बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली-सेमरा रेलखंड के एक मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में यात्रियों से भरे एक ऑटो के आ जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के सेमरा-सुगौली रेलखंड के गुमटी संख्या 169 से क्षमता से अधिक भरा एक ऑटो गुजर रहा था तभी मुजफ्फरपुर से देहरदून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस आ गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो पर 20 से ज्यादा यात्री सवार बताए जाते हैं। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
अपुष्ट खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या 18 से ज्यादा बताई जा रही है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विशेष ट्रेन से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं जबकि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर, घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।