Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
मंत्री बिसेन 23 को बालाघाट में 

बालाघाट/ म.प्र. शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन आज प्रातः 6.30 बजे गोंदिया सर्किट हाउस पहुचेंगे तथा प्रातः 9.00 बजे स्थानिय गणमान्य नागरिकों से भेंट कर जिला भाजपा गोंदिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा सायं 6.00 बजे गोंदिया से बालाघाट के लिए प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बालाघाट में कटंगी के पूज्य सिंधी पंचायत से सौजन्य भेंट कर रात्री विश्राम बालाघाट में करेंगे । मंत्री बिसेन 23 अगस्त 2014 को प्रातः 11.00 बजे बालाघाट से मोरगांव अर्जुनी के लिए प्रस्थान कर दोप. 1.00 बजे मोरगांव अर्जुनी में भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा सायं 6.00 बजे बालाघाट कें लिए प्रस्थान करेंगे मंत्री बिसेन रात्री 8.00 बजे बालाघाट पहुंचकर रात्री 9.00 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान कर रात्री विश्राम सर्किट हाऊस सिवनी में करेंगे । मंत्री बिसेन 24 अगस्त 2014 को प्रातः 9.00 बजे सिवनी से जबलपुर के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर के विश्राम गृह पहुचेंगे तथा दोप. 12.00 बजे जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर में गेहूॅं एवं जौ पर आयोजित अंर्तराष्ट्रिय संगोष्ठी में शामिल होंगे तत्पश्चात सायं 5.00 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान कर सायं 6.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्री 08.35 बजे दिल्ली पहुॅंचकर मध्यप्रदेश भवन के लिए प्रस्थान कर रात्री विश्राम मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में करेंगे ।

कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी आदेश तक के लिए धारा-144 लागू, शासकीय कार्य में व्यवधान को देखते हुए उठाया गया कदम

नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में प्राय: बिना अनुमति के जुलूस, रैली, सभा, धरना, प्रदर्शन आयोजित किये जाने से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने एवं विवाद की स्थिति पैदा होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने नवीन कलेक्ट्रेट बालाघाट के सम्पूर्ण परिसर में आगामी आदेश तक के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू कर दी है। नवीन कलेक्ट्रेट बालाघाट के सम्पूर्ण परिसर में लोक व्यवस्था तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 लागू कर सम्पूर्ण परिसर के भीतर किसी भी व्यक्ति के किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी, स्टिकचैन, आग्नेश शस्त्र, विस्फोटक सामग्री या अन्य कोई अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश करने एवं उनका प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में पांच या अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं होंगें और परिसर के भीतर जुलूस, आमसभा, धरना, प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में धारा-144 लागू होने से कोई भी व्यक्ति परिसर के भीतर नारे नहीं लगा सकेगा और न ही किसर प्रकार के पोस्टर, बैनर चिपका सकेगा। कोई भी व्यक्ति शराब या मादक पदार्थों का सेवन कर परिसर के भीतर विचरण नहीं कर सकेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यालयीन कार्य करते हुए तथा परिसर में निमार्णाधीन कार्य में लगाये गये श्रमिकों लागू नहीं होगा। ज्ञापन आदि देने के लिए आने वाले जुलूस, जनसमूह, दल के मेन गेट से अंदर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मेन गेट से केवल तीन व्यक्ति ही ज्ञापन आदि देने के लिए भीतर आ सकेंगें। 

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, तीन हितग्राहियों को एक-एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
कृषि कार्यों के दौरान किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत तीन किसानों के वारिसों को एक-एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड जबलपुर कार्यालय से राशि प्राप्त होते ही हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये जायेंगें। उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि किरनापुर तहसील के ग्राम बम्हनी के निवासी राहुल एवं कोमलदास की 10 जुलाई 2013 को कृषि कार्य करते हुए खेत मे बिजली का करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर राहुल के वारिस चेतनदास को एक लाख रु. तथा कोमलदास की पत्नी सरिता बाई को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार बालाघाट तहसील के ग्राम नैतरा के निवासी भूपेन्द्र लोधी की 25 अपैल 2013 को खेत में पेड़ की लकड़ी काटने के दौरान गिरने से मृत्यु होने के कारण उसकी वारिस पत्नी सुनीता बाई को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। 

बिरसा जनपद के मु.का.अ. ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, 17 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जनपद पंचायत बिरसा के मख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 19 अगस्त को दूरस्थ एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शाला बंद मिली और एक शाला में बाहरी व्यक्ति बच्चों को पढ़ाते हुए मिला। निरीक्षण के दौरान शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले 17 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है। 

बंद मिली शाला, गेट पर लगा था ताला
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा 19 अगस्त को माध्यमिक शाला डाबरी एवं सेटेलाईट शाला कलमटोला पहुंचे तो ये दोनों शाला बंद पाई गई। शाला के गेट पर ताला लगा था और बच्चे शिक्षकों के इंतजार में बाहर खेल रहे थे। इस पर माध्यमिक शाला डाबरी के उच्च श्रेणी शिक्षक भोजराज घोंघडे व सहायक अध्यापक विश्वजीत उके तथा सेटेलाईट शाला कलमटोला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 पदमचंद चौहान व श्रीमती प्रतिमा भीमटे का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है। 

शिक्षक के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति पढ़ा रहा था
प्राथमिक शाला डाबरी के निरीक्षण के दौरान संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 काशीराम टेंभरे एवं सहायक अध्यापक आशाराम मरकाम बिना सूचना के शाला से गायब मिले। काशीराम टेंभरे के स्थान पर अनाधिकृत रूप से कोई अन्य व्यक्ति बच्चों को पढ़ा रहा था। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने प्राथमिक शाला सोनगुड्डा का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां के सहायक अध्यापक पवन मरकाम 11 से 19 अगस्त तक बिना किसी सूचना के शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। बालक आश्रम शाला गिडोरी के निरीक्षण में सहायक अध्यापक होमेन्द्र प्रसाद कटंगे शाला से गायब मिले। इसी प्रकार प्राथमिक शाला चारघाट में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती संध्या मुंजारे व श्रीमती बसंती ठाकुर, माध्यमिक शाला चारघाट में अध्यापक श्रीमती आशा खरोले, माध्यमिक शाला लातरी में सहायक अध्यापक ए.डी. पटले, प्राथमिक शाला लातरी में सहायक अध्यापक एम.डी. डोमड़े,  प्राथमिक शाला पितकोना में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 बलराम सेलोकर तथा प्राथमिक शाला जैतपुरी में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती त्रिवेणी पारधी व गन्नूलाल गौतम बिना सूचना के शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने इन शालाओं के संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे शाला से गायब मिले इन शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के बाद पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही माध्यमिक शाला डाबरी एवं सेटेलाईट शाला के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला बंद रहने पर पांच दिनों के भीतर जनपद शिक्षा केन्द्र बिरसा में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। 

कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरान कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 22 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से प्रात: 6.30 बजे गोंदिया पहुंचेंगें तथा वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। श्री बिसेन 22 अगस्त को रात्री में कटंगी के पूज्य सिंधी पंचायत से भेंट करने के बाद रात्री विश्राम बालाघाट में करेंगें। रात्री विश्राम के बाद श्री बिसेन 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे बालाघाट से मोरगांव अर्जुनी के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्री 8 बजे बालाघाट पहुंचेंगे। श्री बिसेन 23 अगस्त को रात्री 9 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें और सिवनी में रात्री विश्राम करने के बाद 24 अगस्त को प्रात: 9 बजे सिवनी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। श्री बिसेन 24 अगस्त को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में गेहूं एवं जौ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगें तथा शाम 6.35 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें। 

श्रमिकों की सहायता के लिए 40 लाख रु. जनपद पंचायतों को आबंटित
म.प्र. भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्रता रखने वाले श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान करने श्रम पदाधिकारी द्वारा जनपद पंचायतों को 40 लाख रु. की राशि आबंटित की गई है। यह राशि जनपद पंचायतों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। श्रम पदाधिकारी श्री डी. एस. चौहान ने इस संबंध में बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को प्रसव, विवाह, अनुग्रह एवं अन्य प्रकार की सहायता राशि प्रदान करने के लिए जनपद पंचायत बालाघाट को 11 लाख रु., वारासिवनी को 11 लाख रु., लालबर्रा को 13 लाख रु. तथा जनपद पंचायत बैहर को 5 लाख रु. की राशि आबंटित की गई है। श्री चौहान ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों पर लागत की एक प्रतिशत राशि श्रम विभाग को श्रमिकों के कल्याण के लिए देना होता है। इसी राशि से श्रमिकों की सहायता के लिए योजनायें संचालित की जा रही है। 

रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री अली सम्मानित
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली को म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा 20 अगस्त को भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि मनरेगा के अंतर्गत चालू वर्ष 2014-15 में जबलपुर संभाग के सभी जिलों में बालाघाट जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के संभाग क्रमांक-01 ने माह जुलाई 2014 के अंत तक सर्वाधिक राशि व्यय की है। कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली ने बताया कि पूर्व के कार्य एवं वर्ष 2014-15 के कुल 111 कार्यों के लिए मनरेगा में 34 करोड़ रु. की राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-01 द्वारा इसके विरूध्द माह जुलाई के अंत तक 7 करोड़ 26 लाख रु. की राशि व्यय की गई। इतनी अधिक राशि सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी के जिलों में व्यय नहीं की गई है।स्वीकृत राशि के विरूध्द अधिकाधिक राशि व्यय करने से ग्रामीण जाबकार्ड धारकों को अधिक संख्या में रोजगार मिला है। कार्यपालन यंत्री श्री अली की तत्परता से निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ कराने, नियमित रूप से उनका मूल्यांकन कराने के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि के लिए कार्यपालन यंत्री श्री अली को 20 अगस्त को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। 

सद्भावना दिवस पर भण्डेरी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2014 को सद्भावना दिवस के अवसर पर शासकीय उ.मा. विद्यालय, भण्डेरी में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना पर जानकारी प्रदान की गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा सद्भावना दिवस पर सभी सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता बनायें रखने के बारे में इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा जानकारी दी गई । साथ ही  विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एस.आर. बोपचे एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एम.आर. तुमरामे ने भी सभा को सम्बोधित कर राष्ट्रीय सद्भावना दिवस पर जानकारी प्रदान की गई एवं सभी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई गई । कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा श्री जेड. कुरेशी, आर.के. पडवार, अशोक राहंगडाले, सुरेश तेकाम उपस्थित थे ।

बालाघाट में वार्डवार किया जा रहा है ई.वी.एम.का प्रदर्शन 
balaghat news
आगामी नगरीय निकाय चुनावों मे ई.वी.एम. मशीन द्वारा मतदान कराया जाने के निर्देशो के तारतम्य में वार्डवार प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ न.पा. द्वारा गुरूवार को किया गया। इस ई.वी.एम.प्रदर्शन कार्यक्रम में स्थानिय नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। गुरूवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 01 और 13 में ढिमरटोला स्कुल तथा वार्ड क्र. 32 व 33 के लिये गायखुरी प्राथमिक शाला में ई.वी.एम. का प्रदर्शन किया गया । नगरीय क्षेत्र बालाघाट में वार्डवार ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये न.पा. द्वारा दल गठित किया गया है। जिसमें दल क्रमांक 01 में श्री सुधांशु तिवारी, शैलेन्द्र राहंगडाले तथा देवलाल तिवरे तथा दल क्रमांक 02 में श्री शोभित वाजपेयी श्री सुनिल शुक्ला तथा रेखलाल राहंगडाले द्वारा अपनी सेवायें दी जा रही हैं। वार्ड क्रं. 01, 13 तथा 32, 33 में ई.वी.एम. के प्रदर्शन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पप्पु चौधरी, वेदप्रकाश गोस्वामी, शाला के शिक्षक गण न.पा.के कर्मचारी गण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

खेल परिसर के छात्र ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मे जीता कास्य पदक
दसवी आल इंडिया इंडिपेन्डेन्स कैम्प कराटे चैम्पियनशिप 2014 दिल्ली मे आदिवासी विकास विभाग म.प्र. की टीम के साथ सम्मिलित खेल परिसर बैहर के छात्र जितेन्द्र धुर्वे ने सिनियर वर्ग की 45-50 वनज समुह की कुमिते प्रतियोगिता मे भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है और बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।आदिवासी विकास विभाग के जिला कराटे प्रभारी एवं खेल परिसर बैहर के प्रशिक्षक नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि दिल्ली मे आयोजित 10वी आल इंडिया इंडिपेन्डेन्स कप कराटे चैम्पियनशिप 2014 हेतु आदिवासी विकास विभाग म.प्र. के विभिन्न विद्यालयो से कुल 10 छात्रो का चयन हुआ था। जिसमे खेल परिसर बैहर के कक्षा 12वी के छात्र जितेन्द्र पिता दस्सूसिंह धुर्वे का चयन हुआ था । छात्र जितेन्द्र ने उक्त प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुये कंास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय, जिले एवं विभाग का नाम रोशन किया है। जिसके लिये एस.एस. मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट, आर.के भटेरे प्राचार्य शा. उत्कृष्ट विद्यालय बैहर, डी.के. मेश्राम डी.एस.ओ. खेल विभाग के जिला कराटे कोच, सचिन कृष्णन विभाग के व्यायाम शिक्षक, व्ही.सी. ठाकरे, सजीत सिंह, एस.के. खोब्रागड़े आदि ने छात्र को बधाई दी है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>