एआईएसएफ के गिरफ्तार 33 छात्रों की अविलंब रिहाई, पटना के एस॰पी॰ जयंतकांत एवं सचिवालय डी॰एस॰पी॰ मनीष सिन्हा को अविलंब बर्खास्त करने, छात्रों पर से रासुका हटाने एवं पटना सेन्ट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटा खोले जाने की मांग को लेकर ।प्ैथ् करेगा भूख हड़ताल, बिहार के हर जिला मुख्यालय पर होगा भूख-हड़ताल, आर-पार की लड़ाई का ऐलान।
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के राज्य सचिवमंडल की विस्तारित बैठक जनषक्ति प्रेस में आज सम्पन्न हुई। बैठक में 33 छात्रों की जेल में अविलंब बिना शर्त रिहाई, पटना एस॰पी॰ जयंतकांत एवं सचिवालय डी॰एस॰पी॰ मनीष सिन्हा को बर्खास्त करने, पटना वि॰वि॰ के छात्रों पर से रासुका हटाने एवं पटना सेन्ट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटा खोले जाने के सवाल पर भूख-हड़ताल करने का फैसला लिया गया । बिहार के हर जिला मुख्यालय पर 20 जनवरी (सोमवार) से भूख-हड़ताल किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता आकष गौरव ने किया । ।प्ैथ् के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहाकि बिहार सरकार जन आंदोलनों को लाठी-गोली और फर्जी मुकदमों के माध्यम से कुचलना चाहती है। ।प्ैथ् इस हिटलरषाही को कतई बर्दास्त नहीं करेगा।
।प्ैथ् के राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा ने कहा कि पटना वि॰वि॰ ने छात्र आंदोलन को कुचलने के लिए ही छात्रों पर रासुका लगवाया है साथ ही पुस्तकालय से भी छात्रों को दूर करने का प्रयास कर रही है। ।प्ैथ् ने भूख-हड़ताल के माध्यम से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। बैठक में निखिल कुमार झा, पीयूष रंजन झा, आकाष गौरव, अभिषेक आनन्द, हर्षवर्धन राठौर, निषा सिंह, दीपा चैधरी शामिल थे।