बिहार के सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। नगर के थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कुंदन कुमार सोनी का शव पुलिस ने सड़क से बरामद किया है। उन्होंने कहा कि कुंदन गुरुवार को सुबह अपने घर से निकले थे परंतु जब गुरुवार की रात तक वापस घर नहीं आए तब परिजनों ने इनकी खोज प्रारंभ की। शुक्रवार सुबह ईदगाह के सामने से शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक स्वर्ण आभूषण बनाने का कार्य करता था। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दिया गया है तथा पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।