Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अब गंजों के सिर पर भी दिखेगा बाल, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इजाद की बाल उगाने वाली दवा

$
0
0
  • खास बात यह है कि यह दवा बाल उड़ने की बीमारी एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोग ही कर सकते है। 

hairlessअब गंजों के भी दिन बहुरने वाले है। वजह: बाल उगाने की दवा इजाद कर ली गयी है। यह चमत्कार अमेरिका के वैज्ञानिकों ने की है। कोलंबिया युनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (सीयूएमसी) के प्रमुख शोधकर्ता राफेल क्लिंस का कहना है कि यह खास दवा बाल उड़ने की बीमारी एलोपेसिया एरियाटाश् से पीडि़त लोग ही कर सकते है। 

hairless cause
श्री क्लिंस के मुताबिक एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोगों के बाल कूप को नष्ट करने वाले इम्यून कोशिकाओं की पहचान कर ली गयी है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा स्वीकृत इस दवा का सफल परीक्षण किया गया है। यह उन प्रतिरक्षा कोशिकाओं को खत्म करता है, जिससे सफलतापूर्वक दोबारा बाल उगते हैं। इस इलाज के शुरू होने के पांच महीने के अंदर ही मरीजों के घने बाल उग आएंगे और हमला करने वाली टी कोशिकाएं समाप्त हो गईं।

श्री क्लिंस का कहना है कि यदि यह दवा सफल और सुरक्षित रही, तो इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की जिंदगी पर जबर्दस्त सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दवा का परीक्षण एलोपेसिया से पीडि़त चूहों पर किया गया है। बाल कूप पर हमला कर उसे खत्म करने वाले टी कोशिकाओं की पहचान कर ली गयी है। इसके बाद के अध्ययन में यह सामने आया कि किस प्रकार टी कोशिकाएं बाल कूपों को नष्ट करती हैं। जिसके बाद एक नई दवा जेएके इनहिविटर का विकास संभव हो पाया है। . एफडीए ने दो दवाओं- रूक्सोलिमिनिब और तोफासितिनिब- को मंजूरी दी है, जो बाल कूप को नष्ट होने से रोकने में सक्षम है। 


(सुरेश गांधी)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>