विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को परलिक्षित करते है माडल -जिपं अध्यक्ष श्रीमती सोनकर
- राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु 20 माडल चयनित
इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आज सम्पन्न हुई। आयोजन स्थल एसएसएल जैन स्कूल में समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर ने कहा कि विभिन्न प्रकार के माडल विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को रेखांकित करते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वोगीण विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिनका वे भरपूर लाभ लेकर अध्यापन के क्षेत्र में अपना एवं जिले का नाम रोशन करें। ऐसे विद्यार्थी जिनके माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु नही किया गया है वे हताश ना हो, बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने आयोजन के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि जिले के दो सौ पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित माडलो का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए थे।
चयनित
इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जबलपुर में 27 अगस्त से किया गया है इसके लिए विदिशा जिले में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित माडलो में से जिन बीस विद्यार्थियों के माडल चयनित किए गए है उनमें कुरवाई तहसील के ग्राम विशनपुर की कु0राधिका विश्वकर्मा का माडल ओएचपी, लटेरी तहसील के ग्राम सुनखेर हायर सेकेण्डरी स्कूल की कु0 शिवानी बघेल का ग्राफ पेपर की सहायता से गणितीय प्रतिरूपण एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल साहू का माडल प्रकाश का अपवर्तन, शासकीय विद्यालय मुरारिया के श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ने जेसीबी मशीन, माध्यमिक शाला गंभीरिया के सोनू अहिरवार ने सोलर कुकर और सिरोंज तहसील के ग्राम पिपलिया हाट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कु0 शारदा कुर्मी ने मोबाइल की सहायता से रेडियो के द्वारा ध्वनि संवर्धन के माडल का चयन किया गया है। इसी प्रकार शमशाबाद तहसील की शासकीय कन्या विद्यालय की कु0 रागिनी कुशवाह ने जलशोधन संयंत्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्धा के गौरव विश्वकर्मा ने स्वचलित बस, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंठिया के दीपक मैना ने क्विज बोर्ड, विदिशा के शासकीय माधवगंज क्रमांक-एक की कु कीर्ति पाल ने इको फे्रंडली फार्मिंग, शासकीय विद्यालय सांगुल की कु0श्रद्धा अहिरवार ने सूर्य एवं ग्रहो की सापेक्षित गति, शासकीय विद्यालय मनियाबरखेडा नटेरन के नीलेश मैना ने वर्षा जल प्रबंधन, शासकीय माध्यमिक शाला ऐंचदा के हेमेन्द्र राजपूत ने कृषि यंत्र, शासकीय कन्या विद्यालय गुलाबगंज की प्रियंका कुशवाह ने इबोला वायरस, शासकीय विद्यालय नौलस की कु0 निकिता साहू ने थियोडोलाईट, शासकीय विद्यालय लखुली के चैन सिंह का सोलर सेल कम्प्यूटर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलाबगंज ग्यारसपुर की कु0 श्रद्धा लोधी का औषद्यिय पौधे का एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर के अरविन्द कुशवाह ने ऊर्जा संरक्षण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्करपुर की कु0रचना राजपूत ने इको फे्रंडली घर का और माध्यमिक शाला आटासेमर के राजकुमार कुशवाह ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर आधारित माडल बनाया था। जूरी द्वारा पूर्व उल्लेखित बीस माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया है।
कार्यशाला का आयोजन 22 को
विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 अगस्त को किया गया था। जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यशाला होटल राधिका रेस्टोरेन्ट में शाम आठ बजे से आयोजित की गई है जिसमें डेंगू, मलेरिया बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव के उपायो से अवगत कराया जाएगा।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 25 को
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक 25 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर साढे बारह बजे से प्रारंभ होगी।