच कर रही एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद सेन प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर हुईं। सेन के साथ उनके पति कल्याण रॉय भी थे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के कपड़ा मंत्री श्यामपदा मुखर्जी को भी पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होने का सम्मन भेजा गया है। मुखर्जी को 2009 में शारदा ग्रुप के साथ एक जमीन के सौदे के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वह पहले राज्य मंत्री हैं, जिनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।