सिगापुर और पश्चिम बंगाल कोलकाता में संयुक्त रूप से एक व्यवासायिक केंद्र स्थापित करेंगे। यह बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से यहां मंगलवार को मुलाकात के बाद कही। इस व्यवसायिक संस्थान की स्थापना अगले 18 महीनों में होगी। ममता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए सिंगापुर दौरे पर है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में राज्य के मंत्री, नौकरशाह और उद्योगपति शामिल हैं।
लूंग के साथ अपनी 40 मिनट की बैठक को सकारात्मक और लाभदायी करार देते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने उन्हें पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया है। ममता ने इस मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "बैठक सकारात्मक और लाभदायी रही। हमने उन्हें हमारे राज्य का दौरा करने का न्योता दिया है। बंगाल और सिंगापुर कोलकाता में मिलकर एक व्यावसायिक केंद्र खोलेंगे। यह अगले 18 महीनों में स्थापित हो जाएगा। हमने प्रधानमंत्री को इसके उद्घाटन का निमंत्रण दिया है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक पीठ का नाम लूंग के पिता और सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यीयु के नाम पर रखने की भी इच्छा उनसे जताई। ममता ने कहा, "हम बंगाल और सिंगापुर के संबंधों का विकास सौहार्द्रपूर्ण तरीके से करना चाहते हैं।"ममता के साथ दौरे पर मौजूद राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि व्यापार केंद्र सिंगापुर और पश्चिम बंगाल के बीच कारोबार, व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा मुहैया कराने वाले केंद्र के रूप में काम करेगा।