संभागायुक्त द्वारा योजनाओं एवं निर्माण कार्यो का जायजा
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने शुक्रवार को विदिशा जिले में क्रियान्वित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के साथ-साथ निर्माण कार्यो की समीक्षा विभागों को ग्रुप में विभक्त कर की। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की लक्ष्यों की पूर्ति अवधि अधिकारी स्वंय तय कर बताएं। उनके द्वारा बतलाई गई डेड लाइन तक लक्ष्यों की पूर्ति नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रुप एक में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, आदिम जाति कल्याण विभाग और नगरपालिका के कार्यो की समीक्षा की जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही, कुपोषित बच्चों, एनआरसी, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना इत्यादि की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने आंगनबाडी केन्द्रों में कसावट लाने के लिए जिलाधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के लक्ष्य तय करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि एनआरसी केन्द्रों पर अतिकुपोषित बच्चों में सेम श्रेणी के बच्चों को सर्वोच्च प्राथमिकता से भर्ती कराया जाए। संभागायुक्त श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी बैठक में पूरी तैयारियों के साथ आए। ज्ञातव्य हो कि संभागायुक्त द्वारा चाही गई जानकारियांे को बतलाने में सीएमओएच द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर उन्हें चेतावनी दी गई। इस दौरान संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय के कार्यो के संबंध मंें भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में सूचना पटल लगवाया जाए जिसमें भर्ती मरीजो की संख्या सहित अन्य जानकारियां अंकित की जाए। उन्होंने आऊटसोर्से स्टाफ का जाॅब चार्ट तैयार कराने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि निकाय क्षेत्र में जो हाकर जोन बनाए गए है उन ही में ठेले वालो को दुकाने संचालित करने के प्रयास किए जाए। हाकर जोन से बाहर खडे़ होने वालो के खिलाफ अर्थदण्ड कार्यवाही की जाए। पोस्ट मैेट्रिक छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से भोजन के लिए ली जाने वाली सहायोग राशि के संबंध में शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए गए जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि आर्थिक रूप सेे कमजोर उक्त वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो सकती है। छात्रावासों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एक रूपए के मान से खाद्यान्न प्रदाय कराने के प्रबंध के संबंध में भी शासन को मार्गदर्शी पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त श्री सिंह ने जिले के जलाश्यों में जल भराव की भी जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्राप्त की। वही पीडब्ल्यूडी, पीआईयू और आरईएस के निर्माण कार्यो के संबंध में भी पूछताछ की। पीएमजीएसवाय के अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे ग्राम जिनकी आबादी आठ सौ सात सौ के मध्य मंे है उन ग्रामों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 95 प्रतिशत बोवनी हुई है यूरिया खाद की कमी ना हो इसके लिए पूर्व में ही प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही से अवगत कराया। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले के ऐसे युवा बेरोजगार जिनके द्वारा होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है उन्हें ढावा संचालन हेतु उद्योग विभाग के माध्यम से प्रकरण तैयार कर बैकों के माध्यम से वित्त पोषण कराया जाए। उन्होंने डेयरी व्यवसाय को वृहद रूप में क्रियान्वित कराए जाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं है इसके लिए अधिक से अधिक बड़ी यूनिट तैयार की जाए। बैठक में पशुपालन, उद्यान, रेशम विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
औचक निरीक्षण
संभागायुक्त श्री सिंह ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय और पशु चिकित्सा सेवा विभाग के उप संचालक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोनो कार्यालय के स्टाफ की उपस्थिति पंजी का भी उन्होंने जायजा लिया। पशु चिकित्सालय में पहुंचकर उन्होंने सोनोग्राफी एवं आपरेशन कक्ष को देखा और उप संचालक से चिकित्सालीन जानकारी प्राप्त की।
निर्माणाधीन कम्पोजिट बिल्डिंग
ईदगाह चैराहे पर निर्माणाधीन कम्पोजिट भवन के निर्माण कार्यो का भी संभागायुक्त श्री एसबी सिंह और कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रगति के संबंध मंे जानकारी प्राप्त की और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे ने बताया कि दिसम्बर तक कम्पोजिट भवन पूर्ण कर लिया जाएगा।
मतदाता एवं सहायता शिविर आज
जिले के मतदाताओं के लिए सहायता शिविर 23 अगस्त को शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा मंें प्रातः 10 बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि मतदाता एवं सहायता शिविर में नए एवं डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही के अलावा कार्डो में सुधार संशोधन संबंधी कार्य और कलर लेमीनेटड मतदाता परिचय पत्र हेतु मतदाता अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह मतदाताओं से किया गया है।
ग्राम पंचायतों के सचिवो की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी
जिला पंचायत की समिति के अनुमोदन उपरांत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने जिले में 394 ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए है। स्थानांतरण प्रशासकीय एवं स्वेच्छा के आधार पर किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि स्थानांतरित हुए ग्राम सचिव तीन दिवस के भीतर भारमुक्त होकर नवीन पदस्थापना वाली ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति लिखित मंे देंगे और एक प्रति संबंधित जनपद पंचायत को सरपंच के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। जनपदों के सीईओ से कहा गया कि भारमुक्त करने के पूर्व संबंधित के विरूद्व किसी भी प्रकार की कोई वसूली शेष नही है यह सुनिश्चित करते हुए संबंधित सचिव की व्यक्तिगत नस्ती नवीन पदस्थापना की जनपद पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
शांति समिति की बैठक सोमवार को
आगामी पर्वो के परिप्रेक्ष्य में शांति समिति की बैठक 25 अगस्त सोमवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में अपरान्ह चार बजे से प्रारंभ होगी।