इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम की हुई करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री को आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए निदेशक नियुक्त किया है। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डंकन फ्लेचर मुख्य कोच बने रहेंगे, जबकि शास्त्री भारतीय टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
वहीं, भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की गाज क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी और गेंदबाजी कोच जोए डावेस पर गिरी है। इंग्लैंड के साथ अगले सप्ताह शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला से पहले उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर और भरत अरुण को सहायक कोच बनाया गया है। हैदराबाद के रामकृष्णन श्रीधर को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए क्षेत्ररक्षण कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत रविवार को खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से हार गया था।