मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण, सहायक परियोजना समन्वयक को निलंबित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 166 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक श्री चन्द्रशेखर सोनी को निलंबित करने के निर्देश संबंधित को दिए। ज्ञातव्य हो कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति लिए जनसुनवाई कक्ष से नदारद होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
आर्थिक मदद
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लटेरी तहसील के ग्राम मलनिया निवासी श्री खलील खां ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती अफता खां को डिलेवरी हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था यहां से भोपाल रेफर किया गया है। मेरे पास आने-जाने व खाने के लिए पैसे नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदक की स्थिति को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी से एक हजार रूपए की आर्थिक मदद आवेदक को उपलब्ध कराई।
पात्रता पर्ची
कलेक्टर श्री ओझा को अनेक आवेदकों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल किया गया है किन्तु पात्रता पर्चियां अब तक प्राप्त ना होने के कारण खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मौजूद आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
जनहितैषी निर्णय, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता भी मौजद थे।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विदिशा नगर के अन्दर बडे़ वाहन, मालवाहक वाहनो के प्रवेश पर प्रातः साढे सात बजे से साढे आठ बजे तक और दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ताकि स्कूली बच्चों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कते ना आ सकें। विदिशा नगर के आठ किलोमीटर परिधि में सिटी बस चलाए जाने, टेªक्टर-ट्राली, डम्फर आदि वाहनों में लाल-पीले रिफलेक्टर लगाएं जाने के अलावा विदिशा, सांची, रायसेन मार्ग पर हल्के यात्री वाहन संचालनार्थ हेतु परमिट जारी करने, बसों स्टेण्डों एवं बसों के अन्दर किराया दर सूची लगाने, स्कूली आटो वाहनों में निर्धारित संख्या में बच्चों को बैठाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संकेतक बोर्ड लगाने, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ करने के अलावा नगर के बाजार, मार्गो के साथ-साथ अन्य प्रमुख मार्गो पर हुए अतिक्रमण को हटाने की निरन्तर प्रक्रिया अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम के द्वारा क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज अरोरा, महामंत्री श्री घनश्याम बंसल, एडवोकेट श्री मदनकिशोर शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत सीईओ को
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा अपर कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह को अन्य व्यवस्था होने तक सौंपने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निवृतमान अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी का स्थानांतरण शासन द्वारा जिला पंचायत सीईओ कटनी के पद पर होने के फलस्वरूव श्री त्रिपाठी को 15 अगस्त की अपरान्ह नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु भारमुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभांरभ
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ एसएसएल जैन स्कूल में विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह दांगी और श्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सभी सातो विकासखण्ड के 198 छात्र-छात्राआंे द्वारा विज्ञान पर आधारित माडलों का प्रदर्शन किया गया है। लगातार तीन दिन तक चलने वाली उक्त प्रदर्शनी में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
हिट एण्ड रन के दस प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन के अलावा घायलों को आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। हिट एण्ड रन के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमंे सिरोंज रोड पर टेªक्टर-ट्राली अनियंत्रित होने से करोद भोपाल के ललचिया निवासी श्री विनोद की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती पार्वती बाई को दस हजार रूपए और घायल श्री नर्वदाप्रसाद, श्री सुनील पंथी, कु वर्षा, कु रीना पंथी और श्री सुरेन्द्र पंथी सहित प्रत्येक के लिए क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल रायसेन जिले की दहेडा की श्रीमती रतनबाई और श्रीमती रामकुंवर बाई को तथा दीवानगंज की श्रीहरि बाई को भी क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।