राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को 2014 के लिए पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छह छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। एक अधिकृत विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। आजाद ने पोलियो अभियान के इस दौर के बारे में जानकारी दी। अभियान के इस दौर में 17 करोड़ से भी ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
आजाद ने कहा कि यह तय किया गया है कि खतरनाक पोलियो के किसी भी मामले का इलाज सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात की तरह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले तीन वर्षो के दौरान खतरनाक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।