Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
वाॅष कार्यषाला का आयोजन

सेन्टर फार एडवान्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट कार्ड संस्था छतरपुर में वाटर एड भोपाल एवं एम. पी. टास्ट के सहयोग से तीन दिवसीय वाष कार्यषाला का ष्षुभारंभ होटल जैन पैलेस में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम के अन्र्तगत छतरपुर एवं दमोह जिले से आये हुये मैदानी कार्यकाताओ को प्रषिक्षक के रूप में तैयार किया जायेगा जो कि ए.एन एम, आषा कार्यकार्ता, आंगन बाडी कार्यकार्ता एवं स्व सहायता समूह को स्वच्छता एवं खुले में षौच से मुक्ति हेतु षौचालय निर्माण एवं उपयोग को प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरणा का कार्य करेगें कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि डां के. के. चतुर्वेदी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ़ द्वारा वताया गया कि अधिकांष बीमारियाॅ प्रदूषित पानी पीने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता न रखने सेे होती है । मानव मल अप्रत्यक्ष रूप से मुह के द्वारा पेट तक जाता है जिससे कि डायरिया पोलियो, पीलिया संक्रमंण बीमारियो का खतरा बढ जाता है  महिला एवं बाल विकास से श्री मती ़सविता श्रीवास्तव ने अपने उदवोधन में आगनंबाडी र्कायकार्ताओ एवं सहायिकाओं के माध्यम से कार्ड संस्था द्वारा किये जा रहे ग्रामीण स्तर पर सहयोग हेतु आष्वासित किया । निर्मल भारत अभियान की ब्लांक समन्वयक श्रीमति रचना द्विवेदी ने कार्ड संस्था द्वारा वाष कार्यक्रम अन्तर्गत किये जा रहे ग्राम स्तरीय प्रयास की सराहना की तथा पंचायतो मे षौचालय के निर्माण  हेतू षासन स्तर पर हर संभव सहयोग हेतु आषवासन दिया  एमपी टास्ट की अेार से जिला स्तरीय अधिकारी श्री अमजद अंसारी, श्री अल्ताफ अली एवं श्री मिर्जा तौसिफ बेग द्वारा वाष ,पोषण एवं स्वास्थ्य से संबाधित  जानकारी दी गई । कार्ड संस्था कि ओर से कार्यक्रम का संचालन गौरव मि़श्रा एवं रूपेष कुमार द्वारा किया गया । कार्यषला के मुख्य प्रषिक्षक श्री आषीष विष्वास द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

दो पंचायत सचिवों को मिला प्रभार 

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के दो पंचायत सचिवों को  प्रभार सौंपा गया है। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनगर के प्रस्ताव अनुसार श्री संजय गोस्वामी सचिव ग्राम पंचायत नदया को ग्राम पंचायत विक्रमपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत पहाड़ीमेमारू के सचिव का प्रभार श्री जयनारायण पटेल सचिव ग्राम पंचायत पहाड़ीमेमारू को सौंपा गया है। 

सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 27 को 

छतरपुर/21 अगस्त/ जिला पंचायत छतरपुर की सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त 2014 को आहूत की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे से पूर्व एजेण्डानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की जायेगी। 

सचिव ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द निलंबित

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द के सचिव बालकिशन लोधी को निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ामलहरा से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत सुरजपुराखुर्द अंतर्गत स्वीकृत सुदूर ग्राम सड़क रामनगर मजरा से शंकर लोधी के खेत तक के निर्माण में मजदूरों के स्थान पर मशीनों का उपयोग किये जाने एवं उक्त कार्य हेतु मस्टर रोल में अनियमितता बरतने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सचिव बालकिशन लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में श्री लोधी का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बड़ामलहरा नियत किया गया है। श्री लोधी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। 

बालकों की देखरेख वाली संस्थायें पंजीयन करायें

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई अपंजीकृत स्वयंसेवी संस्था शून्य से 18 वर्ष तक के निराश्रित, बेसहारा, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को आश्रय प्रदान कर रही है तो ऐसी संस्था अपना पंजीयन किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के तहत कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने जनसामान्य को सूचित करते हुये अपील की है कि जिले में ऐसी कोई अपंजीकृत संस्था संचालित है तो सीधे कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण पुलिस लाईन रोड़, रजा हाॅल के सामने, छतरपुर में सूचित करें या दूरभाष नं. 07682-240250 पर जानकारी देकर बच्चों को शोषण से बचाने में भागीदार बनें।

कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की गतिविधियों के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

छतरपुर/21 अगस्त/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छतरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक गतिविधियों के संचालन हेतु सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र 2014-15 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समिति सदस्यों ने एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर आयोजित करने के लिए छतरपुर के समीप स्थित ग्राम  हमा, चंदपुरा एवं बृजपुरा का सुझाव रखा। इनमें से किसी एक ग्राम में महाविद्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा। समिति सदस्यों ने एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत केम्पस एम्बेस्डर का चुनाव करने, महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने, एनीमिया से बचने के लिए रोकथाम के उपाय बताने, साफ-सफाई आदि गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव रखा। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सीएमएचओ डा. केके चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिनव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की जायेगी, जिससे उनमें खून की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खून की कमी होने से एनीमिया की बीमारी होती है। बैठक में महाविद्यालय की प्राभारी  प्राचार्या श्रीमती मंगला शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस प्रो. डाॅ. कुसुम कश्यप, महाराजा महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. बाहादुर सिंह परमार, श्री एसके क्षारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गहोई धाम मार्ग पर सीसी रोड लोकार्पित

chhatarpur news
छतरपुर। नगर पालिका द्वारा सरानी दरवाजा बाहर गहोई धाम जाने वाले मार्ग पर 9 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य पूर्ण करा कर एक सादे समारोह के दौरान इसे लोकार्पित किया। गहोई समाज द्वारा मनाये जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मुहल्ले वासियों को यह सौगात दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने की, विषिष्ठ अतिथि के रूप में प्रेमनारायण रूसिया व स्वाती सोनू गुप्ता सभापति लोनिवि. नगर पालिका, ग्यासी लाल सेठ, प्रेम बिहारी नौगरिया, रितु पिपरसानियां मौजूद रहीं। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद गहोई समाज द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने नपाध्यक्ष अर्चना सिंह से एक हाईमास्ट लगवाने और बिजली के 6 खंभे लगाये जाने की मांग की। नपाध्यक्ष ने इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बद्री प्रसाद बहरे, राजेन्द्र खरया, रमेष ब्रजपुरिया, हरिष्चंद्र रावत, अषोक गुप्ता (सोनू), बिष्णु सेठ, प्रकाष कठल, रवि नीखरा, केके बिछुरिया, राकेष रूसिया, सीएमओ डीपी गुप्ता, उपयंत्री पीडी तिवारी मौजूद रहे। संचालन राजेष रूसिया ने किया।

हत्या के सनसनीखेज मामले में एएसपी, एडीपीओ सहित छ: लोग होंगे सम्मानित

chhatarpur news
छतरपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेपी सिंह की अदालत ने हत्या के छ: आरोपियों को उम्रकैद के साथ 18 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में सराहनीय कार्य करने वाले एएसपी सहित छ: लोगों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 26 जनवरी 2014 को दिन के 2 बजे करीब थाना शाहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत स्थित रावतपुरा निवासी फरियादी दुबा अपने पिता जोता मां अज्जूबाई के साथ खेत में पत्थरों की वाउण्ड्री बना रहा था, तभी जंगल की तरफ से गांव के ही खुम्मा, नरेश, नानसिंह, तौल सिंह, शोभन एवं मनिया भील (आदिवासी)लाठी-डंडों से लैश होकर आ गए और जोता पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। बचाने आई अज्जूबाई को भी लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया था। थाना शाहगढ़ में सभी छ: आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 7 अप्रैल को मामला अदालत को सौप दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेपी सिंह बिजावर की अदालत ने 5 माह के भीतर ही मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए सभी  आरोपियों को जोता की हत्या का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 302 में उम्रकैद के साथ 3-3 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

एसपी, कलेक्टर करेंगे सम्मान
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2014 में छतरपुर जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में शामिल किया गया था। इस मामले में एएसपी नीरज पाण्डे, धीरज तिवारी एजीपी, केके गौतम एडीपीओ, एसआई केएस परिहार, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह और आरक्षक चंद्रभान अहिरवार द्वारा मामला दर्ज होने से लेकर फैसला होने तक सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने सभी को 10 हजार रूपए के नगद पुरस्कार से कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने वधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की।

पिकअप ने मासूम को कुचला

बकस्वाहा। थाना बकस्वाहा के अंतर्गत ग्राम जुझारपुरा में एक स्कूल से लौट रहे एक पांच वर्षीय मासूम बालक को पिकअप नेकुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि ग्राम जुझारपुरा निवासी खेत सिंह का पुत्र छोटू लोधी पांच वर्ष स्कूल से लौट रहा था। तभी उसे पिकअप क्रमांक यूपी 93 एटी 3218 के चालक ने रौंद दिया। जिससे छोटू की मौत हो गई और पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो सभी थानों की पुलिस को एलर्ट कर दिया गया। तब कहीं शाहगढ़ में उक्त पिकअप पकड़ी गई। पिकअप का चालक महिपत  कुशवाहा निवासी देवरी जिला टीकमगढ़ भी पुलिस की गिरत में है। बकस्वाहा में डॉक्टरों की व्यवस्था न होने से मृतक बालक का पोस्ट मार्टम बड़ामलहरा के स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

राज्य कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

बकस्वाहा। मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा द्वितीय चरण का धरना प्रदर्शन कर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  प्रदर्शन में संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। तहसील अध्यक्ष अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि  मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण किये जाने हेतु मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया है किंतु कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण आज तक नहीं किया गया। मांगों के निराकरण हेतु आज सभी पदाधिकारियों सहित तहसील के सभी विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना  प्रदर्शन कर तहसीलदार आरके फुस्केले को मुख्यमंत्री के नाम 15सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ द्वारा 13 अगस्त को जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। ज्ञापन सौपने वालों में तहसील अध्यक्ष एके सक्सेना, ब्लाक अध्यक्ष सरस्वती तिवारी बीआरसी, सचिव केश तिवारी, जगदीश सिंह, राघवेंद्र नापित, एचपी जैन, केशव प्रसाद असाटी, श्रीराम तिवारी, दीपचंद्र  जैन, सहित संघ के पदाधिकारी एवं विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>