केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की वकालत करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने वाले फोटो लगाए जाने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है। पटना में एक समाचार पत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में बिना किसी स्थान का नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि पुराने फोटो को सोशल मीडिया में लाया गया जिससे दंगा-फसाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें समाज पर गलत प्रभाव डालती हैं।
शिंदे ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में भी अखबार की कीमत कम होना कोई मायने नहीं रखती है। महत्वपूर्ण यह है कि समाचर पत्र समाज को क्या दे रहा है। उन्होंने प्रिंट मीडिया के सामने इंटरनेट को एक चुनैाती बताते हुए कहा कि आज इंटरनेट के युग में एक बटन दबते ही देश और दुनिया की सारी खबरें मिल जाती हैं। ऐसे में प्रिंट मीडिया के लिए कार्य करना चुनौती भरा है।
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मौजूद थे।