वार्ड 16 मे सीसी रोड का हुआ भूमि पूजन
झाबुआ --- नगर का विकास करना हमारा नैतिक दायित्व है और जनता को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधायंे उपलब्ध कराने के लिये नगरपालिका झाबुआ पूरी तरह कृत संकल्पित है। प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनायें लागू की जाकर लोगो को बेहतर जीवन जीने के लिये सुविधाये मुहैया कराई जारही है। उक्त उदगोर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 16 में 6.50 लाख की लागत के सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने नगरपालिका झाबुआ द्वारा नगर के सभी वार्डो में किये जारहे विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा है कि नगर में समानता की भावना के साथ सभी वार्डो की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए नपा सतत कार्य कर रही है । नगरपालिका अध्यख धनसिंह बारिया ने इस अवसर पर बताया कि वार्ड 16 में हरिश गैरेना के मकान से कला ताहेड के मकान तक साढे छ लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण हो जाने से इस मोहल्लें के लोगों की मांग पूरी हो जावेगी और लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी । इस अवसर पर वार्ड पार्षद अविनाश डोडियार,जाकिर हुसैन, पास्केल डामोर, नरेन्द्र पंवार, बबलु सकलेचा, नाहरसिंह गुण्डिया रामचंद्र भाबर सहित बडी संख्या में वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे ।
740 लाख की लागत के एनीकट आधारित समूह जल प्रदाय योजना का विधायक ने किया लोकार्पण
झाबुआ--- प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने सर्वहारावर्ग के कल्याण के साथ ही गा्रमीण अंचलों में पर्याप्त पेय जल की सुविधायें दिलाने के लिये तिव्रता से योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है । गा्रम गा्रम में घर घर तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये पेय जल परियोजनाओं को नालू करके नल जल योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानेे का कार्य शुरू किया है । गा्रम खेडी पिटोल में आज मोद नदी पर एनकट आधारित समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण हो रहा है इस योजना का लाभ 12 गा्रमों के127 फलियों को मिलेगा । प्रदेश सरकार ने आदिवासी अंचल के विकास के लिये ढेरों योजनायें लागू की है जिसका लाभ आम जनों को मिले इसके लिये हम सभी को मिल कर काम करना होगा । उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने षुक्रवार को झाबुआ विकासखंड के गा्रम खेडा की मोद नदी पर एनीकट आधारित समूह जल प्रदाय योजना के लोकार्पण के अवसर पर कही । लोकार्पण कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिये पूरी तत्परता से जुटी है तथा जिले के सर्वांिगण विकास के लिये पूरी तर कृत संकल्पित है और आगामी दिनों में पानी की समस्या के निवारण के लिये धन की कमी नही आने देगी तथा अधिक से अधिक समस्याग्रस्त गा्रमों में पेयजल की समस्या समयबद्ध रूप से हल होगी । इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष मेजिया कटारा, जनपद प्रतिनिधि रामचंद्र कटारा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गा्रमीणजन उपस्थित थे । विधायक श्री बिलवाल एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने फीता काट कर संयत्र का लोकार्पण किया तथा लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट के परिसर मे वृक्षारोपण भी किय । इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री महेन्द्रसिंह पंवार, असिस्टेंट इन्जिनियर बी एस अचाले, उपयंत्री बीपी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना 739.60 लाख की लागत की होकर इसमे सम्मिलित बसाहटों के गा्रमों की संख्या 12 होकर 127 फलियों में सतत जल यंत्रालय के माध्यम से फिल्टर्ड पेयजल की आपूर्ति होगी ।
देश भक्ति गीतों एवं नृत्य की ओपन प्रतियोगिता फायनल राउण्ड 24 अगस्त को, रविवार को होगी अंतिम चरण की प्रतियोगिता
झाबूआ--- जिले की सामाजिक सांस्कृतिक एवं सहित्यिक संस्था साज़रंग झाबुआ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रतिवर्षानुसार जिले के तरूणों, नवयुवकों में देशभक्ति की भावनाओं के संचार करने एवं अपने राष्ट्र का महिमा मण्डन गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से करने एवं उभरती प्रतिभाओं को अवसर एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का अभिनव आयोजन आॅडिशन राउण्ड उपरान्त चयनित प्रतियोगियों का अंतिम दौर दिनांक 24 अगस्त 2014 को सामुदायिक भवन पुलिस लाईन्स झाबुआ में प्रातः 10 बजे से करने जा रही है । कार्यक्रम के प्रभारी आशीष पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त रविवार को इस अंतिम चरण हेतु नृत्य एवं गीत विधा के जुनियर सिनियर एकल व समूह प्रस्तुतियों के लिए 4 -4 अंतिम प्रतियोगीयों का चयन किया जा चुका है, इस प्रकार कुल 24 प्रतियोगी प्रतियोगीता के इस अंतिम चरण में अपनी प्रस्तुति देंगे इस हेतु संस्था द्वारा निर्णायकों का चयन कर उन्हें प्रतियोगीता के नियमों से अवगत करा दिया गया है ये निर्णयक प्रतियोगीयों को अपनी कसौटी पर कस कर प्रतियोगी की क्षमता का आंकलन करेंगे प्ष्चात प्रत्येक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगीयों को आकर्षक स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जावेगा । संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया इस हेतू प्रत्येक वर्ग में निर्णायकों द्वारा प्रथक-पृथक गीत चयन, लयबद्धता, वेशभूषा, स्टेज व हाॅल अनुशासन इत्यादि विषयों पर अंक प्रदान किये जावेंगे प्रत्येक वर्ग में प्रतियोगीयों से निर्णयक एक से अधिक प्रस्तुति देने हेतु आदेशित कर सकते है इस लिए उन्हें एक से अधिक प्रस्तुतियों के लिए तैयार रहना होगा मंच पर निर्णायकों द्वारा भजन व अन्य संगीत प्रस्तुतियाॅ भी प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया जा सकता है । द्वितीय चरण में सभी वर्ग में 3 संगतकार स्वीकार्य (ंससवू) होंगे । इस हेतु वाद्ययंत्र प्रतियोगी को स्वयं लाना होगें । नृत्य के लिए अपने गीत का ट्रेक पेन ड्राईव/सीडी में प्रतियोगियों को स्वयं लाना होंगे । समूह वर्ग में संगीत के प्रतियोगी अपनी संस्था के गणवेश में अनिवार्यतः आवें या एक समान वेशभूषा का प्रयोग किया जा सकता है नृत्य हेतु समूह अपने हिसाब से वेषभूशा चयनित कर सकता है । संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, विकास पाण्डे, राहुल बैरागी, दीपक दोहरे ताहा परवेज़ पठान एवं समस्त कालाकार व सदस्यों ने नगर वासीयों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्याॅं में कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतियोगीयों का उत्साह वर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनावे।
संवेग के साथ आत्मा को शुद्ध करें, आत्मा अमर है वह केवल स्थान परिवर्तित करती है : - आचार्य रवीन्द्रसूरि
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने पर्युषण पर्व एवं चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराने के पश्चात् कहा कि पर्युषण पर्व में हमें आत्मा का स्वाध्याय करना है । केवल पुस्तक पढ लेना स्वाध्याय नहीं होता है आत्मा में उठने वाले भावों का परिशीलन करें । पर्युषण पर्व में ही पौषध व्रत के आराधक अपनी आत्मा की डण्त्ण्प्ण् कर ले । क्योकि आज विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि इस मशीन से शरीर की बारीक से बारीक नसों की बिमारी पकड में आ जाती है । तो साधक आध्यात्म के क्षेत्र में ध्यान साधना के साथ पौषध व्रत में रात्रि में निंद्रा का त्याग कर अपनी आत्मा का अवलोकन कर उसमें चल रही विचारधारा और तरंगों पर अंकुश कर उन पर विजय प्राप्त कर आत्मा का कल्याण कर सकता है । श्रावक आश्रव, निर्जरा का विशेष ध्यान रखें । विचार और तरंगों से हमारे पूर्व जन्म के कर्म झलकते है तब मन इन्द्रीयों द्वारा कर्म करवा देता है । बूरे कर्मो से कलुसित हो रहे कर्मो को रोकना ही पर्युषण पर्व है । मनुष्य आत्मा अपने उचित कर्म करके पूर्व संचित बूरे कर्मो से मुक्त करवा लेती है । पौषध व्रत में संसार के चिन्तन का त्याग कर देना चाहिये तभी वह सार्थक होगा । हमें केवल पौषध व्रत की क्रियाओं पर ही ध्यान रखना है संसार की मूर्छा का त्याग करना है । पौषध व्रत में आराधक संसार के श्रावक धर्म का त्याग कर साधु जीवन जैसा जीवन साधना में रखता है । व्यक्ति वैराग्य के समय व्यवहारिक रुप से संसार के सारे रिश्ते- नाते त्याग कर संयम जीवन अंगीकार करता है और यदि उसके मन में या आत्मा में अपनी पत्नी, पुत्र या किसी परिजन के प्रति आसक्ति के भाव रह जाते है और सन्यास ग्रहण कर लेता है स्मृति मौजूद रह जाती है ऐसा साधु संसार छोडकर भी आसक्ति का विसर्जन नही कर पाता है तब सन्यास घटित नहीं होता है । वह कितनी भी तपस्या कर ले कितना भी त्याग कर ले परन्तु अन्र्तमन की चेतना में से आसक्ति को त्यागना जरुरी है । संसार के अन्दर पर्युषण पर्व एक ऐसा पर्व है जिससे आत्मा आनन्द से हर्ष विभोर हो जाती है । यह पर्व आत्मा को नये वस्त्र धारण करवाने वाला पर्व है । ये आठ दिन पूण्य प्रकृति को बांधने के दिन है शरीर शुद्धि आवश्यक है । आत्मा पर लगी कर्मो की कलुषित रज को दूर करने का पर्व है । भाव दशा में रहकर भावों एवं संवेग के साथ आत्मा को शुद्ध करने का पर्व पर्युषण पर्व है । बिना संवेग और उत्साह के आत्मा जागृत नहीं होती है । चैथे आरे में सिर्फ इरियावही सूत्र से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त कर लेता था । सहज व्यवहार के प्रति इरियावही की जा सकती है और हम कर्मो से मुक्त हो सकते है । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधकों से कहा कि पर्युषण पर्व के दिनों में तप, दान और धर्म क्रिया का विशेष महत्व है । यह पर्व आराधकों के लिये दीपवली से भी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है । अष्ठान्हिका प्रवचन देते हुऐ मुनिप्रवर ने आराधकों से कहा कि पर्व दिनों में कषायों का त्याग करें । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि श्रावक की संसारिक क्षैत्र एवं धर्म क्षैत्र की जिम्मेदारी में काफी अन्तर है । धर्म के क्षैत्र में आश्रव, हिंसा, झूठ, चैरी, परस्त्रीगमन, अब्रह्म के सेवन, परिग्रह का त्याग करना है एवं जीवों की जयणा करना है । दानों में अभयधान सर्वश्रेष्ठ है । इन आठ दिनों में वस्त्र नहीं धोना, गड्डे नहीं खोदना बहुत हिंसा के सभी कार्य निषेध है । वैभव के प्रति राग छोड़े, दान धर्म करें और धर्म की बैंक में अपना फिक्स डिपाजिट करें । क्रोध, मान, माया, लोभ, अहंकार का त्याग करें । आज प्रवचन से पूर्व विशाल शौभायात्रा के साथ अष्ठान्हिका प्रवचन ग्रंथ को श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में लाया गया । ग्रंथ बोहराने के लाभार्थी बागरा निवासी श्री कैलाशचंद जी चंदनमल जी परिवार द्वारा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. को अष्टप्रकारी पूजा के साथ ज्ञान पूजा कर ग्रंथ वोहराया गया । आज के प्रवचन में श्रीमती मफीबाई दरगाजी जीवाजी पांचसौवोरा परिवार सांचोर द्वारा संघ पूजा की गई एवं नारियल के गोले की प्रभावना श्री रवीन्द्रकुमार जी बाबुलाल जी बागरावालों द्वारा की गई । प्रवचन के दौरान भीनमाल निवासी श्रीमती पुष्पाबेन रमेशजी वाणीगोता मुम्बई द्वारा आचार्यश्री के समक्ष अक्षत गहुंली कर मोक्ष दण्ड तप का संकल्प धारण किया । आचार्यश्री द्वारा रखे जा रहे धर्म दण्ड को मुष्ठियों से नापा गया और उसके नाप के आधार पर आराधिका को 21 उपवास की तपस्या का संकल्प प्रदान किया गया । आचार्यश्री के दण्ड का पूजन भी किया गया । चातुर्मास में समस्त तपस्वीयों के पारणे के लाभार्थी श्री कैलाशचंद जी चंदनमल जी बागरा वालों ने सभी चल रही बड़ी तपस्या के तपस्वीयों का बहुमान किया । आज पयुर्षण पर्व के प्रथम दिन से सिद्धितप के आठवें क्रम की तपस्या प्रारम्भ होकर सवंत्सरी प्रतिक्रमण के बाद पूर्णाहूति होगी । सिद्धीतप आराधकों द्वारा 45 दिन की कठिन तपस्या में 36 उपवास पूर्ण किये जायेगें । आचार्य श्री ने पयुर्षण पर्व के दौरान समस्त आराधकों को सामुहिक अठ्ठाई तपस्या करने की प्रेरणा दी । महिला चैविसी में मासक्षमण एवं सिद्धितप की तपस्या के निमित महिला सांझी का आयोजन श्री गुरुराज विद्या साख सहकारिता बैंक राजगढ़ के सहयोग से किया गया जिसमें समस्त महामृत्युजय मासक्षमण तपस्वी एवं सिद्धितप के तपस्वीयों का बैंक के संचालकों एवं प्रबन्धकों द्वारा बहुमान किया गया एवं प्रश्न मंच व लक्की ड्रा का पारितोषित वितरण किया गया । महिला सांझी में आराधक व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । चातुर्मास के नियमित आराधकों के अतिरिक्त पर्युषण पर्व आराधना हेतु 300 से अधिक आराधक आराधना में शामिल हुऐ । पर्युषण पर्व के दूसरे दिन जय तलेटी की यात्रा के संघपति बन कर हाथी पर बैठने का लाभ श्री श्रेणिककुमार जी बापुलाल जी नागदा परिवार खाचरोद, बग्गी का लाभ श्री मांगीलालजी मुन्नीलालजी रामाणी परिवार, गहुंली का लाभ श्री मदनलालजी बाबुलालजी मेहता परिवार भीनमाल को प्राप्त हुआ ।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 25 अगस्त को
झाबुआ ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत बोरडी जनपद पंचायत थांदला में 25 अगस्त 2014 सोमवार को आयोजित किया जावेगा। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर आवेदन का निराकरण करेगे एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देगे।
प्रेक्षक श्री बोरीवाल ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली
झाबुआ --- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की फोटोयुक्त मतदान सूची के कार्यक्रम अनुसार कार्य करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रेक्षक श्री एम एल बोरीवाल ने निर्देशित किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रधुवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री एम एल बोरीवाल ने विगत 21 अगस्त को पेटलावद एवं थांदला तथा आज 22 अगस्त को झाबुआ, रामा एवं राणापुर में फोटोयुक्त मतदाता सूची का निरीक्षण किया।
दो चोरी की वारदात मे लाखो के माल पर हाथ साफ
झाबूआ---फरियादी निलेश पिता राजमल जैन, उम्र 32 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात 03 आरोपियों के द्वारा उसके घर में घुसकर आलमारी का ताला तोडकर सोना चांदी सोने का हार मंगल सूत्र, अंगूठी, चैन, टाप्स तथा चांदी के पायजेब व नगदी 40,000/-रूपये, कुल मश्रुका 1,75,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 164/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सुभाषचन्द्र पिता भेरूलाल जैन, उम्र 52 वर्ष निवासी कुंदनपुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर के कवेलु हटाकर अन्दर घुस कर पेटी व अलमारी मे से चांदी के पुराने सिक्के, चांदी की अंगुठी, खेरची सोने चांदी की चैन, सोने की रकम तथा नगदी रूपये कुल मश्रुका 1,75,000/-रूपये का चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 298/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवा पिने से मौत
झाबूआ---हकरिया पिता दितीया डामोर, उम्र 40 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि रतनीबाई पति सेवसिंह मेडा, उम्र 35 वर्ष निवासी सूरीनाला को जहर पीने से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय झाबुआ भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 32/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल दूर्घटना मे मौत
झाबूआ---तोल्या पिता हरचन्द भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी रूण्डीपाडा ने बताया कि उसकी पत्नी कमलाबाई पति तोल्या भूरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी रूण्डीपाडा को अज्ञात मो0सा0 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मारकर गंभीर चोंट पहुचायी थी। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 43/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सिर मे गम्भीर चैट लगने से मौत
झाबूआ---फरियादी दिता पिता पुना भाबोर, उम्र 50 वर्ष निवासी बेडावा ने बताया उसका लडका कमलेश उम्र 15 वर्ष गुरूकृपा बस से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोंट होने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में गुरूकृपा बस के चालक के विरूद्ध थाना थांदला में अपराध क्रमांक 398/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बस की टक्कर से यूवक की मौत
झाबूआ--फरियादी सतीश पिता सरदारसिंह बडदवाल निवासी पिटोल ने बताया कि बस क्रमांक एमपी-14 क्यू-0379 के चालक ने बस को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके भतीजे दीवान को टककर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 609/14 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
काम करने गया खेत मे मृत मिला
झाबूआ--- करण सिंह पिता दीपा सिगाड, उम्र 40 वर्ष निवासी मकोडिया ने बताया कि उसके भाई नाहरसिंह पिता दीपा सिगाड, उम्र 40 वर्ष निवासी मकोडिया खेत में डोरा चलाने गया था। घर वापस नहीं आया। तलाश करने पर अज्ञात कारण से खेत मेें मृत अवस्था में पडा मिला। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 44/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बूरीनियत से हाथ पकडा
झाबूआ---फरियादिया रिया पति विकास, उम्र 27 वर्ष, निवासी गोपालपुरा अपने पति से झगड़ा होकर आयी थी, घर जाते समय आरोपी शिवाजी पिता हक्काजी डामोर निवासी गोपालपुरा ने बुरी नियत से हाथ पकड़ा। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 206/14, धारा 456,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया श्रीमती संगीता पति रमेश गरवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी भेरूपाड़ा ने बताया कि वह अपने घर में थी, आरोपी सुरपाल पिता राणजी गरवाल, निवासी भेरूपाडा आया व पीछे से बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर बैटरी सिर पर मार दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 348/14, धारा 452,323,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
झाबूआ-- आरोपी रमेश पिता मांगीलाल, उम्र 30 वर्ष निवासी पेटलावद को पेटलावद पुलिस ने सट्टे खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सट्टा पर्ची एवं 125/- रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 346/14, धारा 4 क धु्रत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशु कु्ररता के तिन अपराध मे पांच आरोपी गिरफ्तार, गेावंश को गौशाला भेजा
झाबूआ---फरियादी अमृतलाल पिता जवरा भाभोर, उम्र 19 वर्ष, गवालरूण्डी ने बताया कि बुलेरो पिकअप वाहन के चालक शंकर पिता सूल्तान डामोर एवं अन्य 02, निवासी झिरणी अपने वाहन में गाय व बछडे अवैध रूप से ठुस-ठुस कर कु्ररता पूर्वक भर कर गुजरात तरफ ले जा रहा था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 344/14, धारा 4,6,9 गोवंश अधिनियम तथा 11 पशु क्रुरता अधिनियम 2011 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी उमेश पिता रतनलाल राठौर, उम्र 27 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि ट्रक क्रमांक एम0पी0-09-जीसी-9065 के चालक वाहन में भैस ठुस-ठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर ले जा रहा था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 345/14, धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम 2011 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रभू पिता कालु भील, उम्र 32 वर्ष निवासी मदरानी एवं अन्य 02, टेम्पो में ठुस-ठुस कर क्षमता से अधिक बैलों का परिवहन करते ले जा रहे थे। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 200/14, धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम 2011 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।