बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सेमरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलगाड़ी और ऑटो की टक्कर में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने तीन रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) अजीत कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि तीन रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें मोतिहारी के ट्रैफिक इंसपेक्टर बी़ एऩ त्रिपाठी, सेमरा के स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार तथा गेटमैन संतोष मलिक शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 15001 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस की चिकनौटा गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऑटो से टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो सवार 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं, सात बच्चे और छह पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक सुगौली थाना के चिकनौटा गांव निवासी चंद्रकिशोर पांडेय और विनोद पांडेय के परिजन हैं। सभी लोग मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे।
रेलवे के अधिकारी के अनुसार, रेलखंड पर सोमवार रात से ही परिचालन शुरू कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि क्रॉसिंग पर फाटक बंद नहीं था, जिस कारण ऑटो रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था।
रेलवे ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल होने वालों को एक-एक लाख रुपये और आंशिक रूप से घायल होने वालों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।