Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
आजाद साहित्य परिषद् की कार्यकारिणी गठित 

jhabua news
झाबुआ--- आजाद साहित्य परिषद झाबुआ की बृहद कार्यकारिणी का गठन परिषद अध्यक्ष डा. गौरीशंकर दुबे द्वारा सदस्यों की सहमति से किया गया है। तदनुसार पं. गणेष उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं श्रीमती भारती सोनी को उपाध्यक्ष, प्रकाष त्रिवेदी को सचिव, सुश्री लता देवल को सह सचिव, मनोज जैन को कोषाध्यक्ष, पीडी रायपुरिया को अंकेक्षक, ब्रजेष टवली को संगठन सचिव, मनोज परमार को प्रचार सचिव का दायित्व सौपा गया है। कार्यकारिणी में  महेष पांडें, कुलदीप पंवार, कुलदीप घोडावत, राजेन्द्र सोनी, श्रीमती शीला सिसौदिया, कीर्ति देवल, गौरी कटारा, आयषा कुरैषी, एवं देवयानी नायक को लिया गया है। संस्था के सरंक्षक वीरेन्द्र मोदी बनाये गये है। मुख्य परामर्षदाता  डाॅ. केके त्रिवेदी, परामर्षदाता लोकेन्द्रसिंह चैहान, मुख्य संयोजक जयेन्द्र बैरागी, संयोजक नीरज राठौर, एवं मुख्य समन्वयक शरत शास्त्री रहेगें । आजाद साहित्य परिषद् के कार्यकारीणी गठन पर अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संध के अध्यक्ष अजय रामावत, कैलाष समीर, तुलसीदास बैरागी, साज रंग के धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा बधाईयां दी गई है।

ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन नागदा में

झाबुआ--- सर्वब्राह्मण समाज नागदा द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का बहुप्रतीक्षित परिचय सम्मेलन करने का निष्चय किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत एवं सूत्रधार गुलजारीलाल त्रिवेदी जानकारी देते हुए बताया कि प्रविष्ट युवक युवितयों का समग्र ब्यौरा,स्मारिक के माध्यम से प्रकाशित कर इसका विमोचन किया जावेगा। समाज द्वारा  झाबुआ में राकेष त्रिवेदी, हर्ष भटृ, सुनिल श्रर्मा अष्विनी त्रिवेदी,ं डाॅ. केके त्रिवेदी एवं श्रीमती देवयानी नायक को अधिकृत किया हे। समस्त इच्छुक व्यक्ति इनसे संपर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते है। यह कार्यक्रम 12 अक्तुबर रविवार को प्रातः 9 बजे से टेम्पल गेस्ट हाउस बिरला मंदिर के सामने नागदा पर रखा गया है। समाज पदाधिकारियों ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि वे विवाह योग्य युवक-युवतियों के फार्म अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2014 तक अनिवार्य रूप से जा करवा देवें ताकि उनके नाम कार्यक्रम मे शामिल हो सकें। समाज उत्थान के इस अभिनव कार्यक्रम मे सभी की सहभागिता की अपील की गई है।

पर्यूषण पर्व पर बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल करेगा सेवा कार्य

झाबुआ--- महापर्व पर्यूषण को लेकर जीव दया एवं मानव सेवा के लिए आठ दिनों तक सत्त कार्य किये जाएंगे। परम पूज्य ऋषभचन्द्रविजयजी मसा की प्रेरणा से बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा सेवा एवं मानव कल्याण के कार्य किए जाएंगे। मित्र मंडल के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यषण महापर्व में चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरण के साथ ही मदर टेरेसा संस्था में ज्ञान सामग्री का वितरण किया जावेगा। निराश्रितों को भोजन एवं कंबल का वितरण किया जावेगा तथा देवझिरी स्थित गौषाला में पशुओं को आहार वितरण भी किये जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। वही सत्यगुरू गौषाला झाबुआ मे पषुओं को आहार व पक्षियों को दाना चुगाने का काम किया जावेगा।

गणेषोत्सव को लेकर बैठक में लिये निर्णय- प्रभारियों को जिम्मेवारी सौपी 

झाबुआ--- श्री सार्वजनिक गणेषोत्सव समिति राजवाड़ा चांैक झाबुआ द्वारा 11 दिवसीय 80वां सार्वजनिक गणेषोत्सव 29 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जावेगा ।बुधवार सायंकाल को राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिये बैठक का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री की अध्यक्षता में किया गया। मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त गणेष चतुर्थी को चल समारोह के लिये रामगोपाल सोनगरा, लोकेन्द्रसिंह, सत्यदेव शर्मा, नरोत्तमसिंह पंवार, रमेष उपाध्याय, भागवत शुक्ला, मनोज कोठारी विपुल सरोलकर, जैमिनी शुक्ला को दायित्व सौपा गया है।  30 अगस्त शनिवार को बजरंग बाण कार्यक्रम के संयोजक तुलसीदास बरागी, महेष पांडे, रविवराज राठौर, दीपक माहेष्वरी रहेंगे। 31 अगस्त को गायत्री दीपयज्ञ के लिये प्रषांत शाह एवं एसएस पुरोहित एवं विनोद जायसवाल, 1 सितंबर को आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए धर्मेन्द्र मालवीय, मनीष व्यास, विनोद शाह, कीर्ति देवल, लता देवड़ा को दायित्व सोपा है।  2 सितंबर को जादू का माया जाला एवं हैरतंगैज प्रदर्षन के लिए नीरज राठौर, अब्बु दादा, राम गोपाल सोनगरा, हुकुमचंद टेलर को प्रभारी बनाया है। 3 सितम्बर बुधवार को षिवानी महिला मंडल द्वारा भजन किर्तन के लिये कीर्ति देवल, लता देवेल, स्नेहलता पुरोहित एवं मोहन माहेष्वरी को प्रभारी बनाया है। 4 सितंबर को थांदला गुरूद्वारा के भजन कीर्तन का प्रभारी भागवत शुक्ल, शरद शुक्ला, जितेन्द्र अग्निहोत्री एवं मुकेष संघवी को बनाया गया है। 5 सितंबर को साजरंग मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आषीष पांडे, दीपक दोहरे, कीर्ति देवल, लता देवल प्रभारी रहेगें। 6 सितंबर को प्रष्न मंच के कार्यक्रम के प्रभारी सौभाग्यसिंह चैहान, मनीष त्रिवेदी, हर्ष भटृ, राजेन्द्र को प्रभारी बनाया है। 7 सितम्बर  को आस्था ग्रुप रतलाम द्वारा भजन आर्केस्ट्रा के लिये धर्मेन्द्र मालवीय मनीष व्यास, शरद शास्त्री एवं शरद शुक्ला को दायित्व सौपा है। 8 सितम्बर को विषाल गणेष विसर्जन समारोह के लिए प्रभारी रविराज राठौर, लोकेनद्रसिंह, सुरेष कांठी, सत्यदेव शर्मा, जयेन्द्र वैरागी, सुषील पंडा एवं प्रषान्त शाह आदि का जिम्मेवारी सौपी गई है। आयोजित बैठक में बडी संख्या में मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। आगामी बुधवार को आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील नानालाल कोठारी ने की है।

इन्द्रीयों को वश में करके कर्मो के साथ युद्ध कर उस पर विजय प्राप्त करना ही सामायिक है - आचार्य रवीन्द्रसूरि

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने पर्युषण पर्व के पूर्व समस्त चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराने के पश्चात् कहा कि पर्युषण पर्व में षटकाय जीवों के प्रति मैत्रीभाव व समता भाव के साथ सामायिक की जायेगी तभी हमारा पर्युषण पर्व मनाना सार्थक सिद्ध होगा । हमारे अंर्तमन में किसी के प्रति राग - द्वेष, ईष्र्या, आसक्ति के भाव रहे तो हमारा जप - तप करना निरर्थक साबित होगा । संवत्सरी पर्व पर हमारी आध्यात्मिक गर्वमेंट में हम सभी से क्षमायाचना करके हमारी आत्मा का आडिट करते है । ध्यान साधना पर उपदेश देते हुऐ आचार्यश्री ने कहा की ’कोमा’ में दूर्घटनाग्रस्त व्यक्ति शरीर की सारी प्रक्रिया को भूल जाता है । 12 वर्ष बाद जब भी उसे वापस चेतना आती है तब उसे वही घटना याद रहती है जो घटीत हुई थी । उसी प्रकार सामायिक में स्थिर रहने वाला व्यक्ति संसार के माया जाल को भूल जाता है । तब उसमें ज्ञान पैदा होता है तब आत्मा ज्ञानमयी बन जाती है । योगी पुष्प की सुन्दरता देख सकता है, उसकी खुश्बु महसुस कर सकता है पर उसे तोड़ नहीं सकता क्योकि उस फुल में जीव तत्व है । योगी जानता है कि उस षटकाय जीव को होने वाली तकलीफ कितनी होती है । कायोत्सर्ग का अर्थ है कि शरीर की सारी प्रक्रियाओं को भूलकर ध्यान के क्षैत्र में प्रवेश करें । जब साधक को समय की अनुभूति हो गई तब साधक ध्यान के शिखर पर होगा । विमल शाह मंत्री रणभूमि में भी सामायिक कर समय का सदूपयोग कर लेते थे । इन्द्रीयों को वश में करके कर्मो के साथ युद्ध कर उस पर विजय प्राप्त करना ही सामायिक है । इन्द्रीयों को वश में कर अन्दर की और ले जाना, सामायिक व समय को सिद्ध करना आध्यामिक जगत में प्रवेश करने का मार्ग है । जो समय में प्रवेश कर गया उसे सब मिल जाता है । समय एक वायु की लहर है इसकी अनुभूति कर सकते है इसे देखा नहीं जा सकता है । एक ही समय में हजारों घटना - दूर्घटना होती है । भगवान महावीर नहीं कहा है कि शरीर पर विजय प्राप्त कर समय को सार्थक तरीके से सिद्ध कर ले सम्पूर्ण शरीर सुखमय हो जायेगा । ध्यान साधना में शरीर को स्थिर रखे । कार्योत्सर्ग में हम यदि किसी मंत्र का जाप नहीं करते है तो फल प्राप्ती सम्भव नहीं है । ध्यान साधना में हमारा तन स्थिर हो गया तो मन स्वतः स्थिर हो जायेगा । आचार्यश्री ने नीति शास्त्र की बात बताते हुऐ कहा राजनीति में सीमावर्ती क्षैत्रों पर विजय पताका फहराते हुऐ योद्धा राजधानी पर विजय प्राप्त कर सकता है परन्तु सीधा राजधानी पर हमला बोलकर युद्ध करने वाला योद्धा हमेशा पराजित होता है । चन्द्रगुप्त और चाणक्य के जीवन की घटना के प्रसंग पर उक्त बात कही । अति उग्र वैराग्य जीवन को पतन की और ले जाता है । उत्कृष्ठ गुरु के सानिध्य में रहकर उदय में आने के पश्चात् लिया गया संयम व्यक्ति को वैराग्य जीवन में सफलता दिलाता है उचित समय पर तीर्थंकर प्रभु के जीवन में नवलोकान्तिक देवों के द्वारा की गई संयम की विनती प्रभु के संयम उदय के समय की जाती है । हम माला के मोती धागें में एक - एक कर पिरोते है उसी प्रकार जीवन रुपी डोर में सद्गुणों के मोती पिरोते चले जाये तभी हमारी विजय मोक्ष माला तैयार होगी । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि जीवन में लिया हुआ एक छोटा सा नियम व्यक्ति का पूरा जीवन संवार देता है । व्यक्ति कितने भी कर्मो बोझ से दबा हुआ हो वह नियम व्यक्ति को अनुकुलताऐं ही प्रदान करता है और व्यक्ति आत्मा के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त कर लेता है । अपनी इच्छित वस्तुओं का त्याग करना ही त्याग की श्रेणी में आता है । हमारी आराधना इतने उत्कृष्ठ भावों की होना चाहिये कि हमारे खाते में आगामी आराधनाओं का अवसर लाभ प्राप्त हो सकें । प्रवचन के दौरान प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने चातुर्मास के दौरान सिद्धितप तथा अन्य बड़ी तपस्या कर रहे समस्त तपस्वीयों को आशिर्वाद प्रदान करते हुऐ कहा कि आज सिद्धितप का 7 वें चक्र का 7 वां उपवास है और 21 अगस्त को पारणे के पश्चात् 8 वां चक्र 8 उपवास का 22 अगस्त पयुर्षण पर्व के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर सवंत्सरी प्रतिक्रमण के बाद पूर्णाहूति होगी । सिद्धीतप आराधकों द्वारा 45 दिन की कठिन तपस्या में 36 उपवास पूर्ण किये जायेगें । आचार्य श्री ने पयुर्षण पर्व के दौरान समस्त आराधकों को सामुहिक अठ्ठाई तपस्या करने की प्रेरणा दी । महिला चैविसी में मासक्षमण एवं सिद्धितप की तपस्या के निमित महिला सांझी का आयोजन श्रीमती हीना बेन गिरीश भाई गांधी सूरेन्द्रनगर द्वारा किया गया जिसमें आराधक व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । पांचवी महामांगलिक का भव्य आयोजन 7 सितम्बर 2014 को होगा । वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 60 वां जन्मोत्सव श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 अगस्त 2014 को मनाया जावेगा । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व के प्रथम दिन जय तलेटी की यात्रा के संघपति बन कर हाथी पर बैठने का लाभ बाबुलाल जी जीवराज जी करनोल, बग्गी का लाभ धर्मचंद जी बाबुलाल जी लुणावत परिवार खाचरौद को प्राप्त हुआ एवं पर्युषण पर्व के प्रथम 3 दिन वाचन होने वाले अष्टान्हिका प्रवचन ग्रंथ बोहराने का लाभ कैलाशचंद जी चंदनमल जी बागरा वालों को प्राप्त हुआ ।

मेघनगर नगर परिषद के 15 वार्डो में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न, 6 वार्ड अनुसूचित जनजाति एव 4 ओबीसी के लिए आरक्षित
  • 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये

झाबूआ---नवगठित नगर पंचायत परिषद मेघनगर के 15 वार्डो में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्ड के आरक्षण की प्रक्रिया आज 21 अगस्त को प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस.की उपस्थिति में संपन्न हुई। आरक्षण की प्रक्रिया के समय एसडीएम मेघनगर श्री पी.एस.चैहान, पीईओ डूडा श्री मेडा एवं मेघनगर परिषद के नागरिकगण उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया लक्की ड्रा के माध्यम से की गई। मेघनगर परिषद के कुल 15 वार्डो में से 6 वार्ड वार्ड क्र. 1,2,4,13,14 एवं 15 अनुसूचित जनजाति के लिए, एक वार्ड क्र 8 अनुसूचित जाति के लिए, 4 वार्ड वार्ड क्र. 3,6,10,11 अन्य पिछडा वर्ग के लिए एवं 4 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किये गये। कुल 7 वार्ड वार्ड क्र.2,5,6,7,11,14 एवं 15 महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये। वार्ड क्र0 1 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 2 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये,  वार्ड क्र0 3 अन्य पिछडा वर्ग के लिये,  वार्ड क्र0 4 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 5 सामान्य वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 6 अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 7 सामान्य वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 8 अनुसूचित जाति के लिये,  वार्ड क्र0 9 सामान्य के लिये,  वार्ड क्र0 10 अन्य पिछडा वर्ग के लिये,  वार्ड क्र0 11 अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 12 समान्य के लिये,  वार्ड क्र0 13 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 14 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये,  वार्ड क्र0 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये, आरक्षित किया गया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये जिले के आठ माॅडल चयनित, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

झाबुआ ----लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 19, 20 एवं 21 अगस्त 2014 को वृंदावन गार्डन जिला चिकित्सालय के सामने किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान माॅडल प्रस्तुत किये गये है। प्रदर्शनी का समापन आज 21 अगस्त को हुआ। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्री धनसिंह बारिया एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि जिले को विश्व के नक्शे पर उभारने के लिये शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है। शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर उनका विकास करे। विद्यार्थि मन लगाकर अपने लक्ष्य की और बढे, असफलता से हार नहीं माने सफलता के लिए निरंतर प्रयास करे। ताकि जिले को राष्ट्र एवं विश्व में अच्छा स्थान प्राप्त हो।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित माॅडल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित माॅडल में छात्र मनोज भोमसिंह मानावत हाइड्रोलिक मशीन शा.मा.वि.धतुरिया विकासखण्ड पेटलावद, हर्षिता सुरेन्द्रसिंह गेहलोत दुर्घटना नियंत्रक शा0 उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ विकासखण्ड झाबुआ, अनिल रमेश डामोर वाटररीयूज सिस्टम शा0 नवीन मा.वि. फुटिया विकासखण्ड झाबुआ, शंकर बसु मेडा आलू से विद्युत उत्पन्न करना शा.नवीन मा.वि.मोहनपुरा विकासखण्ड झाबुआ, प्रियंका रमेश पालीवाल जलशुद्धीकरण चैरई विधी शा.कन्या उ0मा0वि0 झाबुआ, मुस्कान भमरू मेडा जल संग्रहण शा0कन्या उ0मा0वि0 रानापुर, समुएल तारसिंह डामोर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शा0मा0वि0कुण्डवा विकासखण्ड झाबुआ, जितेन्द्र देतला खपेड आदर्श स्वच्छ निर्मल ग्राम शा.मा.वि.पिपल्यिा पारा रोड विकासखण्ड झाबुआ का चयन समिति द्वारा चयन किया गया। चयनित माॅडल आगामी 27 एवं 28 अगस्त को जबलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किये जायेगे।

मारपीट कर दी जानसे मारने कि धमकी अपराध 

झाबूआ--फरियादी माधु पिता मवसिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी देदला ने बताया कि आरोपी सोहज पिता सोमला गणावा, एवं अन्य 03, निवासीगण देदला ने उसको जमीन की बात को लेकर अश्लील गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 205/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खडे ट्रक मे कि तिरपाल काट कर चोरी

झाबूआ---फरियादी रवि पिता पवनसिंह ठाकुर, उम्र 26 वर्ष, निवासी उमरिया सुर्द ने बताया कि अज्ञात बदमाश आयसर क्र. एमपी 09 जीएफ 8521 का त्रिपाल फाडकर उसमें रखे एसियन पेंट 7 बाल्टी छोटी, 10 कि0ग्रा0 9 बाक्स 5 कि0ग्रा0,  2 बाल्टी 20 कि0ग्रा0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 166/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>