असम के कोकराझार जिला में बोडोलैंड समर्थकों द्वारा बिहार के चार लोगों की हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल कारवाई करते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को असम सरकार के गृह विभाग एवं पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया तथा मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बिहार राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि असम में मारे गए लोगों में सारण जिले के तीन एवं सिवान जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रधान सचिव ने असम के गृह सचिव से वार्ता कर घटना की जानकारी ली एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध राज्य सरकार की ओर से करते हुए मृतकों के शवों को उनके बिहार स्थित गांवों में असम सरकार के द्वारा व्यवस्था कर भेजने का अनुरोध किया गया। सारण और सिवान के पुलिस अधीक्षकों ने भी कोकराझार पुलिस अधीक्षक से बात की।
बिहार सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई। सारण एवं सिवान के जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि मृतकों का अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।