बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी ने मंगलवार को बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म से राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए कहा कि लालू हर रोज नीतीश की बेइज्जती कर रहे हैं परंतु नीतीश को शर्म नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश में अगर थोड़ी सी भी शर्म हो तो उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।
उन्होंने राजद और जद (यू) के गठबंधन के भविष्य में पूछे जाने पर कहा कि अहंकारी का नाश हुआ है। उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, "नीतीश साजिशकर्ता जरूर हो सकते हैं परंतु नेता नहीं हो सकते।"उल्लेखनीय है कि शकुनी बिहार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी के पिता हैं और बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं।