Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अगस्त)

$
0
0
भाजपा देश के बुनियाद को खत्म करने पर तुली है: जीतनराम मांझी

jitan manjhi
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अन्तीम दिन दिग्गजों के आगमन से पूरा क्षेत्र शोर शराबे से गुलजार रहा। युपीए प्रत्याशी फखरूद्दीन के पक्ष में सूबा ए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नरकटियागंज प्रखण्ड के शेरहवा पंचायत के मुसहरों की बस्ती भण्टाडीह में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने दलितो व पिछड़ों में स्वाभिमान को जगाया और नीतीश कुमार ने उनके विकास के लिए ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जिसका बहुत सा लाभ दलितों को मिला है और कुछ लाभकारी योजनाएँ उनतक पहुँचने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपाई देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर देश के बुनियादी ढाँचे को बर्बाद करने पर तुले है। श्री मांझी ने नीतीश कुमार को भद्र पुरूष बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढाया, बिहार व बिहारियों का मान बढाया। उन्होने उच्चतम नैतिकता के कारण मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे कर, बिहार के विधायको से एक दलित विधायक को अपना नेता चुनने को कहा। बिहार में आज दलित मुख्यमंत्री पद पर आसीन है। नरकटियागंज के चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि लालू व नीतीश के शासन काल में गरीब अपने अधिकार के लिए जागरूक हुए। नीतीश कुमार ने बिहार के हक के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग अनवरत जारी रखे हुए हंै। श्री मांझी ने महागठबंधन के उम्मीद्वार फखरूद्दीन खाँ को विजयी बनाकर देश को एक नयी दिशा देने का काम करने की अपील उपस्थित लोगों से की। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सभा को देखने के लिए काफी भीड़ एकत्र हुई थी। उनके साथ मंत्रीमण्डल के कई मंत्री व क्षेत्र के विधायके के अलावे महागठबंधन के नेता शामिल हुए। नरकटियागंज के युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि उनके आगमन से उस क्षेत्र के दलितों में उत्साह का नया जोश संचरित हुआ हैं। चुनावी ंसभा की अध्यक्षता पूर्णमासी राम और संचालन पूर्व विधायक सतीशचन्द्रा उर्फ सतीश पासवान ने किया।

शत प्रतिशत नियोजन के लिए दिया ज्ञापन

बेतिया (पच) बिहार राज्य पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी संगठन ने शत प्रतिशत नियोजन कराने की मांग प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने सरकार से किया है। विगत चार वर्ष से पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने के बाद करीब 50 प्रतिशत नियुक्ति ही हो पायी है। संगठन ने मांग किया है कि एक अभ्यर्थी के सभी आवेदन को एक जगह मंगाकर केन्द्रीयकृत प्रक्रिया अपनाकर बहाली करायी जाए। विषयवार व भाषावार बाध्यता समाप्त किया जाए। नियोजन के उपरान्त महिला शिक्षकों के रिक्त स्थानों पर पुरूषों द्वारा भरा जाए। उक्त आशय से संबंधीत ज्ञापन नीतीश व लालू को दिया गया। जिसके प्रतिनिधिमंण्डल में राजेश कुमार, गोल्डी कुमार, जवाहर लाल दास, आलोकरंजन, प्रशांत अमीत, पवन कुमार और राजू कुमार मुख्य है।

होटल बुद्धा टी बना नेताओं का अड्डा, ए.सी.कमरे से देंगे क्षेत्र को दिशा

नरकटियागंज(पच) विधानसभा उपचुनाव में वाकई जनता को मूर्ख बनाने का पूरा खाका वातानुकूलित आवासीय होटल में तैयार किया जा रहा है। जिस होटल में प्रतिदिन युपीए और एनडीए के नेताओं का जमावड़ा होता हैं। देश व क्षेत्र की जनता के गर्मी, सर्दी व बरसात के अनुभव से मुक्त(महरूम) ये विभिन्न पार्टी के कर्णधार जनता को मझधार में लटकाने वाले प्रतिदिन क्षेत्र के लोगों को समझाकर कैसे वोट लिया जाए इसकी जुगाड़ मंे लगे रहते हैं। जनता की दशा भले खराब हो जाए लेकिन नेताओ को वातानुकूलित हवा मिलनी चाहिए। पहले चुनाव में पार्टी के नेता सड़कों की धूल फांकते दिखते थे, जनता भी इस बात से वास्ता रखती थी कि अमुक नेता कितनी दूर से चलकर चिलचिलाती धूप व वर्षा और ठंढ में आया है। इसलिए उन्हे वोट दिया जाए। वक्त बदला अब तो नेताजी एयर कंडिशन कमरे से बाहर निकलने की नहीं सोचते। बुद्धा टी होटल में भाजपा, कांग्र्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक व प्रचार करने वाले नेताओं ने डेरा जमा रखा हैैं। अक्सर प्रेस कान्फ्रेन्स उन्हीं वातानुकूलित कमरों में सम्पन्न होता है। उन नेताओं में अधिकांश की जमीनी पकड़ काफी ज्यादा नहीं मानी जाती। विभिन्न पार्टी के जमीन से जुड़े नेताओं ने बताया कि अधिकांश नेता पैराशूट से पार्टी के अन्दर उपर से टपक आते है। जिनका हुक्म बजाना पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का धर्म हो जाता है। हुक्म उदली का मतलब पार्टी में शंट कर दिया जाना, इसलिए जमीन से जुड़े नेता एयर कंडिशनर नेताओं के आगे पीछे हुक्म बजाते दिख जाते है।

क्या केन्द्र सरकार किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी

बेतिया(पच) भारतीय किसान संघ कें उŸार बिहार प्रभारी विजय नारायण राव ने भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को एक ज्ञापन देकर किसानों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य निर्धारित करने का अधिकार देने की मांग की है। श्री राव ने मांग किया है कि विगत वर्षो में देश का किसान केन्द्र सरकार के किसान विरोधी गलत नीतियों का शिकार बनता आया है। जिसके विरूद्ध किसानों ने जमकर आन्दोलन किया। जिसके परिणाम भारतीय किसान संघ ने भाजपा नेताओं को सत्ता में आने पर किसानों को लाभकारी मूल्य निर्धारित करने का आश्वासन दिया थां। भारतीय सरकार ने किसानों की उपज का आयात व निर्यात करने की नीति में बदलाव करने का कोई काम नही किया। जिसके फलस्वरूप किसानांे की हालत बदतर होती चली गयी। किसान परेशान रहे और बिचैलिये मालामाल होते रहे। भारतीय जनता पार्टी ने सŸाा में आने से पहले किसान संघ से वादा किया था कि किसानो को उनके उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा। किसान संघ के नेताओं ने मांग किया है कि नवनिर्वाचित सरकार अपने वचन का पालन करे। किसानों को उम्मीद है कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा, किसानों के उपज को निश्चित बाजार मिलेगा, खेती के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराये जाएंगे। किसानों को ससमय पानी उपलब्ध करायी जाएगी, किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा, कृषि के क्षेत्र में बायोटेक्नालाॅजी अर्थात तकनीकि विशेषज्ञ समिति की सिफारिश शीघ्र लागू की जाएगी। मनरेगा को कृषि से जोडा जाएगा, और फसल बीमा योजना किसानो के हित मे कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि भारत की  मोदी सरकार क्या किसानों की हितो की रक्षा कर पायेगी, उनके उम्मीदो पर कितनी खरी उतरेगी।

नरकटियागंज प्रखण्ड के मुखियागण भाजपा के जीत के प्रति आश्वस्त

बेतिया(पच) जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मधूप कुमार वर्मा के निवास पर विभिन्न पंचायत के मुखियागण की बैठक संम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बिनवलिया पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने किया। राजेश सिंह के बैठक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत के करीब 25 मुखिया ने भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को समर्थन देने व विजयी बनाने की बात कही है। विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में उपस्थित शिकारपुर राजनीतिक घराने की बहू शीला वर्मा, मधूप वर्मा और दिलीप वर्मा ने दावा किया कि रश्मि वर्मा को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी की जीत 50000 से ज्यादा मतो से होगी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में शामिल प्रेमशीला देवी, श्रीबैठा, अभय कुमार सिंह, शकील अहमद, इमदादुल्लाह समेत अन्य मुखिया के नाम हैं।

भाजपा के प्रत्याशी की पुत्री और केन्द्रीय मंत्री ने किया रोड शो
नरकटियागंज(पच) भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा की पुत्री अंशा वर्मा ने अपनी मां के समर्थन मंे लोगों से वोट मांगा और रोड शों किया। जिसका अच्छा प्रभाव मतदाताआंे पर पड़ा, उधर कंेन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रोड शो किया। राधामोहन सिंह ने भसुरारी और मथुरा पंचायत में भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाकर देश में यह संकेत देने को कहा कि भाजपा ही देश को दिशा दे सकती हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>