Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अगस्त)

$
0
0
नये विधायक 6 प्रखण्ड को लेकर तेज करेंगे, नरकटियागंज जिला बनाने की मुहिम

bihar map
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे स्पष्ट है कि क्षेत्र की जनता इस उपचुनाव के लिए पहले से तैयार थी और वर्षा ने मतदाताओं के उत्साह पर भरसक पानी फेरने का प्रयास किया लेकिन  सफलता नहीं मिली। लगातार हो रही वर्षा के बावजूद क्षेत्र की जनता ने खुलकरर मतदान किया। पुलिस कप्तान बेतिया सौरव कुमार शाह ने बताया कि हमारा उद्देश्य आमजन में भय पैदा करना नहीं, बल्कि असमाजिक तत्वों में भय पैदा करना है ताकि वे गलत नहीं कर सके। पुलिस काफी हद तक इसमें सफल रही इसके लिए सभी को साधुवाद है। उपचुनाव का परिणाम जो भी हो लेकिन लोगों का उत्साह काबिल ए तारिफ रहा है। महिला, पुरूष, युवा और वृद्ध सभी उत्साह पूर्वक अपने क्षेत्र को दिशा देने को प्रयासरत दिखे। सबका मानना यह था कि नरकटियागंज का विकास हो और यह क्षेत्र प्रदेश के नक्शा पर नजर आये, नरकटियागंज को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही हैं। नरकटियागंज अनुण्डल के पाँच और बगहा अनुमण्डल के एक प्रखण्ड रामनगर को इसमे मिला देने के बाद पश्चिम चम्पारण जिला के 18 प्रखण्डों में 6 प्रखण्ड के तीन जिला तैयार हो जाएँगे। पश्चिम चम्पारण जिला जिसका मुख्यालय बेतिया है के अन्तर्गत 6 प्रखण्ड, नरकटियागंज जिला अन्तर्गत 6 प्रखण्ड और वाल्मीकिनगर जिला जिसका मुख्यालय बगहा होगा। इस प्रकार इस क्षेत्र के विकास के लिए तीन जिला का निर्माण कर सŸाा का विकेन्द्रीयकरण किया जाए तो प्रगति सुनिश्चित होगी। युपीए के प्रत्याशी फखरूद्दीन खान और एनडीए प्रत्याशी रश्मि वर्मा ने नरकटियागंज के विकास के लिए पूरा जोर लगा देने की बात कही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>