कलेक्टर ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की गहन समीक्षा
- अभावग्रस्त स्वास्थ केन्द्रों में महिला चिकित्सा विशेषज्ञों की लगेगी ड्यूटी
- गड़बड़ी करने वाले स्वसहायता समूहों को हटाने के निर्देश
सीधी 21 अगस्त 2014 जिले के कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सेवाएं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाएं आम लोगों को बेहतर ढ़ंग से सुलभ कराने के लिहाज से आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इन दोनों विभागों की गहन समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के स्वास्थ्य अधिकारियों और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने उन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जहां महिला चिकित्सा विशेषज्ञ पदस्थ नहीं हैं, वहां तथा चिन्हित प्रसव केन्द्रों मंे हफ्ते में एक दिन महिला चिकित्सा विशेषज्ञों को बैठाकर मरीजों को देखने की ड्यूटी लगाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने व्हीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे पुरूष चिकित्सकों के लिए महिला मरीजों के संबंध में चिकित्सा परामर्श महिला चिकित्सा विशेषज्ञ से उपलब्ध कराने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरित होने वाले पोषण आहार की वितरण व्यवस्था पर सतत नजर रखने के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए साफ शब्दों में कहा कि पोषण आहार वितरण या उसकी क्वालिटी में गड़बड़ी करने वाले स्वसहायता समूहों को हटाकर उनके स्थान पर अबिलंब नए समूहों को कार्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण आहार का नियमित रूप से समय पर वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करने के दायित्व सौंपे जाएं। उन्होंने जिला मुख्यालय से इसकी मानीटरिंग करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने रामपुर नैकिन अंचल मंे संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण की प्रगति पर असंतोष जताया और इस दिशा में सुधार लाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण पर ध्यान देने के परियोजना अधिकारियों को भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी महिला नसबंदी शिविरों में ज्यादा प्रकरण लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं का पूरा उपयोग किया जाए। उन्होंने शिविरों में ठहरने और शिविरों तक लाने-ले जाने की अच्छी व्यवस्था करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं महिला एवं बाल विकास की सेवाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने के लिए लोक स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संसाधन नहीं है, तो उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन संसाधनों का जनहित में बेहतर इस्तेमाल किया जाए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्वयं भी नियमित रूप से निरीक्षण करें और यह देखें कि वहां पोषण आहार का वितरण हो रहा है या नहीं। यह पोषण आहार कुपोषण मुिक्त में सहायक है। उन्होंने अपने भ्रमण का प्रतिवेदन प्रतिदिन उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भ्रमण की स्थिति का मैं क्रास चेक करूॅगा, इसलिए गलत प्रतिवेदन ना दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण की रोकथाम हेतु जब महिलाएं गर्भवती हों, तभी से ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पोषण पुर्नवास केन्द्रों में विस्तर खाली नहीं रहने चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएं कि वे कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में दाखिल कराएं। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लंबित प्रकरणों में युद्ध स्तर पर राष्ट्रीय बचत पत्र जारी कराने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश
सामाजिक सोच में बदलाव लाने की कलेक्टर ने की अपील, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने रवाना किया ममता रथ
सीधी 21 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मातृ एवं शिशु कल्याण की स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए आज यहां द्वितीय चरण के ममता रथ को फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण अंचल के लिए रवाना किया। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के. शुक्ला भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए तैनात ममता रथ पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वे प्रचार-प्रसार के जरिए आम लोगों की उन भ्रांतियों को दूर करें, जो उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर अपने मन में पाल रखी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि शासन के स्वास्थ्य कार्यक्रम उनकी भलाई के लिए ही है। इसलिए उनके प्रति अपने मन में किसी तरह की भ्रांति ना बनाएं। कलेक्टर ने ममता रथ के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने की ग्रामवासियों से अपील की। उन्होंने आम लोगों से कहा कि वे ममता रथ के माध्यम से अपनी भ्रांतियों का निवारण जरूर करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 शुक्ला ने बताया कि हालांकि अभी उक्त रथ सीधी विकासखण्ड के लिए रवाना किया गया है। लेकिन इस तरह के रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करेंगे। इस रथ का उद्देश्य है आम लोगों की सोच एवं व्यवहार में बदलाव जाना, जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर उनके मन में है। मसलन कई लोग दवाइयांे के स्थान पर झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं। द्वितीय चरण के ममता रथ दो साल तक जिले में भ्रमण करेंगे। रथ के पिछले हिस्से में एल.सी.डी. लगाया गया है, जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं भ्रांतियों से संबंधित संदेशों की 16 सीडी का प्रदर्शन किया जाएगा। सीडी का प्रदर्शन रात्रि में होगा जबकि दिन में माइक के द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ममता रथ में ममता कार्नर भी बनाया गया है, जिसमें मातृ एवं शिशु योजनाओं से संबंधित दवाइयां तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित उपकरण भी रखे गये हैं, जो आम लोगों को बांटे जाएंगे।
खाता सुधार संबंधी बैठक 22 को
सीधी 21 अगस्त 2014 यहां कलेक्ट्रेट में 22 अगस्त 2014 को अपरान्ह 3 बजे से सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पोर्टल पर दर्ज पेंशन हितग्राहियों के खाता सुधार संबंधी बैठक का आयोजन रखा गया है।
शत प्रतिशत स्कूली बच्चों की समग्र आई.डी. हो-कलेक्टर
- छात्रवृत्ति का भुगतान एक माह के अंदर किया जाए-कलेक्टर
सीधी 21 अगस्त 2014 जिले में शतप्रतिशत स्कूली बच्चों की समग्र आई.डी. बनवाई जाकर रिकार्ड में आई.डी.नम्बर इन्द्राज किया जाए। साथ ही पात्र हितग्राही बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान एक माह के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी छात्र/छात्रा का आई.डी.नम्बर छूटने न पाए। सभी बच्चों की समग्र आई.डी. बनें इस हेतु सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति हेतु पात्र बच्चों की छात्रवृत्ति का भुगतान भी समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के सभी बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने संबंधी फार्मों का वितरण कराया जाए। साथ ही वितरित किए गए फार्म भरवाकर वापिस लिए जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निःशुल्क साइकिल वितरण, पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने मदरसों के अनुदान के संबंध में कहा कि अनुदान प्राप्त मदरसों का सत्यापन एवं निरीक्षण नियमित रूप से किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इनका निराकरण संवेदनशील होकर अविलम्ब कराया जाए। साथ ही ऐसे प्रकरण जिनमें किसी भी प्रकार की कमी है तो आवेदक को सूचित कर उस कमी को पूर्ण कराकर प्रकरण निराकृत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। विभाग में क्रमोन्नति संबंधी आदेश 30 अगस्त तक जारी किए जाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि क्रमोन्नति के पश्चात डी.पी.सी.के बाद पदोन्नति दिए जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित निर्माण कार्यो के संबंध में निर्देश दिए कि इन कार्यो की विस्तृत समीक्षा हेतु निर्माण एजेन्सियों की बैठक में रखा जाए। उन्होंने जिला प्रशिक्षण केन्द्र की समीक्षा के दौरान प्राचार्य डाइट को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ नए परिवेश का भी समायोजन करें। साथ ही प्रशिणार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 21 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए निेर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार शालाओं में स्कूल जाने वाले बच्चों का दाखिला हो जाए। स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत शालाओं में शैक्षणिक वातावरण निरंतर जारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। समग्र पोर्टल में सभी बच्चों की आई.डी. जनरेट कराने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए। शालाओं से बाहर रहने वाले बच्चों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। स्कूलों से बाहर मिलने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन स्कूलों में कराया जाए। आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के दौरान ग्राम परबंधा एवं पोखरा के बालिका छात्रावास में विद्युत व्यवस्था कराए जाने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री म0प्र0वि0मं0 को दिए। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कराए जाएं। निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी तथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्कूल चलें हम अभियान, निःशुल्क पुस्तक वितरण, सायकिल वितरण, बालिका छात्रावास संचालन की स्थिति, अशासकीय शालाओं में निःशुल्क प्रवेशित बच्चों की संख्या, बच्चों की पोर्टल आई.डी., प्रायवेट स्कूलों में नवीन मान्यता की आॅनलाईन प्रगति, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्थिति, समेकित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र मेपिंग की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
दो स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी
सीधी 21 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के मझौली क्षेत्र के भ्रमण अवसर पर दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला द्वारा दो स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के संविदा मलेरिया सुपरवाइजर श्री प्रकाश कुमार जायसवाल तथा संविदा बी.पी.एम. श्री कमलेश चैधरी को क्षेत्र का भ्रमण व सुपरवीजन नहीं करने तथा शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना-पत्र का जबाव 3 दिवस में चाहा गया है। नियत समय में जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।