Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

दाभोलकर हत्याकांड : एक वर्ष बाद भी रहस्य बरकरार

$
0
0

narendra dabholkar
सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पर से एक वर्ष बाद भी पर्दा नहीं उठ सका है। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को हजारों सामाजिक कार्यकर्ता यहां जमा होंगे। अपने संगठन अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एएनएस) के जरिए अंधविश्वास और काला जादू के खिलाफ अभियान चलाने वाले दाभोलकर की शहर के वीआरएस ब्रिज के समीप जंगली महाराज रोड पर 20 अगस्त 2013 को सुबह की सैर के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उनके बेटे हामिद ने मंगलवार को कहा, "यह सरकार के लिए शर्मनाक है कि हत्या के एक वर्ष बाद भी उनके हत्यारों को पकड़ा नहीं जा सका है। हम दाभोलकर की याद में पूरे महाराष्ट्र में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध शुरू करेंगे।"पूरे राज्य से हजारों की संख्या में एएनएस के स्वयंसेवी, तर्कशील एवं सामाजिक कार्यकर्ता वारदात की जगह और सुबह 7:55 पर जिस समय दाभोलकर की हत्या हुई उसी समय जुटेंगे। कम से कम दो की संख्या में हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर चलते बने थे।

हामिद ने कहा कि गाने और नारों से दाभोलकर को श्रद्धांजलि देने के बाद लोग मेहेन्डाले गारगे की तरफ जुलूस में प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया, "एक रैली आयोजित की जाएगी और जिन 16 विषयों पर दाभोलकर पूरी जिंदगी लड़ते रहे उनका प्रदर्शन 15 नाटक मंडलियां लघु नाटिका प्रस्तुत करेंगी।"

इस रैली में नसीरुद्दीन शाह और श्रीराम लागू जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। पिछले 10 दिनों से करीब 250 कलाकारों ने 99 समूह नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में किए हैं और 20 अगस्त को 100वीं प्रस्तुति दी जाएगी। दक्षिण मुंबई के दादर में भी बुधवार दोपहर रैली और विरोध मार्च आयोजित किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>